हिमाचल मे 2 बार सत्ता परिवर्तन के बाद भी संगड़ाह Hospital भवन अधूरा

Health Department द्वारा जारी नहीं किया गया 3.30 करोड़ का शेष Budget
 विभाग ने 31, मार्च तय की नई आखरी तारीख

लापरवाही के चलते 2011 से आज तक तैयार नही हुआ 5.40 करोड़ का भवन
                        (File Pics)

 सिरमौर। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2011 में शिलान्यास किए जाने के साढ़े 7 साल बाद भी संगड़ाह Hospital भवन का निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका। लोक निर्माण विभाग द्वारा हालांकि उक्त Building की आखरी निर्माण अवधि 31, दिसंबर, 2018 निर्धारित की गई थी, मगर भवन तैयार न हो पाने के चलते अब Dateline आगे बढ़ाकर 31, मार्च, 2019 की गई है। अब तक उक्त भवन के लटकने का मुख्य कारण जहां संबंधित Contractor व अधिकारियों की लापरवाही समझा जा रहा था, वहीं अब PWD के अनुसार स्वास्थय निदेशालय द्वारा 3 करोड़ 30 लाख का शेष बजट जारी न किया जाना construction work लंबित रहने का प्रमुख कारण है। विभाग के अनुसार उक्त भवन का 80 फीसदी के करीब वास्तविक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तथा शेष बजट जारी करने के लिए स्वास्थय निदेशक को Reminder भेजा जा चुका है। पौने छह करोड़ के इस लंबित भवन की डेढ़ साल की निर्धारित निर्माण अवधि समाप्त होने के बाद अब विभाग द्वारा अंतिम तारीख़ पर तारीख दी जा रही है। उधर BMO Sangrah का कहना है कि, CHC भवन के लिए कुछ अतिरिक्त बजट मिला है तथा कार्यालय पंहुचने पर वह इस बारे पूरी जानकारी दे पाएंगे।

 भवन का निर्माणकार्य लंबित होने का सबसे ज्यादा खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। पुराने अस्पताल भवन में गत मई माह तक मौजूद मात्र 15 Bed में से भी 5 को स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा हटाया जा चुका है। एक Ward खाली किए जाने के बाद यहां दाखिल होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन औसतन चालिस से घटकर दस से भी कम रह गई है। करीब 5 करोड़ 40 लाख के इस भवन का शिलान्यास 13, अक्टूबर 2011 को तत्कालीन Chief Minister प्रेम कुमार धूमल द्वारा किया गया था तथा 11 अगस्त 2016 को पूर्व CPS लोक निर्माण विनय कुमार द्वारा दोबारा उक्त भवन का भूमिपूजन किया गया। विभाग के अनुसार अब तक हालांकि उक्त भवन का करीब 80 फ़ीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, मगर निर्धारित निर्माण अवधि समाप्त होने के बावजूद कछुआ चाल से बन रहे इस भवन का निर्माण पूरा होना शेष है। भवन का निर्माण कार्य लंबित रखने वाले ठेकेदार को हालांकि विभाग द्वारा Notice भी दिए जा चुके हैं, मगर पूरा बजट उपलब्ध न होने के चलते फिलहाल Retender जैसी ठोस कार्यवाही संबंधित अधिकारी नही कर पा रहे हैं। 


 भवन न बनने से जहां संगड़ाह अस्पताल में एक एक बिस्तर पर दो-दो मरीज होना आम बात है, वहीं स्वास्थय विभाग को Medicines के Store के लिए भी निजी भवन किराए पर लेना पड़ रहा हैं। खंड स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह के अनुसार मौजूदा अस्पताल भवन मे जगह के अभाव के चलते ज्यादा Bed की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि, Hospital भवन का करीब 3.30 करोड़ का अतिरिक्त बजट उपलब्ध होना शेष है तथा इस बारे स्वास्थ्य निदेशक हिमाचल प्रदेश को स्मृति पत्र भी भेजा जा चुका है। ठेकेदार को नोटिस दिया जा चुका हैं तथा पूरा बजट मिलने की सूरत में आगामी 31, मार्च तक उक्त भवन उद्घाटन के लिए तैयार हो सकता है। स्वास्थय निदेशक डॉ गुप्ता के अनुसार वह इस बारे संबंधित अधिकारियों से बात कर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

Comments