छात्रा को fake Facebook ID से बदनाम करने वाले पर FIR

पुलिस ने IT Act के आरोपी के खिलाफ शुरू की जांच 
                               (File Pics)

IP address, Pics व अन्य साक्ष्य खंगालने में लगी पुलिस

जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले नौहराधार क्षेत्र की एक छात्रा की जाली facebook ID बनाकर उसे बदनाम करने के आरोपी शख्स के खिलाफ पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी द्वारा छात्रा की अभद्र तस्वीरों के सहारे फेक आईडी बनाई गई तथा अश्लील भाषा के इस्तेमाल से उसे बदनाम करने की कोशिश की। पीड़िता ने शिकायत में उसे बदनाम अथवा जलील करने के लिए उक्त आईडी बनाने की बात कही। 

एक Private University में पढ़ाई करने वाली उक्त Student की शिकायत के बाद Police ने fake फेसबुक account बनाने वाले की तलाश शुरू कर दी हैं। स्थानीय जांच अधिकारियों तथा cyber cell द्वारा Id पर post की गई pictures के साथ साथ आईपी एड्रेस तथा फेसबुक व गूगल संबंधी अन्य जानकारी खंगालने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इससे पहले भी संगड़ाह थाने में इस तरह का मामला दर्ज हो चुका है। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि, इस बारे तहकीकात जारी है। उन्होंने कहा कि, फेसबुक आईडी बनाने वाले के खिलाफ साक्ष्य तथा आइपी एड्रेस आदि तथ्य जुटाने संबंधी कार्यवाही जारी है।

Comments