बदहाल स्वास्थय सेवाएं न सुधरने पर महिला समिति ने दी प्रदर्शन की चेतावनी दी
सिरमौर जिला के Civil Sub-Division Headquarter पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में Staff तथा मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर क्षेत्र के आधा दर्जन महिला मंडलों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर के नैत्रित्व में महिला मंडल पदाधिकारी इंदिरा देवी, मीरा चौहान मथुरा देवी, कमला देवी, झेलो देवी, रीना व कुसुम लता सहित चालिस से अधिक महिलाओं द्वारा सौंपे गए Memorandum में जल्द 41 पंचायतों को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे संगड़ाह अस्पताल में खाली पड़े Doctor के 4 में से तीनों पद भरे जाने की मांग की गई। CHC में वर्ष 2017 से एक्सरे न होने, बिस्तरों की संख्या 15 से घटाकर 10 किए जाने तथा पौने छह करोड़ की Hospital Building का निर्माण कार्य सात साल से लंबित रखे जाने के लिए भी महिलाओं ने संबंधित अधिकारियों के प्रति रोष जताया। महिला समिति की हिमाचल प्रदेश इकाई की अध्यक्ष श्रीमती कपूर तथा महिला मंडल पुराना संगड़ाह, कड़ोली, जावगा व टिकरी आदि के पदाधिकारियों ने ज्ञापन की प्रति के साथ यहां जारी बयान में कहा कि, जल्द यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने की स्थिति में प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान महिलाओं द्वारा बस अड्डा बाजार में मौजूद शराब के ठेके व Beer Bar को बंद अथवा Shift करने के मुद्दे पर भी पंचायत सभागार से Mini Secretariat तक रैली निकाली गई। SDM संगड़ाह आत्माराम नेगी ने ज्ञापन मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि, मांग पत्र को आगामी कार्यवाही के लिए DC सिरमौर को भेजा जा चुका है।
संगड़ाह में लगातार 72 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं Doctor
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों तथा साथ लगते शिमला जिला के कुपवी क्षेत्र की आधा दर्जन पंचायतों के मरीजों 24 घंटे आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले इस Hospital में चिकित्सकों के तीन पद खाली होने के चलते इन दिनों यहां तैनात दो Doctor को लगातार 72 घंटे Duity करनी पड़ रही है। नियमानुसार हालांकि किसी Government Employee से 8 घंटे से ज्यादा लगातार ड्यूटी नहीं जा सकती, मगर उक्त स्वास्थ्य संस्थान में गत माह से डाक्टरों लगातार तीन-तीन दिन Duity कर रहे हैं। Block Medical Officer संगड़ाह द्वारा की गई इस व्यवस्था से विभाग के अनुसार स्थानीय MBBS डॉक्टरों कोई आपत्ती नही है तथा ऐसा करने से उन्हें सप्ताह में लगातार तीन से 4 दिन की छुट्टी मिल रही है। सीएचसी में न केवल चिकित्सकों के चार में से तीन पद खाली है, बल्कि अन्य मूलभूत स्वास्थय सुविधाएं भी उपलब्ध नही है।
इस Hospital में नवंबर 2017 से अब तक X-ray Machine खराब होने तथा रेडियोग्राफर न होने के चलते मरीजों को Private Lab में करीब 250 रुपए खर्च कर एक्स रे करवाने पढ़ रहे हैं। Drivers के चार में से 3 पद खाली होने के चलते यहां मौजूद दो में से एक Ambolanc तथा BMO की गाड़ी दो साल से लगभग लगातार खड़ी है। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 13, अक्टूबर, 2011 में शिलान्यास के बावजूद पौने छह करोड़ के संगड़ाह अस्पताल भवन का निर्माण कार्य अब तक पूरा होना शेष है। हिमाचल सरकार के नियमानुसार हालांकि CHC में 40 Bed होने चाहिए, मगर यहां मई 2018 तक मौजूद 15 बिस्तर में से भी नए बीएमओ द्वारा पांच को हटाया जा चुका है। Indoor patients के तीन में से एक वार्ड को जगह व स्टाफ की कमी बताकर बन्द कर दिया गया। गत वर्ष तक यहां प्रतिदिन Outdoor patients की संख्या 200 के करीब रहती थी, जो अब घटकर होकर सौ तक रह गई है। स्वास्थय खंड संगड़ाह की करीब 80,000 की आबादी को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले इस एकमात्र Hospital की दयनीय हालत को लेकर क्षेत्र के विभिन्न संगठनों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गत 19, नवंबर को यहां Mini Secretariat भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को भी मांगपत्र सौंपा जा चुका है।
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के 27 Health Subcenter में 54 में से करीब 40 स्वास्थय कार्यकर्ताओं के पद खाली है। 14 के स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कोई भी कर्मचारी न होने की चलते ताले जड़े हैं। नागरिक उपमंडल संगड़ाह की सड़कों पर गत छः वर्षों में वाहन Accident में 118 लोगों की जान जाने तथा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर इससे पूर्व गत 9, जनवरी को यहां जनवादी महिला समिति तथा अन्य वामपंथी संगठन सांकेतिक प्रर्दशन भी कर चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा केके पराशर ने बताया कि, संगड़ाह अस्पताल में बारह-बारह घंटे की ड्यूटी के लिए दो Doctors की व्यवस्था की गई तथा तथा स्थानीय स्वास्थय अधिकारियों द्वारा अपने स्तर पर समय निर्धारित किया गया है। यहां नए डॉक्टर्स की नियुक्ति के लिए स्वास्थय निदेशालय को लिखा जा चुका है तथा स्वास्थ्य खंड के बोगधार व गत्ताधार में हाल ही में एक-एक चिकित्सक की नियुक्ति हुई है। बीएमओ संगड़ाह डॉ यशवंत सिंह ने कहा कि, यहां तैनात दोनों डॉक्टर को लगातार 72 घंटे ड्यूटी करने में कोई आपत्ती नही है तथा तथा वह सप्ताह में केवल 72 घंटे Duity कर रहे हैं। हिमाचल के स्वास्थ्य निदेशक डॉ एके गुप्ता के अनुसार संगड़ाह में Vacant posts को भरने को लेकर संबंधित अधिकारियों की Report के मुताबिक कार्यवाही की जायेगी।
Comments
Post a Comment