बस के मालिक School Principal के खिलाफ भी हुई FIR
पूरी नहीं हुई जनवादी संगठनों की न्यायिक जांच की मांग
6 साल में 117 लोगों की जान ले चुकी है संगड़ाह की सड़कें
जिला सिरमौर मे सात मासूम बच्चों सहित 8 लोगों की जान लेने वाले School Bus Accident की Magestrial Inquiry पूरी हो चुकी है। उक्त जांच की रिपोर्ट एसडीएम सगड़ाह द्वारा उपायुक्त को सौंपी जा चुकी है। संगड़ाह-रेणुकाजी मार्ग पर खड़कूली के समीप गत 5, जनवरी को दुर्घटनाग्रस्त DAVN स्कूल ददाहू की उक्त बस में प्रारंभिक कक्षाओं में पढ़ने वाले 7 बच्चों व चालक सहित 8 लोगों की जान गई थी। DC Sirmaur अथवा सरकार द्वारा उक्त हादसे की मजिस्ट्रेट इंक्वारी के आदेश दिए गए थे। स्थानीय जनवादी संगठनों द्वारा उक्त हादसे की Judicial enquiry की मांग की गई थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई। गत 9, जनवरी को Sangrah मे उक्त मुद्दे पर प्रदर्शन कर चुके विभिन्न Democratic संगठनों द्वारा मामले की न्यायिक जांच के अलावा Bus मालिक अथवा School प्रधानाचार्य तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की गई थी। उक्त संगठनों ने HP PWD Division संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली सड़कों पर गत 6 वर्षों में वाहन हादसों में 117 लोगों की जान जाने के बावजूद अब तक क्षेत्र के State Highway से न जुड़ने तथा दुर्घटनाएं रोकने के संतोषजनक उपाय न किए जाने के मुद्दे पर जल्द दोबारा प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
खड़कुली नामक स्थान पर गिरी उक्त स्कूल बस के Driver के पास Passenger अथवा Bus Licence न होने की बात भी जांच में सामने आई है। दुर्घटना के दिन चालक द्वारा उसी स्कूल में पढ़ने वाले अपने दोनों बच्चों को बस में न ले जाए जाने को लोग बस के खराब होने से जोड़कर भी देख कर रहे हैं। उक्त खस्ताहालत बस को लेकर एक वर्ष पूर्व क्षेत्र के गांव घाटों के समाजसेवी विजय वशिष्ठ द्वारा Facebook Post भी डाली गई थी, हालांकि उक्त पोस्ट को लेकर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। दुर्घटना के दिन हांलांकि Police द्वारा केवल मृतक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, मगर वामपंथी संगठनों के प्रर्दशन तथा मेजिस्ट्रेट जांच शुरू होने के बाद हाल ही में बस मालिक अथवा School Principal के खिलाफ भी FIR दर्ज की जा चुकी है।
खड़कुली में गिरी स्कूल बस से पूर्व गत 16, जून 2013 को भराड़ी में दुर्घटनाग्रस्त निजी बस में 20, जबड़ोग में इसी साल 27, सितंबर को गिरी प्राइवेट बस में 21 तथा 23, नवंबर 2014 को सेल में दुर्घटनाग्रस्त निजी बस में 7 लोगों की जान जा चुकी है। उक्त तीनों बस निजी हादसों की भी मैजिस्ट्रेट जांच हो चुकी है, हालांकि इसके बावजूद क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों पर दुर्घटनाओं में मौत का तांडव नहीं हुआ। DSP संगड़ाह के अनुसार जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर बस मालिक अथवा स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा चुका है। एसडीम संगड़ाह राजेश धीमान ने कहा कि, मंगलवार को खड़कुली में हुए स्कूल बस हादसे की जांच Report वह उपायुक्त सिरमौर को सौंप चुके हैं। उन्होंने कहा कि, इस बारे आगामी कार्यवाही उपायुक्त द्वारा की जाएगी।
6 साल में 117 लोगों की जान ले चुकी है संगड़ाह की सड़कें
जिला सिरमौर मे सात मासूम बच्चों सहित 8 लोगों की जान लेने वाले School Bus Accident की Magestrial Inquiry पूरी हो चुकी है। उक्त जांच की रिपोर्ट एसडीएम सगड़ाह द्वारा उपायुक्त को सौंपी जा चुकी है। संगड़ाह-रेणुकाजी मार्ग पर खड़कूली के समीप गत 5, जनवरी को दुर्घटनाग्रस्त DAVN स्कूल ददाहू की उक्त बस में प्रारंभिक कक्षाओं में पढ़ने वाले 7 बच्चों व चालक सहित 8 लोगों की जान गई थी। DC Sirmaur अथवा सरकार द्वारा उक्त हादसे की मजिस्ट्रेट इंक्वारी के आदेश दिए गए थे। स्थानीय जनवादी संगठनों द्वारा उक्त हादसे की Judicial enquiry की मांग की गई थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई। गत 9, जनवरी को Sangrah मे उक्त मुद्दे पर प्रदर्शन कर चुके विभिन्न Democratic संगठनों द्वारा मामले की न्यायिक जांच के अलावा Bus मालिक अथवा School प्रधानाचार्य तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की गई थी। उक्त संगठनों ने HP PWD Division संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली सड़कों पर गत 6 वर्षों में वाहन हादसों में 117 लोगों की जान जाने के बावजूद अब तक क्षेत्र के State Highway से न जुड़ने तथा दुर्घटनाएं रोकने के संतोषजनक उपाय न किए जाने के मुद्दे पर जल्द दोबारा प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
खड़कुली नामक स्थान पर गिरी उक्त स्कूल बस के Driver के पास Passenger अथवा Bus Licence न होने की बात भी जांच में सामने आई है। दुर्घटना के दिन चालक द्वारा उसी स्कूल में पढ़ने वाले अपने दोनों बच्चों को बस में न ले जाए जाने को लोग बस के खराब होने से जोड़कर भी देख कर रहे हैं। उक्त खस्ताहालत बस को लेकर एक वर्ष पूर्व क्षेत्र के गांव घाटों के समाजसेवी विजय वशिष्ठ द्वारा Facebook Post भी डाली गई थी, हालांकि उक्त पोस्ट को लेकर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। दुर्घटना के दिन हांलांकि Police द्वारा केवल मृतक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, मगर वामपंथी संगठनों के प्रर्दशन तथा मेजिस्ट्रेट जांच शुरू होने के बाद हाल ही में बस मालिक अथवा School Principal के खिलाफ भी FIR दर्ज की जा चुकी है।
खड़कुली में गिरी स्कूल बस से पूर्व गत 16, जून 2013 को भराड़ी में दुर्घटनाग्रस्त निजी बस में 20, जबड़ोग में इसी साल 27, सितंबर को गिरी प्राइवेट बस में 21 तथा 23, नवंबर 2014 को सेल में दुर्घटनाग्रस्त निजी बस में 7 लोगों की जान जा चुकी है। उक्त तीनों बस निजी हादसों की भी मैजिस्ट्रेट जांच हो चुकी है, हालांकि इसके बावजूद क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों पर दुर्घटनाओं में मौत का तांडव नहीं हुआ। DSP संगड़ाह के अनुसार जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर बस मालिक अथवा स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा चुका है। एसडीम संगड़ाह राजेश धीमान ने कहा कि, मंगलवार को खड़कुली में हुए स्कूल बस हादसे की जांच Report वह उपायुक्त सिरमौर को सौंप चुके हैं। उन्होंने कहा कि, इस बारे आगामी कार्यवाही उपायुक्त द्वारा की जाएगी।
Comments
Post a Comment