मुख्यमंत्री कार्यालय से उपायुक्त सिरमौर तथा बीडीओ संगड़ाह को भेजा गया पत्र
संगड़ाह के पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होगा किंकरी देवी पार्क
3D मैप के मुताबिक 50 लाख में तैयार होगा भव्य पार्क
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृह नगर संगड़ाह में बनने वाले पार्क के लिए 10 लाख का अतिरिक्त बजट जारी करने संबंधी पत्र मंगलवार को CM Office से उपायुक्त सिरमौर तथा BDO संगड़ाह के कार्यालय में पंहुच चुका है। गत 18 व 19 नवंबर को क्षेत्र के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उक्त अतिरिक्त बजट जारी करने की घोषणा की गई थी। पार्क के लिए शुरुआती बजट उपलब्ध करवा चुके सांसद वीरेंद्र कश्यप के अनुसार अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दलित प्रर्यावरण प्रेमी के नाम से बनाए जाने वाले इस पार्क में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
2 बीघा सरकारी जमीन व 10 लाख का प्रारंभिक बजट मिलने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री कार्यालय से उक्त के पार्क लिए 10 लाख का अतिरिक्त बजट जारी करने संबंधी पत्र भेजा जा चुका है तथा उपायुक्त सिरमौर द्वारा इस बारे आगामी कार्यवाही की जाएगी। बीडीओ संगड़ाह रमेश शर्मा ने मंगलवार को सीएम Office से दस लाख के अतिरिक्त बजट संबंधी पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि, नियमानुसार उपायुक्त सिरमौर द्वारा उक्त बजट जारी किया जाएगा। आर्किटेक्ट से पार्क का नक्शा तैयार करवाया जा चुका तथा अतिरिक्त बजट आते ही कुल 20 लाख की राशि से इसका शुरुआती निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।
Special architect से तैयार करवाए गए Map के मुताबिक भव्य पार्क के लिए 50 लाख के करीब बजट की जरूरत है, जिसमें से 20 लाख लगभग उपलब्ध हो चुका है। गत माह को सांसद वीरेंद्र कश्यप अपने संगड़ाह प्रवास के दौरान उक्त पार्क के लिए राजस्व विभाग द्वारा दी गई दो बीघा सरकारी जमीन का भी निरीक्षण कर चुके हैं। सांसद के अनुसार किंकरी पार्क के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बीस लाख का बजट उपलब्ध करवाया जा चुका है तथा जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार से भी वांछित बजट उपलब्ध करवाया जाएगा। MP प्रो वीरेंद्र कश्यप द्वारा गत 26 अप्रैल को तीन लाख की सांसद निधि से बने पुराने किंकरी पार्क के निरिक्षण के दौरान जिला प्रशासन को नए पार्क के लिए जल्द उपयुक्त स्थान पर दो बीघा सरकारी जमीन मुहईया करवाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद उपायुक्त सिरमौर ललित जैन द्वारा गत मई माह में संगड़ाह में स्थानीय अधिकारियों को इस बारे आगामी कार्यवाही जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए थे। पार्क के लिए दस लाख का शुरूआती बजट भी उपायुक्त के माध्यम से ही प्राप्त हुआ था। नएं पार्क में विभिन्न सोलर उपकरणों के साथ साथ ओपन जिम व बच्चों के लिए झूलों की भी व्यवस्था होगी। 30, दिसंबर, 2007 को पंचतत्व में विलीन हुई प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में संगड़ाह में पार्क बनाए जाने का मुद्दा तब से आज तक लगातार विभिन्न स्थानीय संगठनों तथा "दिव्य हिमाचल" मीडिया समूह द्वारा उठाया जा रहा है।
किंकरी देवी पार्क समिति अध्यक्ष विजय आजाद, हिमाचल प्रदेश हरिजन लीग के अध्यक्ष किशोरी लाल कौंडल, संगड़ाह विकास मंच के संयोजक रविदत्त शर्मा तथा किंकरी देवी के पौत्र विजेंद्र कुमार आदि ने पार्क निर्माण के लिए बजट व जमीन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार का धन्यवाद किया। उक्त संगठनों ने अब तक पार्क का निर्माण कार्य शुरू न होने के लिए नाराजगी भी जताई।
Comments
Post a Comment