HN कश्यप ने स्वर्ण आरक्षण विधेयक को बताया सामाजिक न्याय की जीत

संगड़ाह में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं, 4 NH, व Judicial Court की मांग पर की भाजपा नेताओं से चर्चा
 सिरमौर। भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एचएन कश्यप ने लोकसभा व राज्यसभा द्वारा पारित किए जा चुके सामान्य वर्ग आरक्षण विधेयक को मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताया। उन्होंने इस Bill को सही मायने में सामाजिक न्याय की जीत करार देते हुए कहा की, इस कानून से देश के सभी जाति व धर्म के गरीब तबके का भला होगा। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्री कश्यप ने गुरुवार को विश्राम गृह संगड़ाह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के पौनेे पांच वर्षों के कार्यकाल में बिना जाति व धर्म के भेदभाव के देश में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। 


 स्वर्ण आरक्षण विधेयक को उन्होंने भाजपा सरकार के सबका साथ सबका विकास वादे से जुड़ा एक और ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने उपमंडल संगड़ाह में बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि, क्षेत्र में प्रस्तावित 4 National Highway के  survey संबंधी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जल्द उक्त चारों राष्ट्रीय उच्च मार्गों का निर्माण कार्य शुरू करवाए जाने के लिए भाजपा के आला नेताओं तथा संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी। 


 श्री कश्यप में संगड़ाह में लंबित किंकरी देवी Park निर्माण, ज्युडीशियल कोर्ट की लंबित मांग तथा क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की। विश्राम गृह परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता से पूर्व सेवानिवृत्त HAS अधिकारी एचएन कश्यप ने क्षेत्र के बूथ पालकों, Zone प्रभारियों तथा मंडल पदाधिकारियों की बैठक को भी संबोधित किया। बैठक में भाजपा रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर, Block भाजयुमो अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा व जगत सिंह, विनोद, सोम प्रकाश, प्रताप चौहान, पीएस रावत, सुनील शर्मा तथा अनिल भारद्वाज आदि भाजपा नेताओं सहित सौ के करीब भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। शिमला संसदीय क्षेत्र से संभावित लोकसभा प्रत्याशी एचएन कश्यप ने इस दौरान मौजूद BJP Leader व Workers से केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं तथा संगठनात्मक मुद्दों पर भी बातचीत की।

Comments