60 घंटे बाद भी नहीं हटी Sangrah की सड़कों से बर्फ

दो फुट बर्फ की परत न हटने से संगड़ाह-चौपाल व संगड़ाह-गत्ताधार Road बंद 
 PWD व HRTC में तालमेल न बनाना भी रहा परेशानी का सबब


 बर्फ से बंद हुई जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली दो मुख्य सड़कों पर गुरुवार रात 60 घंटे बाद तक भी यातायात व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी। संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल तथा संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग पर यातायात बहाल न हो पाने के चलते क्षेत्रवासियों को 20 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा करनी पड़ रही है। दर्जनों वाहन पिछले तीन दिनों से जगह जगह Snow covered Road पर फंसे हैं। मंगलवार प्रात करीब 8 बजे भारी हिमपात के चलते उपमंडल संगड़ाह की चार मुख्य सड़कें बंद हो गई थी, जिनमें से दो पर यातायात बहाल हो चुका है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार हालांकि संगड़ाह-पालर-नौहराधार व मीनस-हरिपुरधार-नौहराधार सड़कों पर यातायात बहाल किया जा चुका है, मगर संगड़ाह से नौहराधार होकर चलने वाली परिवहन निगम की देवना-थनगा बस न तो गुरुवार सुबह तय समय पर गंतव्य तक पहुंची और न ही शाम को संगड़ाह से नौहराधार तक गई। 

 संगड़ाह-चौपाल मार्ग पर भी HRTC की Buses यहां से केवल छः किलोमीटर आगे अंधेरी गांव तक की जा रही है, हालांकि गुरुवार सांय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कुछ बसें दस किलोमीटर आगे तक गई। परिवहन निगम के संबंधित कर्मचारियों के अनुसार HP PWD के अधिकारियों द्वारा कुछ स्थानों पर केवल JCB मशीन निकालकर बर्फ हटाने की बात कही जा रही है। पूरी बर्फ न हटाए जाने के चलते वाहन स्किड होने अथवा Accident की आशंका बरकरार है, जिसके कारण ऐसी सड़कों पर बसें नहीं ले जाई जा रही है। लोक निर्माण विभाग के पास Sangrah में एक भी Snow Cutter न होना भी बर्फ हटाने के कार्य में देरी का एक बड़ा कारण है।सख्त हो चुकी बर्फ को जेसीबी मशीनों से हटाए जाने के साथ कुछ जगहों पर सड़क भी उखड़ रही है। 

 गौरतलब है कि, गत 6 वर्षों में वाहन हादसों में 117 लोगों की जान ले चुकी HP PWD Division संगड़ाह की सड़कों पर इस दौरान 56 लोगों की जान केवल जोखिम उठाने वाली Private Buses के चार Accident में गई है। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली सांगना, भलाड़, बड़ोल, शिवपुर व गेहल, डसाकना व खड़ाह आदि पंचायतों के डेढ़ दर्जन के करीब गांव के लोगों को बर्फ न हटने के चलते 20 Kilometer तक की पैदल यात्रा कर बसें पकड़ रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, क्षेत्र में की संगड़ाह-पालर-नौहराधार तथा नौहराधार-हरिपुरधार-मीनस नामक सड़कों से बर्फ हटाई जा चुकी है। उन्होंने कहा की, 4 जेसीबी मशीनों से संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल व संगड़ाह-गत्ताधार मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। SDM civil संगड़ाह राजेश धीमान ने बताया कि, संगड़ाह-पालर-नौहराधार मार्ग पर बर्फ हटाई जा चुकी है तथा वह परिवहन निगम के संबंधित अधिकारियों को उक्त Road पर बसें भेजे जाने के निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि, संगड़ाह से 10 किलोमीटर आगे जबलोग नामक स्थान पर बसे मोड़ने की जगह न होने के चलते बुधवार व गुरुवार को अधिकतर बसें अंधेरी गांव तक की गई। एसडीएम ने कहा कि, परिवहन निगम तथा लोक निर्माण विभाग को सड़कें खोलने के मामले में तालमेल अथवा आपस में संपर्क स्थापित की जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Comments