अब Budget की कमी से लटका किंकरी Park

HIMUDA ने DC सिरमौर को भेजा Estimate


2 बीघा भूमि व शुरुआती बजट मिलने के बाद 10 लाख की दरकार

एक दशक से निर्माण कार्य सिरे न चढ़ने से पार्क समिति नाराज 
                         (File Pics)
 अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके Hometown संगड़ाह में बनने वाले Park का निर्माण दो बीघा जमीन व 20 लाख का शुरुआती बजट उपलब्ध होने के बावजूद लंबित रखे जाने के लिए पार्क समिति ने नाराजगी जताई। गत माह तक जहां करीब 30 लाख की लागत वाले इस पार्क का जिम्मा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को सौंपा गया था, वहीं अब यह काम हिमुडा को दिया गया है। HIMUDA के अधिशासी अभियंता Office से कुछ दिन पहले 30 लाख से ज्यादा की लागत के इस पार्क का Estimate उपायुक्त सिरमौर को भेजा जा चुका है तथा विभाग के अनुसार पूरा बजट स्विकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। 

 उक्त पार्क के लिए गत वर्ष स्विकृत 10 लाख के Budget के अलावा हालांकि हिमाचल के मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक 10 लाख के अतिरिक्त बजट को भी स्विकृति मिल चुकी है, मगर आंकलन के मुताबिक करीब 10 लाख रुपए की और दरकार है। Deputy Commissioner Sirmaur के अनुसार अब पार्क का निर्माण हिमुडा के माध्यम से करवाया जाएगा तथा संबंधित अधिकारियों को जल्द इसके निर्माण संबंधी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इस बहुचर्चित Park के लिए Revenue Department अथवा प्रशासन द्वारा गत 24, अगस्त को जहां Degree College Sangrah के समीप दो बीघा जमीन उपलब्ध करवाई जा चुकी है, वहीं गत 28, जुलाई, 2018 को उपायुक्त सिरमौर के माध्यम से इसके लिए 10 लाख का शुरुआती बजट भी BDO Sangrah को प्राप्त हो चुका है। 


 CM जयराम ठाकुर द्वारा गत 18 व 19 नवंबर को क्षेत्र के प्रवास के दौरान पार्क लिए 10 लाख के अतिरिक्त बजट की घोषणा किए जाने के बाद विगत 18, दिसंबर को मुख्यमंत्री कार्यालय से उक्त राशि स्वीकृत होने संबंधी पत्र भी जारी हो चुका है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जहां पार्क के लिए पहले 18 लाख का एस्टीमेट भेजा गया था, वहीं गत वर्ष 3D Map तैयार होने के बाद 30 लाख से ज्यादा का संशोधित आंकलन DC सिरमौर को भेजा गया। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार गत माह तक पूरा Budget न मिलने के चलते निर्माण कार्य का कार्य शुरू करवाया जा सका। किंकरी देवी के पौत्र एवं पंचायत के Ward Member विजेंद्र कुमार तथा पार्क समिति के अध्यक्ष विजय आजाद ने विभाग अथवा प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य Pending रखे जाने पर नाराजगी जताई। 
 उक्त मुद्दे को लेकर गत वर्ष दो बार मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंप चुके किंकरी देवी Park समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि, इस बारे वह फिर CM को शिकायत सौंपेंगे। सांसद वीरेंद्र कश्यप द्वारा वर्ष 2015 में इस पार्क के लिए 3 लाख का शुरुआती Budget उपलब्ध करवाए जाने के बाद पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में जहां सियासी कारणों से इसका निर्माण कार्य सिरे नहीं चढ़ सका, वहीं अब विभाग द्वारा जमीन व शुरुआती बजट मिलने के बावजूद काम शुरू नहीं करवाया जा रहा है। पार्क समिति के अलावा सारा तथा SVM आदि स्थानीय संगठनों ने भी निर्माण कार्य लंबित रखे जाने के लिए विभाग के प्रति नाराजगी जताई। 1990 के दशक में जिला सिरमौर में चल रही 71 अवैध व अवैज्ञानिक Limestone खदानों को बंद करवाने तथा 1998 में चीन में पांचवें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली किंकरी देवी 30, दिसंबर, 2007 को पंचतत्व में विलीन हो गई थी। उनके निधन के बाद से आज तक लगातार विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा उनकी स्मृति में बनने वाले पार्क का मुद्दा उठाया जा रहा है। 
उपायुक्त सिरमौर अथवा एसडीम संगड़ाह के प्रयासों से हालांकि गत 24, अगस्त को संगड़ाह में मौजूद राजस्व विभाग की करीब 616 बीघा में से 2 बीघा जमीन उक्त के लिए Transfer की जा चुकी है, मगर अब तक निर्माण कार्य शुरू किया जाना शेष है। उपायुक्त सिरमौर के अनुसार अब पार्क निर्माण HIMUDA के माध्यम से करवाया जाएगा तथा संबंधित अधिकारियों को जल्द Construction शुरू करवाने के निर्देश दिए गए हैं। हिमाचल प्रदेश शहरी आवास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता नाहन ने कहा कि, किंकरी देवी पार्क का Estimate तैयार कर उपायुक्त सिरमौर को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि, बजट मिलते ही मौजूदा 3D मैप के मुताबिक Park निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Comments