संगड़ाह Hospital को 3 नए Doctors की Joining का इंतजार

Model Hospital में X-ray, Ultrasound व Genretor जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ Staff का भी भारी अभाव 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हाल ही में 6 Nurses की नियुक्ति व 30 लाख की Lab मिलने हुआ आंशिक सुधार 

नौहराधार के लिए भी हुई 2 ट्रेनी डॉक्टर की नियुक्ति 

संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद आदर्श अस्पताल में खाली पड़े चिकित्सकों के 9 पदों में से 3 पर विभाग द्वारा नए Doctors की नियुक्ति की गई और क्षेत्रवासियों को जल्द तीनों की Joining से यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की उम्मीद है। क्षेत्रवासियों ने प्रदेश सरकार व विभाग से इन Trainee Medical Officers की दूसरी जगह Adjustment नहीं करने की अपील की, क्योंकि वर्तमान में केवल एक नियमित व एक प्रतिनियुक्ति के Doctor के सहारे स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की करीब 1 लाख की आबादी को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं देने वाला यह आदर्श स्वास्थ्य संस्थान चल रहा है। गौरतलब है कि, हिमाचल के पहले Chief Minister डॉ परमार का विधानसभा क्षेत्र रहे रेणुका जी की सीएचसी संगड़ाह को वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा आदर्श अस्पताल घोषित किए गए जाने के बावजूद यहां एक्सरे, अल्ट्रासाउंड व जनरेटर जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। 

वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा संगड़ाह में विद्युत विभाग के ExEn व SDO office बंद किए जाने तथा इन दिनों दोनों 33केवी लाइन खराब होने के बाद क्षेत्र में आए दिन घंटों बिजली गुल रहती है और Generator न होने की चलते कई बार पूरी पूरी रात मरीजों को अंधेरे में काटनी पड़ती है। पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में तैयार हुए इस अस्पताल के करीब साढ़े 10 करोड़ के भव्य भवन में हालांकि लिफ्ट भी मौजूद है, मगर विभाग द्वारा इसे हमेशा बंद रखा जाता है। हाल ही में इस अस्पताल में जहां National Health Mission के माध्यम से 6 Nurses की नियुक्ति होने व 30 लाख की Laboratory भी चालू होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में आंशिक सुधार हुआ है। इसके अलावा स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की सीएचसी नौहराधार के लिए भी 2 प्रशिक्षु चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है।

 

Comments