Congress MLA के 1 और उद्घाटन से संगड़ाह में गरमाई सियासत


विपक्षी विधायक द्वारा किए गए School Building के उद्घाटन को भाजपा ने बताया गैरकानूनी 

  
15 लाख के Link Road के बाद विधायक ने किया 10 लाख के भवन का उद्घाटन
(File Pics)
शिक्षा उपनिदेशक ने उद्घाटन की जानकारी से किया इन्कार

 कांग्रेस विधायक द्वारा उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले माईना स्कूल के भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद क्षेत्र में एक बार फिर सियासत गरमाई हुई है। इससे पूर्व गत 21, अक्टूबर को भी उक्त MLA करीब 15 लाख की लागत से बने SDM Court-Hospital संपर्क मार्ग संगड़ाह का उद्घाटन बिना सरकारी अनुमति के कर चुके हैं। कांग्रेस विधायक विनय कुमार द्वारा शनिवार सायं किए गए करीब 10 लाख की लागत के माईना हाई स्कूल भवन के उद्घाटन को क्षेत्र के कांग्रेस नेता जायज बता रहे हैं तथा इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष तथा मुख्याध्यापक की मौजूदगी की तस्वीरें भी जारी कर चुके हैं।  उधर भाजपाई बिना विभाग की अनुमति के किए गए उक्त उद्घाटन को गुंडागर्दी व कानून की अवहेलना करार दे रहे हैं। 
 भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर तथा सोम प्रकाश, जगत सिंह, दिनेश चौहान, विजेंद्र शर्मा, प्रताप ठाकुर, कपिल भारद्वाज, धर्मपाल सूर्या व पीएस रावत आदि भाजपाइयों ने यहां जारी बयान में कहा कि, कांग्रेस विधायक अपने समर्थकों सहित जबरन सरकारी संस्थानों में घुस रहे है तथा वहां मौजूद कर्मचारियों पर उद्घाटन न रोकने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि, उक्त विधायक व उनके समर्थकों की दबंगई के चलते ही संभवतः गत अक्टूबर माह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा रेणुकाजी मंडल को भंग किया गया है। भंग हो चुके मंडल के पदाधिकारी व विधायक भाजपाइयों के अनुसार क्षेत्र में सामानांतर सरकार चलाकर कानून की सरेआम अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों से परेशान यहां के एक खेमे के कांग्रेस नेता न केवल उद्घाटनों के लिए बाहूबल का इस्तेमाल कर रहे हैं, बल्कि PCC अध्यक्ष के ब्लाक कमेटी भंग करने के फैसले को भी ठेंगा दिखा चुके हैं। 

भाजपाइयों ने वर्तमान प्रदेश सरकार के महज एक साल के कार्यकाल में संगड़ाह में उपमंडलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय, ददाहू में College, नौहराधार में सिमेंट प्लांट व क्षेत्र में चार NH को मंजूरी मिलना ऐतिहासिक विकास की शुरुआत बताया। गत 22, अक्टूबर को विभाग द्वारा एसडीएम कोर्ट-अस्पताल संपर्क मार्ग Sangrah का उद्घाटन राज्य कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष बलदेव भंडारी से करवाए जाने का कार्यक्रम तय किया गया था। बोर्ड अध्यक्ष का Official Tour Program जारी होने के बाद उस दौरान भी एक दिन पहले ही उक्त विधायक यहां बिना Government की अनुमति के अपने नाम की उद्घाटन पट्टिका चस्पा कर चुके हैं, जबकि कोई भी सरकारी कर्मचारी तथाकथित उद्घाटन में मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि, विधायक विनय कुमार पिछले एक साल में विभाग अथवा प्रशासन की अनुमति के बिना शनिवार को चौथा उद्घाटन कर Government Employees को डराने अथवा समानांतर सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। 

भाजपाइयों ने क्षेत्र के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों तथा अधिकारियों से Congress Workers के जबरन सरकारी परिसर में दाखिल होने की सूरत में डरने की वजाय पुलिस प्रशासन को सूचना देने की अपील की। भाजपाइयों ने हाल ही में संगड़ाह में पुलिस बेरिकेट्स पर चढ़कर कांग्रेस नेताओं द्वारा किए गए प्रर्दशन को भी दबंगई करार दिया। उच्च शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर ने बताया कि, उनके कार्यालय से High School भवन माईना के उद्घाटन को लेकर अनुमति नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि, उक्त उद्घाटन को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी भी उन्हें नहीं दी गई। राजकीय उच्च विद्यालय माईना के मुख्याध्यापक ने कहा कि, एसएमसी अध्यक्ष अध्यक्ष तथा सदस्यों द्वारा कांग्रेस विधायक से उक्त भवन का उद्घाटन करवाए जाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा कि, इसकी सूचना पहले ही फोन पर उच्च शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर को दे दी गई थी। बहरहाल क्षेत्र के कांग्रेस विधायक द्वारा बिना विभाग की अनुमति के किए गए एक और Innougration से एक बार फिर Politics गरमा गई है।


Comments