खटारा बस में 8 की मौत के बाद DAVN School की मान्यता रद्द

Mechanical report में Bus पहले से खराब होने का खुलासा

वामपंथी संगठनों ने सभी दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर किया था प्रर्दशन 
                      (File Photos)

 जिला सिरमौर के संगड़ाह-रेणुकाजी मार्ग पर गत 5, जनवरी को दुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस में सात बच्चों सहित 8 की जान जाने के मामले में उस दौरान जहां स्थानीय Police द्वारा केवल मृतक चालक पर FIR दर्ज की गई थी, वहीं अब जनता के बढ़ते दबाव के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य अथवा Management पर भी कार्यवाही होती दिख रही है। गत 9, जनवरी को संगड़ाह में उक्त मुद्दे पर वामपंथी संगठनों के प्रर्दशन के कुछ ही दिन बाद जहां डीएवीएन स्कूल ददाहू के Principal पर एफआईआर दर्ज की गई, वहीं पहली फरवरी को उक्त शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर 50 हजार की जमानत अथवा निजी मुचलके पर रिहा किया गया। वामपंथी संगठनों व पीड़ितों की अपील के मुताबिक हालांकि इस हादसे की न्यायिक जांच नहीं हुई, मगर SDM संगड़ाह द्वारा गत माह अपनी मैजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट उपायुक्त सिरमौर को सौंपी जा चुकी है।

 Magisterial Enquiry के बाद उपायुक्त सिरमौर द्वारा भेजी गई Report के आधार पर HP स्कूल शिक्षा बोर्ड ने DAVN School Dadahu की नाैंवी व दसवीं कक्षा की मान्यता रद्द कर दी है। इस बारे अंतिम फैसला हालांकि निदेशक मंडल की बैठक में लिया जाएगा, मगर प्रशासनिक स्तर पर Deputy Commissioner ललित जैन के अनुमोदन पर शैक्षणिक सत्र 2018-19 से मान्यता को रद्द कर दिया गया है। पहली से 8वीं कक्षा तक मान्यता को लेकर फैसला HP Education Department को लेना है तथा सुत्रों के अनुसार जल्दी विभाग भी अपनी कार्यवाही को अंजाम देगा। खड़कूली नामक स्थान पर हुए उक्त बस स्कूल हादसे में 7 मासूम छात्रों के अलावा Driver की भी मौत हो गई थी। बस की खस्ताहालत व हादसे की आशंका को लेकर जहां क्षेत्र के समाजसेवी विजय वशिष्ठ द्वारा एक साल पहले Facebook पोस्ट डाली गई थी, वहीं दुर्घटना के दिन चालक द्वारा उसी स्कूल में पढ़ने वाले अपने दोनों बच्चों को न ले जाया जाना भी चर्चा में है। इसकी मैजिस्ट्रियल जांच की जिम्मेदारी एसडीएम संगड़ाह राजेश धीमान को सौंपी गई थी तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसी ने शिक्षा बोर्ड से स्कूल की Affiliation रद्द करने की सिफारिश की थी। 

अनुमोदन पत्र पर बोर्ड द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई। HPBOSE ने टीम को यह निर्देश दिए हैं कि, यह सुनिश्चित किया जाए कि अगले वर्ष छात्रों का दाखिला कहां होगा। Students व अभिभावकों की सहमति से ही दाखिलों को लेकर निर्णय होगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि, निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद ही स्कूल की मान्यता को लेकर अंतिम आदेश जारी किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव हरीश गज्जू का कहना है कि, बोर्ड केवल नौंवी व दसवीं कक्षा की मान्यता देता है। उन्होंने कहा कि, सिरमौर के DC के अनुमोदन के बाद नौंवी व दसवीं कक्षा की मान्यता रद्द कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि, निदेशक मंडल की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद इस बावत अंतिम आदेश जारी किए जाएंगे।

 दुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस की मैकेनिकल Report में उक्त बस में पहले से तकनीकी खराबी होने का जिक्र आने के आधार पर शुक्रवार को लापरवाही बरतने पर स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें उसी दिन पचास हजार के निजी मुचलके के बाद जमानत पर रिहा किया गया। डीएसपी संगड़ाह के अनुसार मामले की तहकीकात जारी है। बहरहाल जनता के दबाव व आगामी जांच के आधार पर मृतक चालक के अलावा दुर्घटना के जिम्मेदार अन्य लोगों पर एक्शन होता दिख रहा है। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह की सड़कों पर गत 6 वर्षों में वाहन दुर्घटनाओं में अब तक 118 लोगों की जान जा चुकी है।

Comments