आधा दर्जन बसों के अलावा सौ के करीब अन्य वाहन भी जगह-जगह फंसे
चालू सड़कों पर भी परिवहन निगम की बसें न जाने से यात्री परेशान
इस मौसम के पहले भारी हिमपात से बंद हुई नागरिक उपमंडल संगड़ाह की दो सड़कों पर यातायात बहाल करने में विभाग को जहां करीब 11 घंटे का समय लग गया, वहीं दो अन्य मार्ग पर सांय खबर लिखे जाने तक भी यातायात बहाल नहीं हो सका। संगड़ाह से गत्ताधार, रतवा, गेहल व हरिपुरधार आदि स्थानों के लिए जाने वाली सड़कों पर इस दौरान जहां परिवहन निगम की गेहल-पांवटा, बड़ोल-नाहन व रतवा-नाहन नामक बसे फंसी रही वहीं, तीन निजी बसों के यात्री भी करीब 11 घंटे तक परेशान रहे। आधा दर्जन बसों के अलावा सौ के करीब वाहन उक्त सड़कों पर जगह जगह फंसे रहे। निगम की देवना-थनगा बस भी बुधवार को न तो सुबह तय रूट पर गई और न ही शाम को संगड़ाह से आगे गई। उक्त बस के संगड़ाह से ही नाहन लौटने के चलते यात्रियों को करीब 48 किलोमीटर की दूरी टैक्सी अथवा अन्य वाहनों से तय करनी पड़ी।
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के अनुसार जहां उक्त सड़क बर्फ से बंद हुई ही नहीं थी, वहीं परिवहन निगम के अड्डा प्रभारी के अनुसार संगड़ाह की सड़कों पर बुधवार प्रात चार बसें फंसने के चलते देवना-थनगा तथा लोकल आदि बसों को वापिस नाहन भेजा गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीनों की मदद से हालांकि सांय तीन बजे संगड़ाह-रतवा मार्ग से फंसी बस को निकाला जा चुका था, मगर गेहल व से बड़ोल रूट पर फंसी बसों को ख़बर लिखे जाने तक नही निकाला जा सका। लोक निर्माण विभाग के अनुसार बर्फ से प्रभावित सभी सड़कों पर यातायात बहाल करने का कार्य अंतिम चरण में है। उधर परिवहन निगम द्वारा उन मार्गों पर भी बसें नहीं भेजी गई, जिन्हें लोकनिर्माण विभाग द्वारा ठीक बताया गया। क्षेत्र में बर्फ से बंद हुई दो सड़कों पर यातायात बहाल करने में करीब 11 घंटे का समय लगा तथा दो अन्य सड़कों पर शाम तक भी यातायात बहाल नहीं हो सका। इस देरी का कारण मात्र जेसीबी मशीनें लगाई जाना तथा विभाग के पास एक भी स्नो कटर न होना बताया गया।
Comments
Post a Comment