12 सदस्यीय NDRF टीम ने किया उपमंडल संगड़ाह का दौरा

भूस्खलन, दुर्घटनाओं व भूकंप आदि आपदाओं के लिए संवेदनशील स्थानों की बनाई रिपोर्ट 

आपदा प्रबंधन मोचन बल ने क्षेत्र में पहली बार किया विस्तृत सर्वे

 आपदा प्रबंधन मोचन बल की 12 सदस्यीय टीम द्वारा सोमवार को उपमंडल संगड़ाह के आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील विभिन्न स्थानों का दौरा किया गया। NDRF के Inspector छेरिंग गोंबो के नेतृत्व में क्रमशः छः छः सदस्यों की दोनों टुकड़ियों द्वारा भूस्खलन, दुर्घटनाओं, आगजनी बाढ़ व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से लिए संवेदनशील समझे जाने वाले विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट उपायुक्त सिरमौर को सौंपी जाएगी। टीम के सदस्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले भी आपदा प्रबंधन मोचन बल द्वारा क्षेत्र का दौरा किया जा चुका है।


 नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले तहसील मुख्यालय नौहराधार व उपतहसील मुख्यालय हरिपुरधार भी उक्त टीम गई। गौरतलब है, कि उपमंडल संगड़ाह में गत 6 वर्षों में वाहन हादसों में जहां करीब 106 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं पहाड़ी इलाका होने के चलते ग्रामीणों के ढांक से गिरने के मामले भी बार-बार सामने आते हैं। क्षेत्र में कहीं भी फायर स्टेशन अथवा सरकारी स्तर पर आग बुझाने की व्यवस्था न होने के चलते आगजनी के मामले भी भगवान भरोसे है। उपमंडल के चूड़धार के जंगल से गत 2, जुलाई को गायब छः वर्षीय श्रुति को जिंदा न ढूंढे जाने के मामले में जहां काफी सियासत हुई, वहीं क्षेत्र में आपदा प्रबंधन के उपाय बहुत कम है। बरसात व हिमपात के दौरान जहां भूस्खलन से हर साल भारी नुकसान होता है, वहीं भूकंप की दृष्टि से भी इस क्षेत्र को संवेदनशील समझा जाता है। 


 टीम के सदस्यों द्वारा इस दौरान मिनी सचिवालय भवन संगड़ाह में उपलब्ध प्रशासनिक अधिकारियों से भी आपदा प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई। क्षेत्र में Disaster management के प्रति सरकार अथवा प्रशासन की सजगता तथा उक्त सर्वेक्षण की क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने सराहना की।

Comments