संगड़ाह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3,646 परिवार बना सकेंगे "छोटा सा घर"

विभाग ने इस साल पूरा किया सौ फीसदी लक्ष्य 

2022 तक विकास खंड के सभी बेघर परिवारों को मिलेगा अपना घर !
 मैं इस दुनिया को अक्सर देख कर हैरान होता हूं....
न मुझसे बन सका छोटा सा घर दिन रात रोता हूं.... अब तक अपना घर न बना सकने वाले देश के सैंकड़ों परिवारों का कुछ इस तरह का दर्द आने वाले समय में नहीं छलकेगा। केन्द्र की मोदी सरकार के दावे के मुताबिक यदि 2022 तक हर बेघर परिवार को मकान मिल जाए, तो यह सही मायनों में अच्छे दिन होंगे।
(File Photo)
 विकास खंड संगड़ाह में अब तक अपने लिए छोटा सा घर नहीं बना सके सभी 3,646 परिवारों के मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाएं जाने संबंधी औपचारिकताएं विभाग द्वारा पूरी की जा चुकी है। करीब 80 हजार की आबादी वाले इस ब्लाक की 41 पंचायतों के दूसरे के मकानों में रहने वाले सभी परिवारों के मकान केंद्र सरकार की उक्त योजना के तहत बनाएं जाने के लिए पंचायत द्वारा सर्वे तथा प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद जियो टैगिंग का कार्य भी पूरा हो चुका है। उक्त मकान बनाए जाने संबंधी दस्तावेज सरकार अथवा विभाग को भेजी जा चुकी है। आगामी पांच साल में अथवा वर्ष 2022 तक 3646 घर बन कर तैयार हो जाएंगे। विकास खंड संगड़ाह में वित्त वर्ष 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 34 मकान स्वीकृत हुए थे, जो कि हाल ही में तैयार भी हो चुके हैं। उक्त योजना के तहत भवन निर्माण में जिला सिरमौर में 100 फीसदी लक्ष्य पूरा कर चुके इस ब्लाक में लाभार्थियों की कुल 44,20,000 की पैमेंट भी विभाग द्वारा जारी की जा चुकी है। 



प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य प्राप्त करने में इस साल जहां जिला सिरमौर प्रदेश में प्रथम रहा वहीं, जिला में विकास खंड संगड़ाह नंबर वन रहा। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह रमेश शर्मा ने बताया कि, इस साल ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 34 मकान सैंक्शन हुए थे तथा अब तक सौ फीसदी लक्ष्य प्राप्त हो चुका हैं। आगामी 5 वर्षों के लिए पंचायतों अथवा विभाग द्वारा अपने मकान से वंचित सभी 3646 परिवारों के मकान की जियो टैगिंग व अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है। वर्ष 2022 तक उक्त योजना के तहत सभी बेघर परिवारों के मकान सरकारी मदद से तैयार हो जाएंगे। कुछ भी हो 2022 तक यदि देश के सभी गरीब परिवारों के अपने घर बन जाए तो रोटी कपड़ा लोग खुद ही जुटा लेंगे।
https://amzn.to/2QRzV8S

Comments