BMO की गैरमौजूदगी में एमओ के माध्यम से CM को भेजा ज्ञापन
एक माह में डॉक्टर न आने पर चक्का जाम की चेतावनीजिला सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह Hospital में Doctors के चारों पद खाली होने के मुद्दे पर गुरुवार को जनवादी महिला समिति द्वारा BMO office के बाहर प्रदर्शन किया गया। All India democratic Women's association की प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर के नेतृत्व में क्षेत्र के आधा दर्जन महिला मंडलों द्वारा करीब पौना घंटा तक स्वास्थ्य विभाग व Government of Himachal Pradesh के खिलाफ नारेबाजी की गई। अपने संबोधन में संतोष कपूर ने गत माह से संगड़ाह में चार में से एक भी Doctor न होना तथा अस्पताल को प्रतिनियुक्ति के डॉक्टर के सहारे चलाए जाने को क्षेत्रवासियों से खिलवाड़ बताया।
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह की करीब एक लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले इस अस्पताल में पिछले दो साल से X-Rays न होने पर भी उन्होंने खेद जताया। यहां मरीजों के लिए नियमानुसार 40 की बजाय मात्र 10 बेड मौजूद होने, पौने छः करोड़ का संगड़ाह अस्पताल भवन 8 साल से लंबित होने तथा Medical Block Sangrah के 26 में से 14 स्वास्थय उपकेन्द्रों में एक भी कर्मचारी न होने के लिए भी उन्होंने सरकार व विभाग को आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि, यहां Doctor के चारों पद न भरे जाने तथा अन्य मूलभूत स्वास्थय सेवाएं बहाल न होने की सूरत में आगामी 10, सितंबर को संगड़ाह में चक्का जाम होगा। इस दौरान पुराने संगड़ाह गांव की महिला मंडल प्रधान मीरा चौहान ने मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए एक माह में डॉक्टर न आने की सूरत में दोबारा प्रदर्शन के लिए तैयार रहने को कहा। इस पूर्व निर्धारित प्रर्दशन के दौरान BMO संगड़ाह की गैरमौजूदगी पर भी महिलाओं ने नाराजगी जताई।
संगड़ाह में वर्तमान में PHC बोगधार व चाढ़ना से प्रतिनियुक्त किए गए 2 डॉक्टरों से 8 की बजाय 12 घंटे Duty लिए जाने तथा उन्हें 4 माह से इनसेन्टिव न दिए जाने का मुद्दा भी महिला समिति ने उठाया। कार्यवाहक स्वास्थ्य अधिकारी संगड़ाह डॉ विनय कुमार तथा सहायक कार्यालय अधीक्षक भीम सिंह ने कहा कि, ज्ञापन को उच्च अधिकारियों के माध्यम से Chief Minister को भेजा जाएगा।
संगड़ाह की समस्याओं को लेकर तीन Ministers से मिले भाजपाई
विभिन्न विभागों में खाली पदों तथा लंबित विकास कार्यों का मुद्दा भी उठाया
संगड़ाह में निर्धारित निर्माण अवधि समाप्त होने के बावजूद लंबित Hospital Building तथा 33 केवी सबस्टेशन का शेष निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाए जाने की अपील भी क्षेत्रवासियों ने उक्त Cabinet ministers से की। इस दौरान उन्होंने गत लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 15 हजार से अधिक मतों की बढ़त मिलने की बात भी बताई। गौरतलब है कि, गत Parliament Election के बाद पहली बार संगड़ाह से BJP नेताओं तथा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल शिमला सचिवालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता प्रताप ठाकुर, विजय सिंह, अनिल भारद्वाज, शर्मा नंद, विक्रम व विनोद आदि दो दर्जन भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment