डीएसपी संगड़ाह के नैत्रित्व में चार सेक्टर अधिकारी लगातार लेंगे सुरक्षा का जायजा
30 के करीब सीसीटीवी कैमरे भी रखेंगे पैनी नजर
अंतर्राष्ट्रीय मेला रेणुकाजी के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा करीब 350 जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। शनिवार को करीब 200 पुलिसकर्मियों तथा डेढ़ सौ होमगार्ड के जवानों को उनकी ड्यूटी संबंधी जानकारी दी गई। सुरक्षा की दृष्टि से मेला मैदान को चार सेक्टर में बांटा गया है तथा एनजीओ स्तर के अधिकारियों को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस दौरान शरारती तत्वों अथवा आतंकी प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने के लिए 30 के करीब सीसीटीवी टीवी केमरे भी लगाए गए हैं। आज रविवार को मुख्यमंत्री द्वारा मेले का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा, जबकि 23 नवंबर को महामहिम राज्यपाल को समापन समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएसपी संगड़ाह को बतौर प्रभारी तैनात किया गया है, जबकि एनजीओ स्तर के चार अधिकारी सेक्टर इंचार्ज के रूप में तैनात किए गए हैं। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक सिरमौर द्वारा स्वंय मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा चुका है। मेले के शुभारंभ अथवा सीएम के आगमन से पहले ही शनिवार को करीब 350 जवानों को तैनात किया जा चुका है। मेला मैदान में 30 के करीब सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए तथा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा चुकी है।
Comments
Post a Comment