उर्मिला के Kidney Treatment के लिए जुटी अढ़ाई लाख Charity

मुद्दा Midea में आने के बाद College ने जारी किए 61 हजार
 Kidney की बीमारी से पीड़ित नागरिक उपमंडल संगड़ाह के गांव मंडोली की 14 वर्षीय उर्मिला के इलाज के लिए अब तक अढ़ाई लाख की चंदा राशि जमा हो चुकी है। उक्त राशि में से 1,65,716 रुपए जहां पीड़िता के Bank account में जमा हुए है, वहीं अन्य रकम उसकी माता के खाते में जमा हो चुकी है। गत 30, जुलाई को जहां Ultra-marathoner सुनील शर्मा द्वारा पीड़िता की मां किरण देवी को ग्रेट सिरमौर चैरिटी रन के माध्यम से जुटाई गई 63,000 की राशि चैक के माध्यम से दी गई, वहीं इससे पहले करीब 14,000 की चंदा राशि उनके Account में जमा हुई थी। गत 3 मई से क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों, अल्ट्रामैन सुनील शर्मा, राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग धावक विरेन्द्र सिंह व लोक गायक दिनेश शर्मा आदि द्वारा Midea के सहयोग से उर्मिला के लिए Kidney Treatment के लिए चंदा जुटाने की मुहिम शुरू की गई थी। 

 उक्त Social activities तथा संगठनों के अनुसार उर्मिला के इलाज के लिए उक्त रकम फिलहाल प्रर्याप्त समझी जा रही है तथा अब Donation की मुहिम बंद की गई है। Government Degree College Sangrah के छात्रों द्वारा एकत्र की गई चंदा राशि को करीब तीन माह तक कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी न किए जाने तथा इसे प्राचार्य के Miscellaneous bank account में रखे जाने को लेकर 26 जुलाई को Midea द्वारा समाचार प्रकाशित किए गए। दो दिन पहले कॉलेज के अकाउंट से 61,173 रुपए की राशि पीड़ित छात्रा के खाते में Transfer की जा चुकी है। 

बीमार छात्रा की मां किरण देवी ने Treatment के लिए चंदा देने वाले सभी दानदाताओं, Midea तथा उक्त मुहीम से जुड़े सभी लोगों का आभार जताया। व्यक्तिगत तौर पर सबसे ज्यादा 40,000 की राशि संगड़ाह Limestone Mine के मालिक वीके द्वारा दी गई, जबकि भड़वाना माइन के मालिक राजेंद्र शर्मा 20,000 की राशि जारी करने वाले दूसरे बड़े दानदाता बने। पीड़िता की मां ने बताया कि, बेटी के किडनी के इलाज पर वह अपनी सारी जमा पूंजी के अलावा करीब 25,000 की चंदे की रकम भी अब तक खर्च कर चुके हैं।

Comments