दो साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी Jewel Thief

संगड़ाह से लाखों के जेवरात व नकदी उड़ाकर हुआ था फरार 
 बिहार के शातिर ने SBI को भी लगाया था 2 लाख का चूना
 स्थानीय लोगों के लाखों के गहने व नकदी लेकर 2 साल पहले फरार हुआ बिहार का राजेश शाह नामक Jeweller अथवा आरोपी Jewel Thief काफी लुक्का-छुप्पी के बाद आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए उस दौरान बिहार से नेपाल फरार हुए उक्त शातिर की गिरफ्तारी सिरमौर अथवा संगड़ाह Police के लिए बड़ी कामयाबी समझी जा रही है। जानकारी के मुताबिक आरोपी को काफी अरसे से अपने घर से दूर कहीं और रह रहा तथा तथा उसे उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह अपने गांव आया था। आरोपी को हिरासत में लेने वाली पुलिस टीम मंगलवार को बिहार से लौट चुकी है। IPC की धारा 406 व 420 के तहत दर्ज मामले के उक्त आरोपी को रविवार को हिरासत में लिया गया तथा मंगलवार को उसे Court में पेश किया गया। दरअसल गत 20, जनवरी, 2017 की रात Sangrah से फरार हुए राजेश शाह के खिलाफ 30, जनवरी को स्थानीय लोगों द्वारा धोखाधड़ी तथा नकदी व गहने चुराने की शिकायत दर्ज की गई थी। उक्त शख्स काफ़ी समय तक संगड़ाह में आभूषण की दुकान चला रहा था, जिसके चलते लोगों का भरोसा जीतने में कामयाब रहा। इससे पहले 2017 में भी हालांकि सिरमौर अथवा संगड़ाह पुलिस की टीम उसकी तलाश में दो बार बिहार गई, मगर उस दौरान वह साथ लगते Nepal के एक इलाके में बताया गया। जानकारी के मुताबिक 2017 में संगड़ाह से पुलिस टीम रवाना होने की सूचना उसे पहले ही मिल रही थी तथा इस बार पुलिस ने गुप्त तरीके से कार्यवाही की। सूत्रों के अनुसार रविवार को आरोपी अपनी मां से मिलने घर आया था तथा उसी दौरान पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली, हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक एसपी सिरमौर के निर्देशानुसार पुलिस की cyber cell द्वारा आरोपी के परिजनों अथवा परिचितों के Mobile tracking पर लगाए जाने जैसे तरीके भी उसकी गिरफ्तारी के लिए इस्तेमाल किए गए। 
 इनकी Jewellery व cash लेकर फरार हुआ था आरोपी

बिहार निवासी राजेश शाह संगड़ाह में Fridge and TV का शोरूम चलाने वाले संजीव कुमार का 10 तोले सोना व अध्यापिका आशा कुमारी की तीन तोले की चेन के अलावा विद्या दत्त, पिंकी, लक्ष्मी देवी, रण सिंह, टीना, अरुण व राजपाल आदि की लाखों की नकदी व गहने लेकर फरार हुआ था। इतना ही नहीं एसबीआई की संगड़ाह शाखा द्वारा आरोपी को दो लाख का ऋण भी दिया गया था तथा उसके फरार होने के बाद State Bank of India द्वारा गारंटी देने वाले एक स्थानीय व्यक्ति पर रिकवरी के लिए केस लगाया गया है। संगड़ाह थाने में कार्यरत एक पुलिसकर्मी की पत्नी के गहने व नकदी पर भी शातिर ने हाथ साफ किया। पुलिस को उस दौरान चार लाख से अधिक की धोखाधड़ी की शिकायत मिली थी।

आरोपी से पूछताछ जारी

डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, लाखों के गहने व नकदी उड़ाकर रातों-रात फरार राजेश शाह को Police विभाग की Team द्वारा संगड़ाह लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, संगड़ाह थाने से एक ASI सहित चार पुलिसकर्मियों का दल साइबर सेल में कार्यरत कुछ कर्मचारियों के साथ अदालत से गैरजमानती वारंट लेकर बिहार रवाना हुआ था। उन्होंने बताया कि, आरोपी को गिरफ्तार कर टीम लौट चुकी है तथा तहकीकात जारी है। बहरहाल दो साल से फरार उक्त शातिर की गिरफ्तारी जहां पुलिस की बड़ी कामयाबी समझी जा रही है, वहीं अपने गहने व नगदी गवा चुके लोग भी इस कार्यवाही से संतुष्ट है।

Comments