संगड़ाह में आंगनवाड़ी तथा CITU कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

School Bus Accident की Judicial enquiry का मुद्दा भी उठाया 
 SDM Sangrah के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन 

 मजदूर संगठन CITU के आह्वान पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता Union तथा विभिन्न मजदूर संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को संगड़ाह में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। विश्रामगृह परिसर से Mini Secretariat तक Rally निकाले जाने के दौरान उक्त संगठनों द्वारा Bus-Stand पर करीब एक घंटे तक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
  इस दौरान जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिश के मुताबिक न्यूनतम वेतन 18,000 न किए जाने, बढ़ती महंगाई व महिला हिंसा आदि मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार की जमकर निंदा की। 5, जनवरी को संगड़ाह-रेणुकाजी मार्ग पर हुए School Bus Accident में 7 बच्चों सहित 8 लोगों की जान जाने के मामले केवल मृतक Driver पर FIR दर्ज किए जाने को उन्होंने DAVN School मालिक तथा हादसे के लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों को बचाने की कोशिश करार दिया। संतोष कपूर ने प्रदेश सरकार से मामले की Judicial Enquiry की मांग करते हुए स्कूल के Principal तथा हादसे के लिए जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की। 

 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन संगड़ाह की इकाई की अध्यक्ष नीलम ने बताया कि, मंगलवार व बुधवार को Center of Indian trade Union के आह्वान पर बाल विकास परियोजना संगड़ाह के सभी 238 आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। SFI की हिमाचल प्रदेश इकाई के सचिव एवं पूर्व एससीए अध्यक्ष अमित कुमार ने देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व सांप्रदायिकता के अलावा उपमंडल संगड़ाह की सड़कों पर गत 6 वर्षों में वाहन हादसों में 116 लोगों की जान जाने के लिए क्षेत्र के नेताओं, जनप्रतिनिधियों व सरकार को जमकर कोसा।


 नुक्कड़ सभा के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से हिमाचल के CM को ज्ञापन सौंपा गया। मांग पत्र में न्यूनतम वेतन 18,000 रूपए किए जाने, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को नियमित किए जाने तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में ही नर्सरी स्कूल चलाए जाने जैसी मांगों का जिक्र किया गया है। विरोध प्रदर्शन में शामिल 200 के करीब Workers अथवा मजदूरों द्वारा इस दौरान जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

Comments