नेताओं को महज Election के दौरान ही दिखाई देता है पिछड़ापन
चुनावी बेला में फिर याद आए NH, ज्युडीशियल कोर्ट व SDO Electricity Office
रेणुकाजी अथवा संगड़ाह के पिछड़ेपन के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हैं Congress-BJP
(File Photos)
हिमाचल को पहला Chief Minister देने वाले रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र अथवा उपमंडल संगड़ाह का अब तक राज्य उच्च मार्ग से भी न जुड़ सकना तथा सूबे के दुर्गम इलाकों में शामिल होना एक बार फिर चुनावी बेला में चर्चाओं में हैं। क्षेत्र के Congress-BJP नेता हर बार की तरह इस Election में भी Constituency के पिछड़ेपन की जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डाल जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। शुक्रवार, 26, अप्रैल को Sangrah में पूर्व मुख्यमंत्री की चुनावी सभा के चलते क्षेत्र के पिछड़ेपन अथवा Development पर एक बार फिर Political Parties के कार्यकर्ताओं में चर्चा शुरू हो चुकी है।कांग्रेस नेता जहां वर्तमान प्रदेश के सवा साल के कार्यकाल मे क्षेत्र की विकास की अनदेखी को मुद्दा बनाए हुए हैं, वहीं भाजपाइयों के अनुसार यहां पिछड़ेपन के लिए करीब सात दशक तक इलाके का प्रतिनिधित्व करने वाले Congress के MLA हैं। भाजपाइयों के अनुसार इस क्षेत्र से अब तक केवल एक बार BJP उम्मीदवार विधायक चुने गए हैं तथा उस दौरान संगड़ाह में SDM कार्यालय, हरिपुरधार मे College तथा मेला Renukaji को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिए जाने जैसे विकास कार्य हुए। है। कांग्रेस नेता क्षेत्र के तीन में से दो College, तीनों तहसील कार्यालयों तथा हर पंचायत तक Road पंहुचाने को अपनी उपलब्धियों के रूप में गिना रहे हैं।
उपमंडल संगड़ाह में पिछले तीन Assembly व Parliament Election के दौरान नेताओं द्वारा क्षेत्रवासियों से किए गए यहां Subdivision level के सभी संस्थान खोलने के वादे आज तक पूरे नहीं हुए। भाजपाई जहां करीब चार दशक तक इलाके कांग्रेस विधायक रहे एक ही परिवार के लोगों को पिछड़ेपन के लिए कोसते हैं, वहीं कांग्रेस नेताओं के अनुसार इलाके विकास इसी इसी परिवार की देन है तथा BJP ने केवल विकास के सपने दिखाए हैं। 4, मई, 2012 को संगड़ाह मे एसडीएम कार्यालय खुलने के बाद से दिसंबर, 2012 व 2017 के विधानसभा चुनाव तथा 2014 के लोकसभा चुनाव में भी स्थानीय Congress व भाजपा नेताओं द्वारा यहां उपमंडल स्तर के सभी Institutes खोले जाने के चुनावी वादे किए गए थे।
उक्त वादों के बावजूद हालांकि संगड़ाह में उपमंडलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय शुरू हो चुका है, मगर अन्य संस्थान अब तक नहीं खोले गए। जिला सिरमौर के ही शिलाई में हालांकि SDM Office संगड़ाह से करीब दो साल बाद शुरू हुआ, मगर वर्तमान सरकार द्वारा यहां Civil Court शुरू किया जा चुका है। उक्त मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री को दर्जन भर मांग पत्र अथवा ज्ञापन सौंप चुके संगड़ाह विकास मंच पदाधिकारियों द्वारा वर्तमान Chief Minister को भी चार मांग पत्र अथवा ज्ञापन भेजे जा चुके हैं। गत 19, नवंबर को संगड़ाह मे Mini Secretariat के उद्घाटन समारोह के बाद विगत 3, मार्च को विकास मंच, क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा व्यापार मंडल पदाधिकारियों द्वारा इस बारे एक बार फिर भाजपा मंडल अध्यक्ष के माध्यम से CM को मांग पत्र भेजा गया।
संगड़ाह विकास मंच के संयोजक रविदत्त शर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों ने संबंधित पत्रों की प्रति के साथ यहां जारी बयान में कहा कि, पूर्व प्रदेश सरकार की तरह वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा ही यहां उपमंडल स्तर के संस्थान खोले जाने के मुद्दे पर टालमटोल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश के पहले Chief Minister का विधानसभा क्षेत्र रहे Civil Subdivision संगड़ाह अथवा रेणुकाजी क्षेत्र को राष्ट्रीय उच्च मार्ग के आश्वासन मिलने के बावजूद अब तक यह इलाका State Highway मार्ग से भी नही जुड़ सका है। क्षेत्र की सड़कों पर वाहन दुर्घटनाओं में गत छः वर्षों में 122 लोगों की जान जाना भी मंच ने Government की नाकामी करार दिया।
करीब तीन साल पहले केन्द्रीय परिवहन मंत्री की घोषणा के बाद हालांकि इलाके में लगभग 105 करोड़ की लागत से बनने वाले चार NH का सर्वेक्षण हो चुका है, मगर निर्माण कार्य शुरू होने की कोई तारीख तय नहीं हुई। संगड़ाह Hospital में स्वास्थ्य कर्मियों के 70 फ़ीसदी के करीब खाली पद खाली होने तथा यहां करीब दो साल से एक्सरे तक न होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। संगड़ाह में Fire Station, विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय, ITI तथा नगर पंचायत जैसे संस्थान की बात भी नेताओं को केवल चुनावी बेला में ही याद आती है। इसके अलावा रेणुकाजी सिंह विकास के जिर्णोद्धार तथा क्षेत्र के पर्यटन विकास के दावे भी पूरे होना शेष है। विकास मंच के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव के लिए क्षेत्र में प्रचार अथवा वोट मांगने आने वाले नेताओं को भी उक्त वादे याद करवाए जाएंगे। संगड़ाह में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली Congress की चुनावी सभा के चलते फिर से प्रादेशिक मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्र के विकास अथवा पिछड़ेपन पर सियासत शुरू हो गई है। बहरहाल सूबे को पहला CM देने वाला यह इलाका आज भी विकास का मोहताज है।
Comments
Post a Comment