जनवादी महिला समिति ने दी प्रर्दशन तेज करने की चेतावनी
डेढ़ साल से X-ray होने तथा Bed कम किए जाने से मरीज़ दुःखी
26 में से 13 Health Subcenter में Employees न होने से लगे ताले
स्वास्थ्य खंड की 41 पंचायतों की सेहत राम भरोसे
(File Photos)
जिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह Hospital में Doctors के चार में से 3 पद खाली होने, यहां पिछले डेढ़ साल से X-ray तक न होने तथा बिस्तरों की संख्या एक तिहाई कम किए जाने से मरीजों को आए दिन परेशानी झेलनी पड़ रही है। उक्त मुद्दे पर शनिवार को जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर चुके क्षेत्र के आधा दर्जन महिला मंडलों ने एक माह के भीतर अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने की सूरत में दौबारा हड़ताल की चेतावनी विभाग व प्रशासन को दी है। पंचायत भवन से मिनि सचिवालय तक उक्त मुद्दे पर रोष रैली निकाल चुकी महिलाओं द्वारा SDM Sangrah के माध्यम से Chief Minister of Himachal Pradesh को ज्ञापन भी भेजा जा चुका हैं। बस अड्डा बाजार में नुक्कड़ सभा के दौरान AIDWA नेत्री एवं जिला परिषद सिरमौर की सदस्य संतोष कपूर ने कस्बे में मौजूद शराब का ठेका बंद करने के लिए सरकार का आभार जताया तथा 🍺 Beer Bar भी बंद करने की अपील की।
वामपंथी संगठन AIDWA के बैनर तले हुए इस प्रर्दशन मे Congress समर्थित स्थानीय महिला पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का मुद्दा उठाया। नियमानुसार हालांकि किसी Government Employee से 8 घंटे से ज्यादा लगातार Duty नहीं जा सकती, मगर CHC Sangrah में गत दस माह से कार्यरत एक मात्र Doctor व यहां प्रतिनियुक्ति किए जाने वाले एक अन्य चिकित्सक को लगातार 12 घंटे काम करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं एक चिकित्सक के छुट्टी जाने पर दूसरे को लगातार 24 घंटे ड्युटी भी करना पड़ती है। BMO संगड़ाह द्वारा की गई इस व्यवस्था से विभाग के अनुसार स्थानीय MBBS डॉक्टरों कोई आपत्ती नही है, क्योंकि तीन दिन लगातार Duty के बाद उन्हें अगले तीन से चार दिन की छुट्टी मिल जाती है। जानकारी के अनुसार इन दिनों यहां कार्यरत एक मात्र Doctor आकांक्षा शर्मा के अलावा प्रतिनियुक्ति पर मौजूद डॉ चारू को 12-12 घंटे ड्युटी के लिए तैनात किया गया है।
Hospital में न केवल चिकित्सकों के चार में से तीन पद खाली है, बल्कि अन्य मूलभूत स्वास्थय सुविधाएं भी उपलब्ध नही है। Civil Subdivision Sangrah तथा साथ लगते चौपाल उपमंडल की आधा दर्जन पंचायतों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले इस अस्पताल में नवंबर, 2017 से अब तक एक्स रे न होने के चलते मरीजों को Private Laboratory में करीब ढ़ाई सौ रुपए खर्च कर X-ray करवाने पड़ रहे हैं। Driver के चारों पद खाली होने के चलते यहां मौजूद दोनों Ambulance तथा बीएमओ की गाड़ी अन्य जगह से चालक ने मिलने पर आए दिन खड़ी है। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अक्टूबर, 2011 में शिलान्यास किए जाने के बावजूद पौने छह करोड़ की संगड़ाह Hospital Building का निर्माण कार्य अब तक पूरा होना शेष है, हालांकि लोक निर्माण विभाग के अनुसार अगले दो माह में उक्त भवन तैयार हो जाएगा।
हिमाचल सरकार के नियमानुसार हालांकि सीएचसी में 40 Bed होने चाहिए, मगर यहां मई 2018 तक मौजूद 15 बिस्तर में से भी नए BMO द्वारा पांच को हटाया जा चुका है। Indoor patient के तीन में से एक Ward को जगह व Staff की कमी बताकर बन्द कर दिया गया। अस्पताल से पांच बेड हटाए जाने के बाद यहां दाखिल होने वाले मरीजों की संख्या औसतन 40 से घटकर 10 के आसपास रह गई है तथा OPD करीब 200 से घटकर होकर सौ से भी कम रह गई है। Medical Block संगड़ाह की करीब 80,000 की आबादी को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले इस एकमात्र Hospital की दयनीय हालत को लेकर क्षेत्र के विभिन्न संगठनों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गत 19, नवंबर को यहां Mini Secretariat भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को भी मांगपत्र सौंपा जा चुका है। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के 26 Health Subcenter में 52 में से 39 Health Workers के पद खाली है। 13 उपकेंद्रों में कोई भी कर्मचारी न होने की चलते ताले जड़े हैं तथा यहां केवल महीन मे केवल टीकाकरण के लिए ही एक दिन आस-पास के सबसेंटर से कोई कर्मचारी भेजा जाता है। क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते 41 पंचायतों की सेहत राम भरोसे हैं, तथा झोलाछाप Doctors का कारोबार भी दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है।
