प्रधानमंत्री जी.... 3 माह से लोन के लिए बैंक के चक्कर काट रही है दलित महिलाएं

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 35 फीसदी अनुदान पर स्विकृत हुए थे ऋण

जनमंच में हिमाचल के खाद्य आपूर्ति मंत्री व डीसी सिरमौर के निर्देशों के बावजूद नहीं मिला लोन
(File Photo)

भारत के प्रधानमंत्री व जिला सिरमौर के प्रशासनिक अधिकारी एक और जहां बार बार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बिना गारंटी मिनटों में बेरोजगारों को ऋण जारी करने के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, वहीं कुछ बैंकों द्वारा सरकार व प्रशासन के आदेशों के बावजूद बेरोजगारों को ऋण जारी करने में लगातार टालमटोल किया जा रहा है। संगड़ाह से संबंध रखने वाली दलित महिला पूनम व सरिता देवी द्वारा स्थानीय यूको बैंक से ऋण न मिलने की शिकायत उच्च अधिकारियों तथा मंत्री तक से किए जाने के बावजूद उन्हें लोन जारी नहीं किया जा रहा है।


 दलित महिला पूनम तथा उनके पति विक्रम सिंह ने बताया कि, गत 14 सितंबर से वह कईं बार पीएमइजीपी के तहत जिला स्तरीय कमेटी द्वारा स्वीकृत 2 लाख के ऋण के लिए युको बैंक संगड़ाह के कईं चक्कर काट चुके हैं, मगर शाखा प्रबंधक उन्हें लोन देने से इंकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, डीजे का काम शुरू करने के लिए भारत सरकार से 35 फीसदी अनुदान वाला ऋण न मिलने के चलते अब वह प्राईवेट फाइनेंसर से लोन लेने की कोशिश कर रहे हैं। पूनम की तरह ही संगड़ाह में ब्यूटीशन का काम करने वाली अनुसूचित जाति की महिला सरिता देवी का 3 लाख का ऋण भी डीएलटीएफसी सिरमौर अथवा सरकार द्वारा स्वीकृत कर यूको बैंक को भेजा गया है। सरीता ने यहां जारी बयान में कहा कि, करीब दो माह से वह युको बैंक के कईं चक्कर काट चुकी है तथा शाखा प्रबंधक लगातार टालमटोल कर रहे कर रहे हैं। 

उक्त दोनों महिलाओं द्वारा उपमंडल संगड़ाह के गांव अंधेरी में गत 2, दिसंबर को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर की अध्यक्षता में हुए जनमंच में भी इस बारे लिखित शिकायतें की जा चुकी हैं। हिमाचल के कैबिनेट मंत्री तथा उपायुक्त सिरमौर ललित जैन द्वारा संबंधित बैंक के प्रबंधक को मंच बुलाकर दस दिन की निर्धारित अवधि में लोन जारी करने के निर्देश दिए गए थे, मगर इसके बावजूद उन्हें ऋण नहीं मिला। महिलाओं द्वारा बैंक के उच्च अधिकारियों से भी इस बारे शिकायत की गई है। युको बैंक संगड़ाह के शाखा प्रबंधक के अनुसार औपचारिकताएं पूरी न होने के चलते उक्त महिलाओं के लोन रूके है। बैंक के एलडीएम सिरमौर जेपी शर्मा ने कहा कि, संगड़ाह शाखा के प्रबंधक को जल्द उक्त महिलाओं के ऋण जारी करने संबंधी शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। बहरहाल सरकार व अधिकारियों के बड़े-बड़े दावों व बयानो के बावजूद कईं बैंक बेरोजगारों अथवा असली लाभार्थियों को 2 मिनट की वजाय महीनों में भी ऋण जारी नहीं कर रहे हैं।

Comments

  1. यह बड़े दुर्भाग्य की बात हैं कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम तबके को नहीं मिल पा रहा हैं।इस आवाज को और बुलंद करने की आवश्यकता हैं।

    ReplyDelete

Post a Comment