संगड़ाह की सड़कों ने छः साल में ली 116 जाने

तीन दिन में हुए 3 Accident में गई 10 जिंदगियां

खटारा School Bus में मासूमों की जान जाने से क्षेत्रवासियों में रोष 
 जिला सिरमौर के लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली 707 किलोमीटर सड़कों पर गत 6 वर्षों में वाहन दुर्घटनाओं में अब तक 116 की जान जा चुकी है। इनमें से 56 लोगों की मृत्यु चार Private बस हादसों में हुई तथा उक्त हादसों में 💯 के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हुए। शनिवार को संगड़ाह-रेणुकाजी मार्ग पर खड़कुली के समीप गिरी स्कूल बस में खबर लिखे जाने तक 7 छोटे बच्चों सहित 8 लोगों की जान जा चुकी थी। इससे पूर्व 16 जून 2013 को Sangrah civil Subdivision के भराड़ी में दुर्घटनाग्रस्त निजी बस में 20, 27 सितंबर 2013 को जबड़ोग में दुर्घटनाग्रस्त एक अन्य निजी बस में 21 तथा 23 नवंबर 2014 को सेल में गिरी प्राइवेट बस में 7 लोगों की जान गई। इसके अलावा रेणुकाजी-नाहन मार्ग पर गत 25 नवंबर को साथ जलाल पुल से गिरी ओवरलोडेड निजी बस में जहां 9 लोगों की जान गई, वहीं 50 के करीब यात्री घायल हुए। उक्त बस हादसों में से तीन बसें मीनू व चौहान कोच नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी की है, जिनकी अधिकतर बसें इस इलाके में चलती है।

 तीन दिन, 3 हादसे, 10 की मौत 

पिछले तीन 3 में उपमंडल संगड़ाह की सड़कों पर हुए तीन वाहन हादसों में कुल 10 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 7 मासूम बच्चे हैं। स्कूल वेन के अलावा गुरुवार सांय व शनिवार सुबह गांव माइना के समीप वालिया लाइमस्टोन फर्म के दो ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त हुए। शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई एक दशक पुरानी स्कूल बस को जहां खस्ताहाल बताया जा रहा है, वहीं क्षेत्र की कातिल कहीं जाने वाली सड़कें भी वाहन हादसों का एक प्रमुख कारण है। चार निजी बसों की मेजिस्ट्रेट जांच में भी दुर्घटना के उक्त कारणों का जिक्र है। हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार का चुनाव क्षेत्र रहे उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र का अब तक राज्य उच्च मार्ग से भी न जुड़ पाना भी यहां बड़े हादसों के दौरान चर्चा का विषय रहता है। क्षेत्र में प्रस्तावित चार NH का सर्वेक्षण संबंधी कार्य गत वर्ष से लंबित है। शनिवार को हुए बस हादसे के बाद इलाके के वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर चौहान तथा मंडल प्रताप तोमर आदि जहां ददाहू व नाहन अस्पताल जाकर घायलों तथा मृतकों के परिजनों से मिले, वहीं स्थानीय कांग्रेसी विधायक विनय कुमार ने भी पत्रकारों को शोक संदेश भेजें। MLA विनय कुमार की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक वह आवश्यक कार्य से क्षेत्र से बाहर है।


स्कूल बस हादसे की Judicial Enquiry मांगी 

किसान सभा की जिला Sirmaur इकाई के अध्यक्ष रमेश वर्मा, जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर तथा उक्त वामपंथी संगठनों के अन्य पदाधिकारियों ने शनिवार को हुए स्कूल बस हादसे की किसी न्यायधीश से ज्यूडीशियल इंक्वायरी की मांग की। उक्त दोनों संगठनों ने हादसे के दोषी लोगों के खिलाफ लापरवाही से मानव वध का मामला दर्ज करने की भी अपील की। गौरतलब है कि, जिला सिरमौर के इस नागरिक उपमंडल में अन्य क्षेत्रों की बजाय कहीं ज्यादा वाहन दुर्घटनाएं हो रही है। शनिवार को शोक जताने वाले नेताओं के क्षेत्र को राज्य उच्च मार्ग तक से जोड़ने में नाकाम रहने के लिए भी क्षेत्र के कुछ संगठनों नाराजगी जताई।



दुर्घटना के कारणों को लेकर तहकीकात जारी 

एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान ने बताया कि, घटनास्थल पर तथा ददाहू अस्पताल में मारे गए 4 बच्चों के परिजनों को क्रमशः 20-20 हजार की फौरी राहत जारी की गई है। MCH नाहन पंहुचने के दौरान मारे मासूमों को SDM नाहन अथवा DC Sirmaur के माध्यम से उक्त राहत राशि दी गई। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, स्कूल वेन हादसे वाली जगहों पर सड़क खराब नहीं है तथा करीब साढ़े छः मीटर चौड़ी है। दुर्घटना के कारण Police जांच में सामने आ जाएंगे। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने खबर लिखे जाने तक निजी बस हादसे में 8 लोगों के मरने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि, दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। RRO नाहन तथा एसडीएम व DSP संगड़ाह आदि अधिकारियों के अनुसार समय-समय पर वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है।

Comments

  1. अत्यंत दुखदायी एवं असहनीय घटना ।

    ReplyDelete
  2. वर्ष 2014 से लगातार हमारी संस्था इस संदर्भ में सुधार की मांग कर रही लेकिन प्रशाशन व सम्बंधित विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।अब समय आ गया हैं कि सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करना होंगा।

    ReplyDelete
  3. सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं....
    मेरी कौशिक ये है अब सूरत बदलनी चाहिए....

    ReplyDelete

Post a Comment