भूमि व बजट मिलने के बावजूद निर्माण शुरू न होने से पार्क समिति में नाराजगी
(File Photos)
उपायुक्त बोले जल्द शुरू होगा लंबित पार्क का निर्माण
मुख्यमंत्री द्वारा गत 18 व 19 नवंबर को क्षेत्र के प्रवास के दौरान Park लिए 10 लाख के अतिरिक्त बजट की घोषणा किए जाने के बाद विगत 18, दिसंबर को सीएम कार्यालय से उक्त राशि स्वीकृत होने संबंधी पत्र भी जारी हो चुका है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती विभाग द्वारा जहां पार्क के लिए पहले 18 लाख का एस्टीमेट भेजा गया था, वहीं गत वर्ष 3D Map तैयार होने के बाद 35 लाख का संशोधित आंकलन Deputy Commissioner सिरमौर को भेजा गया। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार मौजूदा 10 लाख के बजट में शुरूआती निर्माण अथवा Side Development कार्य शुरू करना संभव नहीं है तथा कम से कम 20 लाख मिलने के बाद निर्माण कार्य का कार्य शुरू करवाया जा सकता है। किंकरी देवी के पौत्र एवं पंचायत के Ward सदस्य विजेंद्र कुमार तथा पार्क समिति के अध्यक्ष विजय आजाद ने विभाग अथवा प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य पांच माह से लंबित रखे जाने पर नाराजगी जताई। उक्त मुद्दे को लेकर गत वर्ष दो बार मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंप चुके किंकरी देवी पार्क समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि, जल्द निर्माण कार्य शुरू न होने पर वह एक बार फिर सीएम से इस बारे शिकायत करेंगे। सांसद वीरेंद्र कश्यप द्वारा वर्ष 2015 में इस पार्क के लिए 3 लाख का शुरुआती बजट उपलब्ध करवाए जाने के बाद पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में जहां सियासी कारणों से इसका निर्माण कार्य सिरे नहीं चढ़ सका, वहीं अब विभाग द्वारा जमीन व शुरुआती बजट मिलने के बावजूद काम शुरू नहीं करवाया जा रहा है। संबंधित उच्च अधिकारी जहां पार्क निर्माण बीडीओ अथवा ग्रामीण विकास की competency में न होने की बात कह रहे हैं, वहीं किंकरी देवी के followers हिमुडा से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाए जाने की अपील कर रहे हैं।
पार्क समिति के अलावा सारा तथा SVM आदि स्थानीय संगठनों ने भी निर्माण कार्य लंबित रखे जाने के लिए विभाग के प्रति नाराजगी जताई। 1990 के दशक में जिला सिरमौर में चल रही 71 अवैध व अवैज्ञानिक चुना खदानों को बंद करवाने तथा 1998 में चीन में पांचवें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली किंकरी देवी 30, दिसंबर, 2007 को पंचतत्व में विलीन हो गई थी। वर्ष 2001 में इस दलित महिला को तत्तकालीन Prime Minister of India अटल बिहारी वाजपेई द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनके निधन के बाद से आज तक लगातार विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा उनकी स्मृति में बनने वाले पार्क का मुद्दा उठाया जा रहा है। 26, अप्रैल, 2017 को पुराने पार्क का निरीक्षण कर चुके Member of Parliament प्रो वीरेंद्र कश्यप द्वारा उसी दिन SDM संगड़ाह अथवा जिला सिरमौर प्रशासन को पार्क के लिए दो बीघा उपयुक्त जमीन उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश दिए गए थे। उपायुक्त सिरमौर अथवा एसडीम संगड़ाह के प्रयासों से हालांकि गत 24, अगस्त को संगड़ाह में मौजूद राजस्व विभाग की करीब 616 बीघा में से दो बीघा जमीन उक्त के लिए स्थानांतरित की जा चुकी है, मगर अब तक निर्माण कार्य शुरू किया जाना शेष है। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह ने कहा कि, करीब 35 लाख के उक्त पार्क के लिए केवल 10 लाख का बजट उपलब्ध हुआ था। उपायुक्त सिरमौर के अनुसार अब पार्क निर्माण हिमुडा के माध्यम से करवाया जाएगा तथा संबंधित अधिकारियों को जल्द निर्माण शुरू करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment