सूबे मे दो बार सत्ता परिवर्तन के बाद भी संगड़ाह अस्पताल भवन अधूरा

विभाग ने 31, दिसंबर, 2018 तय की 7 साल से लंबित भवन की आखरी तारीख 

निर्धारित तिथि में मात्र 1 सप्ताह शेष, भवन अधूरा
 लापरवाही के चलते 2011 से आज तक तैयार नही हुई 5.40 करोड़ की Building
                             (File Photos)
 हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2011 में शिलान्यास किए जाने के 7 साल बाद भी संगड़ाह अस्पताल भवन का निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका। HP PWD विभाग द्वारा अब उक्त भवन की आखरी निर्माण अवधि आगामी 31, दिसंबर निर्धारित की गई है, हालांकि इस तारीख तक महज एक सप्ताह में उक्त भवन तैयार होना संभव नहीं है। संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों की लापरवाही से लंबित पौने छह करोड़ के इस भवन की निर्धारित निर्माण अवधि समाप्त होने के बाद अब विभाग द्वारा अंतिम तारीख़ पर तारीख दी जा रही है।
 Building का निर्माणकार्य लंबित होने का सबसे ज्यादा खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। पुराने अस्पताल भवन में गत मई माह तक मौजूद मात्र 15 बिस्तर में से भी 5 को स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा हटाया जा चुका है। एक Ward बंद किए जाने के बाद यहां दाखिल होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन औसतन चालिस से घटकर दस से भी कम रह गई है। करीब 5 करोड़ 40 लाख के इस भवन का शिलान्यास 13, अक्टूबर 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा किया गया था तथा 11 अगस्त 2016 को पूर्व सीपीएस लोक निर्माण विनय कुमार द्वारा दोबारा उक्त भवन का भूमिपूजन अथवा शिलान्यास किया गया। इस भवन की डेढ़ साल की निर्माण अवधि समाप्त हो चुकी है तथा ठेकेदार पर मेहरबान विभाग के अधिकारियों के अनुसार उन्हें एक्सटेंशन दी गई है।

 पहले पांच वर्ष तक इस भवन का निर्माण कार्य शुरू न होने के मुख्य कारण राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव, संबंधित राजस्व अधिकारियों द्वारा अस्पताल की 5 बीघा भूमि के इंतकाल की प्रक्रिया लंबित रखा जाना व टेंडर न होना रहे। विभाग के अनुसार अब तक हालांकि उक्त भवन का करीब 80 फ़ीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, मगर निर्धारित निर्माण अवधि समाप्त होने के बावजूद कछुआ चाल से बन रहे इस भवन का निर्माण पूरा होना शेष है।



 भवन का निर्माण कार्य लंबित रखने वाले ठेकेदार को हालांकि विभाग द्वारा Notice  भी दिए जा चुके हैं, मगर फिलहाल रीटेंडर जैसी ठोस कार्यवाही से संबंधित अधिकारी परहेज करते दिखाई दे रहे हैं। भवन न बनने से जहां संगड़ाह अस्पताल में एक एक बिस्तर पर दो-दो मरीज होना आम बात है, वहीं स्वास्थय विभाग को दवाइयों के स्टोर के लिए भी निजी भवन किराए पर लेने पड़ रहे हैं। इतना ही नही पिछले एक साल से अस्पताल की एक्सरे मशीन खराब होने व इसकी मुरम्मत न होने के चलते विभाग के अधिकारी नया भवन तैयार होने पर ही नई मशीन लगाने की बात कह रहे हैं। एक्स-रे मशीन खराब होने के चलते स्थानीय लोगों को Private लैब में एक्सरे करवाने के लिए करीब 250 रूपए देने पड़ रहे हैं। खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह तथा CMO सिरमौर के अनुसार मौजूदा अस्पताल भवन मे जगह के अभाव के चलते ज्यादा बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह तथा स्थानीय सहायक अभियंता के अनुसार अस्पताल भवन के ठेकेदार को नोटिस दिए जा चुके हैं तथा निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं।

Comments