.... तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे पूर्व विधायक हृदय राम

2017 के विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार ले चुके हैं 12,069 वोट 

 संगड़ाह में लोक हित विकास मंच की बैठक में हुआ बड़ा फैसला

भाजपा से छः साल के लिए निकले गए हैं पूर्व MLA व उनके समर्थक
 सिरमौर। पूर्व विधायक एवं गत विधानसभा चुनाव में रेणुकाजी से निर्दलीय प्रत्याशी रहे हृदय राम चौहान ने आगामी Parliament election में भी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरने का दावा किया है। गुरुवार को संगड़ाह में उनकी मौजूदगी में आयोजित लोकहित विकास मंच की बैठक में इस बारे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। लोक हित विकास मंच के President रणजीत चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व BJP विधायक हृदय राम के अलावा Ex MLA एवं पूर्व Congress नेता रूप सिंह तथा BDC सदस्य हीरा पाल शर्मा सहित सौ के करीब लोग मौजूद रहे। 
 गत विधानसभा Election में भाजपा से टिकट न मिलने की सूरत में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरे हृदय राम के समर्थकों द्वारा गत वर्ष रेणुकाजी लोकहित विकास मंच का गठन किया गया था। पत्रकारों से बातचीत में हृदय राम चौहान ने कहा कि, भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें तथा उनके समर्थकों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। समर्थकों के आत्मसम्मान तथा क्षेत्र विकास के लिए वह बतौर निर्दलीय उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय ले चुके हैं। 
 उधर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर के अनुसार पूर्व विधायक हृदय राम तथा उनके 22 समर्थकों को आला कमान द्वारा छः साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है तथा मंडल के पास किसी भी निलंबित सदस्य की वापसी का आवेदन नहीं आया है। गौरतलब है कि, दिसंबर 2017 के विधानसभा चुनाव में रेणुकाजी से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार 12,069 वोट प्राप्त करने वाले हृदय राम को क्षेत्र में BJP प्रत्याशी की हार का एक प्रमुख कारण समझा गया। इसी कारण भाजपा द्वारा उन्हें व उनके समर्थकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया। जानकारी के मुताबिक हृदय राम व उनके समर्थकों ने हिमाचल प्रदेश के कुछ आला भाजपा नेताओं के समक्ष आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी कार्यकर्ताओं की सम्मानजनक पार्टी में घर वापसी का प्रस्ताव रखा था। सूत्रों के अनुसार इस अनौपचारिक प्रस्ताव को मंडल व जिला कमेटी के लोगों ने स्विकार नहीं किया। गुरुवार को संगड़ाह में हुई लोकहित विकास मंच की बैठक के बाद बागी भाजपाइयों की घर वापसी की संभावनाएं न के बराबर समझी जा रही है।
 बैठक के बाद लोक हित विकास मंच द्वारा क्षेत्र में खाली पड़े पदों, मिनी सचिवालय संगड़ाह मार्ग की खस्ताहालत तथा गिरिपार को जनजातीय दर्जे की मांग आदि मुद्दों को लेकर SDM संगड़ाह राजेश धीमान को ज्ञापन भी सौंपा गया। विकास मंच पदाधिकारियों ने दावा किया कि, सेवानिवृत्त HAS अधिकारी हृदय राम के बतौर निर्दलीय उम्मीदवार लोकसभा चुनाव में उतरने से चुनावी समीकरण बदल जाएंगे।

Comments

  1. यह खेद का विषय हैं कि चुनाव नजदीक आते ही नेता को खाली पद दिखाई दे रहे हैं।अभी तक ये लोग कहाँ सो रहे थे और कौन सा मुदा उठा रहे थे।जिनके नाम खबर में प्रकाशित हैं जिनमे शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त शिक्षक भी हैं।अभी तक इनको खाली पदों का क्या पता नहीं था।

    ReplyDelete

Post a Comment