Diversity film Festival के लिए चयनित हुई हिमाचली Documentary
संगड़ाह से संबंध रखने वाले मेलाराम शर्मा द्वारा निर्देशित की गई है फिल्म मुंबई Film festival में धूम मचाने वाली मेला राम शर्मा द्वारा निर्देशित Documentary "बूढ़ी दिवाली" अब अमेरिका आयोजित होने वाले Diversity film festival में दिखाई जाएगी। हिमाचल की गौरवपूर्ण संस्कृति की महक से अब विदेशी कला प्रेमी भी सराबोर होंगे। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह, शिलाई व राजगढ़ में मनाई जाने बूढ़ी दियाली अब 7 समंदर पार अंकल सैम की धरती पर भी Silver screen पर नज़र आएगा। Documentary में इस बात का जिक्र है कि, दीपावली के एक माह बाद आने वाली भीम अमावस्या पर शुरू होने वाला यह त्यौहार महाभारत के युद्ध में पांडवों की जीत की खुशी में मनाया जाता है।
Documentary का विदेशी फिल्म Festival के लिए चयन देवभूमि हिमाचल व सिरमौर के लिए एक बड़ी उपलब्धि समझा जा रहा है। यह Film Himachal के सिरमौर जनपद में महाभारत काल से सप्ताह भर मनाए जाने वाले Boorhi Diwali त्योहार पर आधारित है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक पद से सेवानिवृत्त मेला राम शर्मा के निर्देशन में निर्मित इस डॉक्यूमेंट्री को हाल ही में मुंबई में अंतरराष्ट्रीय कला समृद्धि फिल्म फेस्टिवल में Special Jury Award प्राप्त हुआ है। Film Director श्री शर्मा Civil subdivision Sangrah के गांव अरट के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में रेणुकाजी विकास Board के Member भी है।
इस Documentary फिल्म का चयन अमेरिका के Diversity film and Script Showcase Festival के लिए होना प्रदेश के लिए गर्व की बात है। यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म 15 अगस्त 2019 को USA के रवैल सीड स्टूडियो के अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में दिखाई जाएगी। Documentary के निर्देशक मेला राम शर्मा ने बताया कि, उन्हें प्राप्त हुए Email के अनुसार इस फिल्मोत्सव के दौरान दुनिया भर से मात्र 22 फिल्मों का चयन किया गया है।
इनमें चौथे स्थान पर भारत अथवा हिमाचल की बूढ़ी दिवाली फिल्म को दिखाया जाएगा। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि इस फिल्म के माध्यम से दुनिया भर के लोग सिरमौर की अनूठी बूढ़ी दिवाली परंपरा और यहां की समृद्ध संस्कृति को देख पाएंगे। श्री शर्मा ने बताया कि, उन्होंने इस वर्ष यह फिल्म गत 19 फरवरी को इस उत्सव के लिए भेजी थी और अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी ने इस फिल्म के चयन की सूचना आज ही मेल द्वारा भेजी है। यह प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि, हिमाचली Film का चयन अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के लिए हुआ है।
Comments
Post a Comment