हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष डाॅ राजीव बिंदल ने वार्षिक समारोह में सम्मानित किए मेधावी छात्र
सिरमौर - राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड़ का बाग में विज्ञान भवन निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक करोड़ 2 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इस पाठशाला में शीघ्र ही Science Block का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा ताकि विज्ञान विषय में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को विज्ञान भवन में सभी आधुनिक सुविधा मिल सके। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने रेणुकाजी निर्वाचन क्षेत्र के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेचड़ बाग के वार्षिक समारोह मे जन समूह को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शरीख हुए विधानसभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ बिंदल ने कहा कि, बेचड़ बाग-जमटा सड़क का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है और इस सड़क के निर्माण पर 14 करोड़ 11 लाख की राशि व्यय की जा रही है। एक वर्ष के भीतर इस सड़क को पक्का व चौड़ा करने का कार्य पूर्ण हो जाएगा, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होने कहा कि, पाठशाला के नए भवन के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए गए है।
उन्होने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि, प्रतिस्पर्धा के युग में उन्हे कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करके किसी भी प्रतियोगिता की तैयारी करें तभी वह अपने मुकाम को हासिल कर सकते हैं। उन्होने कहा कि, शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में काफी विस्तार हुआ है तथा ग्रामीण क्षेत्रों से शिक्षा ग्रहण करके अनेक बच्चे प्रदेश व देश के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहे है। उन्होने कहा कि, यह गौरव का विषय है कि बेचड़ का बाग स्कूल से अनेक बच्चों द्वारा हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में मेरिट मेें स्थान प्राप्त किया है।
डॉ बिंदल ने इस अवसर पर अखंड शिक्षा ज्योति-मेरे स्कूल से निकले मोती नामक कार्यक्रम के तहत इस पाठशाला में पूर्व में शिक्षा ग्रहण कर चुके दस विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम के तहत हरिन्द्र दत, काकू राम, देवदत्त, दिनेश शर्मा, रविकान्त, संदीप, अर्जुन अत्री, सुखदेव शर्मा, अंबिका तथा हरिन्द्र शर्मा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के महिला मण्डलों को सम्मानित करने के बाद पाठशाला के मेधावी छात्रों तथा विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल के अध्यक्ष प्रताप तोमर ने भी अपने विचार रखे तथा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं बारे विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया गया। पाठशाला के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश पुंडीर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की। इस अवसर पर जिला सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, नाहन भाजपा मण्डल अध्यक्ष दीनदयाल वर्मा, जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान, एपीएमसी के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, जिला भाजपा सचिव प्रकाश ठाकुर, स्थानीय पंचायत प्रधान सतपाल मान तथा बीडीसी सदस्य अनिल ठाकुर आदि गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के कईं अधिकारी भी उपस्थित रहे।
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने के लिए छठी कक्षा के समीर ठाकुर, सातवीं कक्षा की पायल, आठवीं कक्षा के उज्ज्वल पंवार, नौवीं के अभिषेक ठाकुर, दसवीं के रोहित , जमा एक कक्षा की वंशिका व जमा दो कक्षा की नेहा तोमर आदि को बतौर मेधावी छात्र पुरस्कृत किया गया। खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए अजय शर्मा, अनिश, सचिन, कृष, आकाश, संजना, शबनम, सोनिका व उषा को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया।
Comments
Post a Comment