सहारा समय News Channel पर सुना रही है समाचार
डेढ़ दशक से दिल्ली में रह रहा है परिवार सिरमौर जिला के Sangrah Town में पैदा हुई निकिता अरोड़ा उर्फ निक्की के News Anchor बनने से उनके परिजन तथा परिचित काफी उत्साहित है। पिछले पांच दिनों से निकिता दिल्ली में एक News channel सहारा समय मे Anchoring कर रही है।
बातचीत में निकिता ने कहा कि, बचपन से ही उनकी पत्रकार अथवा Newsreader बनने की चाहत थी, जिसके लिए उन्होंने Graduation के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से Journalism and Mass communication किया। मंगलवार को उनका चयन बतौर Newsreader हुआ तथा वह नियमित रूप से समाचार पढ़ रही है। इन दिनों वह समाचार चैनल (सहारा समय- मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़) के लिए सुबह सात से साढ़े सात बजे तक समाचार वाचन कर रही है।
10, नवंबर 1999 को संगड़ाह में पैदा हुई निकिता का परिवार पिछले डेढ़ दशक से Delhi में रह रहा है। निकिता के पिता दलीप अरोड़ा दिल्ली में व्यापार कर रहे हैं, जबकि दलीप के भाई दिनानाथ आरोड़ा संगड़ाह में दुकान करते हैं। बहरहाल निक्की के Newsreader बनने से उनके परिचितों व क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह है।
Comments
Post a Comment