चुनावी बेला में फिर याद आए Judicial Court, SDO व APRO दफ्तर

संगड़ाह मे सात साल से नही खुले उपमंडल स्तर के उक्त संस्थान 
पिछले तीन चुनाव में नेताओं द्वारा कईं बार किए जा चुके हैं वादे

सूबे के पहले सीएम का विधानसभा क्षेत्र अब तक राज्य उच्च मार्ग से भी वंचित

 सिरमौर जनपद के उपमंडल संगड़ाह में पिछले तीन विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं द्वारा क्षेत्रवासियों से किए गए यहां उपमंडल स्तर के सभी संस्थान खोलने के वादे आज तक पूरे नहीं हुए। Parliament Election सिर पर होने के चलते इन दिनों एक ओर जहां स्थानीय Congress नेता संगड़ाह में Subdivision level के विभिन्न संस्थान खोलने की जिम्मेदारी क्षेत्र के BJP नेताओं की बता रहे हैं, वहीं भाजपाइयों के अनुसार पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में सीपीएस रहे वर्तमान विधायक यहां उक्त संस्थान खोले जाने के लिए इच्छुक नही लगते। भाजपाइयों की मानें तो करीब चार दशक तक इलाके कांग्रेस विधायक रहे एक ही परिवार के लोगों ने यदि कौशिश की होती तो इलाका अब तक State Highway से वंचित न रहता। 
 4, मई, 2012 को संगड़ाह मे SDM Office खुलने के बाद से 2012 व 2017 के विधानसभा Election तथा 2014 के लोकसभा चुनाव में भी स्थानीय कांग्रेस व भाजपा नेताओं द्वारा यहां उपमंडल स्तर के सभी Institute खोले जाने के चुनावी वादे किए गए थे। उक्त वादों के बावजूद गत 2, जून को हालांकि संगड़ाह में उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (DSP) कार्यालय शुरू हो चुका है, मगर अन्य संस्थान अब तक नहीं खोले गए। जिला सिरमौर के ही शिलाई में हालांकि SDM civil Office संगड़ाह से करीब दो साल बाद शुरू हुआ, मगर वर्तमान सरकार द्वारा यहां सिविल Court शुरू किया जा चुका है। 

 उक्त मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री को दर्जन भर मांग पत्र अथवा ज्ञापन सौंप चुके संगड़ाह विकास मंच पदाधिकारियों द्वारा वर्तमान Chief Minister को भी चार मांग पत्र अथवा Memorandum भेजे जा चुके हैं। गत 19, नवंबर को संगड़ाह ने Mini Secretariat भवन के उद्घाटन समारोह के बाद विगत 3, मार्च को विकास मंच, क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा व्यापार मंडल पदाधिकारियों द्वारा इस बारे एक बार फिर BJP Block अध्यक्ष के माध्यम से सीएम को मांग पत्र भेजा गया। मांग पत्र के जवाब में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव द्वारा गत 25, मार्च को संगड़ाह विकास मंच के संयोजक को एक पत्र भेजा गया तथा हाल ही में मिली इस सरकारी Letter में केवल उक्त पत्र प्राप्त होने की बात कही गई है।

 संगड़ाह विकास मंच के संयोजक रविदत्त शर्मा तथा प्रोमिला, प्रताप ठाकुर, अनिल, यशपाल, अजय, चौहान प्रियंका, अशोक, कपिल, बाबूराम व अंकिता आदि पदाधिकारियों ने संबंधित पत्रों की प्रति के साथ यहां जारी बयान में कहा कि, पूर्व प्रदेश सरकार की तरह वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा ही यहां उपमंडल स्तर के संस्थान खोले जाने के मुद्दे पर टालमटोल किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र रहे Civil Subdivision संगड़ाह अथवा रेणुकाजी क्षेत्र के अब तक राज्य उच्च मार्ग से भी न जुड़ सकने तथा क्षेत्र की सड़कों पर वाहन दुर्घटनाओं में गत छः वर्षों में 118 लोगों की जान जाने को Government की नाकामी करार दिया। संगड़ाह Hospital में स्वास्थ्य कर्मियों के 70 फ़ीसदी के करीब खाली पद खाली होने तथा यहां करीब दो साल से Ex-ray तक न होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई।
संगड़ाह में Fire Station, ITI, APRO, SDO Electricity Office तथा नगर पंचायत जैसे संस्थान की बात भी नेताओं को केवल चुनावी बेला में ही याद आती है। विकास मंच के अनुसार आगामी लोकसभा Election के लिए क्षेत्र में प्रचार अथवा Vote मांगने आने वाले नेताओं को भी उक्त वादे याद करवाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इन सभी स्थानीय मुद्दों को लेकर वोट मांगने आने वाले Leaders से जवाब मांगने की भी अपील की। जिला सिरमौर के सबसे दूर दराज क्षेत्रों में शामिल विकास खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में करीब 80,000 की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बहरहाल पूर्व प्रदेश सरकार के पांच साल के बाद वर्तमान HP Government द्वारा भी पिछले सवा साल में यहां उपमंडल स्तर के संस्थान खोले जाने पर ध्यान नहीं दिया गया।

Comments