उपमंडल संगड़ाह की सड़कों पर गत साढ़े छः वर्षों में वाहन Accidents में 118 लोगों की जान जाने तथा क्षेत्र में मूलभूत स्वास्थय सुविधाओं के अभाव को लेकर 6, अप्रैल से पहले गत 9, जनवरी व 18 फरवरी को यहां जनवादी महिला समिति अथवा वामपंथी संगठनों के आह्वान पर सांकेतिक प्रर्दशन हो चुके हैं। हर बार चुनाव के दौरान हालांकि नेताओं द्वारा यहां स्वास्थय सेवाओं में सुधार व सीएचसी संगड़ाह को रैफरल अस्पताल का दर्जा दिए जाने के वादे किए जाते हैं, मगर बाद में सब भूल जाते हैं। Block Medical Officer संगड़ाह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर के अनुसार संगड़ाह Hospital में एक मात्र चिकित्सक होने के चलते यहां एक अन्य चिकित्सक को प्रतिनियुक्ति किया गया है। बारह-बारह घंटे की Duity के लिए दो Doctor की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि, स्वास्थ्य खंड के जिन Health Subcenter में कोई भी कर्मचारी नहीं है, हर महीने टीकाकरण के लिए अन्य स्थान से एक स्वास्थय कार्यकर्ता को भेजा जाता है। Director of Health के अनुसार निकट भविष्य में नए MBBS Doctors की भर्ती होने पर यहां खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।
डेढ़ साल से X-ray होने तथा Bed कम किए जाने से मरीज़ दुःखी
26 में से 13 Health Subcenter में Employees न होने से लगे ताले
स्वास्थ्य खंड की 41 पंचायतों की सेहत राम भरोसे
(File Photos)
वामपंथी संगठन AIDWA के बैनर तले हुए इस प्रर्दशन मे Congress समर्थित स्थानीय महिला पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का मुद्दा उठाया। नियमानुसार हालांकि किसी Government Employee से 8 घंटे से ज्यादा लगातार Duty नहीं जा सकती, मगर CHC Sangrah में गत दस माह से कार्यरत एक मात्र Doctor व यहां प्रतिनियुक्ति किए जाने वाले एक अन्य चिकित्सक को लगातार 12 घंटे काम करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं एक चिकित्सक के छुट्टी जाने पर दूसरे को लगातार 24 घंटे ड्युटी भी करना पड़ती है। BMO संगड़ाह द्वारा की गई इस व्यवस्था से विभाग के अनुसार स्थानीय MBBS डॉक्टरों कोई आपत्ती नही है, क्योंकि तीन दिन लगातार Duty के बाद उन्हें अगले तीन से चार दिन की छुट्टी मिल जाती है। जानकारी के अनुसार इन दिनों यहां कार्यरत एक मात्र Doctor आकांक्षा शर्मा के अलावा प्रतिनियुक्ति पर मौजूद डॉ चारू को 12-12 घंटे ड्युटी के लिए तैनात किया गया है।
Hospital में न केवल चिकित्सकों के चार में से तीन पद खाली है, बल्कि अन्य मूलभूत स्वास्थय सुविधाएं भी उपलब्ध नही है। Civil Subdivision Sangrah तथा साथ लगते चौपाल उपमंडल की आधा दर्जन पंचायतों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले इस अस्पताल में नवंबर, 2017 से अब तक एक्स रे न होने के चलते मरीजों को Private Laboratory में करीब ढ़ाई सौ रुपए खर्च कर X-ray करवाने पड़ रहे हैं। Driver के चारों पद खाली होने के चलते यहां मौजूद दोनों Ambulance तथा बीएमओ की गाड़ी अन्य जगह से चालक ने मिलने पर आए दिन खड़ी है। पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा अक्टूबर, 2011 में शिलान्यास किए जाने के बावजूद पौने छह करोड़ की संगड़ाह Hospital Building का निर्माण कार्य अब तक पूरा होना शेष है, हालांकि लोक निर्माण विभाग के अनुसार अगले दो माह में उक्त भवन तैयार हो जाएगा।
हिमाचल सरकार के नियमानुसार हालांकि सीएचसी में 40 Bed होने चाहिए, मगर यहां मई 2018 तक मौजूद 15 बिस्तर में से भी नए BMO द्वारा पांच को हटाया जा चुका है। Indoor patient के तीन में से एक Ward को जगह व Staff की कमी बताकर बन्द कर दिया गया। अस्पताल से पांच बेड हटाए जाने के बाद यहां दाखिल होने वाले मरीजों की संख्या औसतन 40 से घटकर 10 के आसपास रह गई है तथा OPD करीब 200 से घटकर होकर सौ से भी कम रह गई है। Medical Block संगड़ाह की करीब 80,000 की आबादी को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले इस एकमात्र Hospital की दयनीय हालत को लेकर क्षेत्र के विभिन्न संगठनों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गत 19, नवंबर को यहां Mini Secretariat भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री को भी मांगपत्र सौंपा जा चुका है। स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के 26 Health Subcenter में 52 में से 39 Health Workers के पद खाली है। 13 उपकेंद्रों में कोई भी कर्मचारी न होने की चलते ताले जड़े हैं तथा यहां केवल महीन मे केवल टीकाकरण के लिए ही एक दिन आस-पास के सबसेंटर से कोई कर्मचारी भेजा जाता है। क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते 41 पंचायतों की सेहत राम भरोसे हैं, तथा झोलाछाप Doctors का कारोबार भी दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है।
Comments
Post a Comment