2 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है बिहार का आरोपी Jewel Thief
हिमाचल के संगड़ाह इलाके के भोले-भाले लोगों के लाखों के आभूषण व नकदी लेकर फरार होने वाले बिहार के मोतिहारी जनपद के शातिर राजेश शाह की पुलिस हिरासत की अवधि Court ने तीन दिन ओर आगे बढ़ा दी है। शुक्रवार को दोबारा उक्त आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया तथा न्यायालय द्वारा उसे अब 18, फरवरी तक के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा लाखों के Jewellery की बरामदगी तथा इस मामले से जुड़े कुछ अन्य तथ्यों को सुलझाने के लिए हिरासत अवधि आग बढ़ाए जाने की अपील की गई थी। 20, जनवरी, 2017 को संगड़ाह से लोगों के गहने व नकदी फरार हुए राजेश शाह से ठगी का माल की बरामद करना आसान नहीं है, क्योंकि घटना को दो साल बीत चुके हैं। इससे पूर्व अदालत द्वारा आरोपी को आज शुक्रवार तक की पुलिस हिरासत में भेजा गया था।
आरोपी के खिलाफ 30, जनवरी, 2017 को Indian penal code की धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज करवाने वाले स्थानीय कारोबारी संजीव कुमार जहां उसका 10 तोले सोना ले जाए जाने की बात कह रहे हैं, वहीं शिक्षिका आशा देवी के अनुसार उसकी तीन तोले की Gold chain भी तथाकथित Jewel Thief लेकर फरार हुआ था। इनके अलावा विद्या दत्त, पिंकी भारद्वाज, लक्ष्मी देवी, रण सिंह, टीना, अरुण व राजपाल आदी के अनुसार शातिर उनकी Jewelery अथवा नकदी भी लेकर फरार हुआ था। इस मामले में पुलिस को उस दौरान हालांकि केवल 4 लाख के लगभग के आभूषण व Cash उड़ाए जाने की शिकायत मिली थी, मगर बाद में अन्य लोग भी उनसे धोखाधड़ी होने की बात कह रहे हैं।
डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा तथा थाना प्रभारी जीत राम भारद्वाज ने बताया कि, मामले की तहकीकात जारी है। उन्होंने कहा कि, शिकायतकर्ताओं से भी बातचीत की जा रही है। अदालत द्वारा आरोपी को 18, फरवरी तक की Police custody में भेजा गया है। पुलिस धोखाधड़ी से ले जाए गए गहनों को बरामद करने की कोशिश में लगी है।
Comments
Post a Comment