देर रात तक तीन घंटे चला संयुक्त अभियान
चौपाल व संगड़ाह पुलिस की बदौलत सुरक्षित घर पहुंचे
डीएसपी संगड़ाह तथा चौपाल तक इसकी सूचना पंहुचते ही नौहराधार चौंकी व चौपाल थाने से पुलिस कर्मियों की टीमें जंगल की ओर रवाना हुई। इस दौरान पुलिस की तीसरी टीम संगड़ाह थाने में तैयार रखी गई। रेस्क्यू किए गए श्रद्धालुओं में पंजाब के लुधियाना के रहने वाले नीरज कुमार, अमित दूबे, दीपक व अमित कुमार, नवांशहर के विशाल गुप्ता तथा यमुनानगर हरियाणा के विक्रम शर्मा शामिल है। गत रात्रि करीब ग्यारह बजे पुलिस द्वारा जंगल में इन्हे ढूंढ निकाला गया। रविवार को पुलिस प्रशासन द्वारा चौपाल से इन्हें सुरक्षित घर रवाना किया गया।
गौरतलब है कि, इससे पूर्व गत 2 जुलाई को चूड़धार के जंगल में गुम हुई 6 वर्षीय श्रुति को पुलिस तथा प्रशासन द्वारा जीवित रेस्क्यू न किए जा सकने के मुद्दे पर काफी सियासत गरमाई थी तथा साढ़े तीन माह बाद भेड़ पालकों को गत माह उसका शव मिला। गत 4, नवम्बर को हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस रेणुकाजी मंडल की बैठक में श्रुति केस को लेकर प्रदेश सरकार की कटु आलोचना कर चुके हैं। डीएसपी संगड़ाह ने बताया कि, हालांकि नौहराधार चौंकी से भी रेस्क्यू के लिए पुलिस टीम भेजी गई थी, मगर यात्री चौपाल पुलिस के अधिकार क्षेत्र में मिले हैं। डीएसपी चौपाल ने बताया कि, करीब तीन घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी 6 लोगों को सुरक्षित ढूंढ निकाला गया। उन्होंने कहा कि, रविवार को इन्हें इनके घर रवाना किया जा चुका है।
GOOD JOB**
ReplyDelete