अगले माह तैयार हो जाएगा विद्युत Substation संगड़ाह

विभाग के अनुसार Switchyard व Line  का 70 फीसदी काम पूरा 
 सवा 2 साल पहले हुआ था 5 करोड़ की परियोजना शिलान्यास
 सिरमौर जनपद के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में पहली अप्रैल, 2017 को शिलान्यास होने के बावजूद सवा दो साल से लंबित 33KV विद्युत Substation का निर्माण कार्य विभाग के अनुसार अगले माह तक पूरा हो जाएगा। पांच करोड़ की उक्त परियोजना की लाइनें बिछाने व Switchyard का काम विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार 70 फीसदी से अधिक हो चुका है। विभाग अथवा Contractor की लापरवाही तथा जमीन संबंधी अड़चनों के चलते लंबित इस Project की निर्धारित निर्माण अवधि 31, मार्च, 2019 को समाप्त हो चुकी है तथा अब ठेकेदार को आगामी सितंबर माह तक उक्त निर्माण कार्य पूरा करने का समय दिया गया है। गत वर्ष 19, नवंबर को एसवीएम व स्थानीय व्यापार मंडल के सदस्यों तथा पंचायत पदाधिकारियों द्वारा Mini Secretariat Sangrah के उद्घाटन के दौरान इस बारे Chief Minister of Himachal Pradesh को शिकायत पत्र सौंपा जा चुका है। 

 Electricity Department के संबंधित अधिकारियों के अनुसार कुल 19 Kilometer 33 KV लाइन में से 11 किलोमीटर लाइन बिछाई जा चुकी है, जबकि पांच किलोमीटर 11 केवी Line का काम पूरा किया जा चुका है। गांव मंडोली व उंगर-कांडो में स्थानीय ग्रामीणों के जमीन संबंधी विवाद सुलझाए जा चुके हैं तथा निर्माण कार्य प्रगति पर है। ठेकेदार को एक माह में स्विचयार्ड अथवा सबस्टेशन का Civil work भी पूरा करने के निर्देश दिए गए है। ठेकेदार के अनुसार कुछ निर्माण सामग्री देरी से पहुंचने तथा दो जगह जमीनी विवाद के चलते निर्माण में देरी हुई तथा अब कार्य अंतिम दौर में है। विद्युत Substation के शिलान्यास समारोह मे मौजूद नेताओं व अधिकारियों द्वारा उस दौरान छह माह के भीतर उक्त निर्माण कार्य पूरा करवाए जाने के दावे किए गए थे। 

 विभाग के अनुसार ठेकेदार को अगले माह तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, हालांकि इसे चालू करने में कुछ दिन और लग सकते हैं। 5 करोड़ 7 लाख की इस परियोजना के तहत 3 करोड़ 9 लाख से जहां 3.15 एमवीए का Transformer अथवा सबस्टेशन लगाया जाना है, वहीं लगभग 173 लाख की लागत से 33 KV Line तथा 25 लाख की लागत से 11 केवी लाइन बिछाई जानी है। चाढ़ना Substation से भी संगड़ाह तक 12 किलोमीटर 33केवी लाइन बिछाए जाने का कार्य शुरू नही किया गया है। विगत डेढ़ दशक से इलाके में आए दिन अघोषित Power cut लगने तथा क्षेत्र में विद्युत कर्मियों के करीब आधे पद खाली होने के चलते पिछले दो विधानसभा चुनाव में यहां विद्युत सब स्टेशन व सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की लंबित मांग मुख्य मुद्दा रही है। 
  
वर्तमान में विकास खंड संगडाह की 41 पंचायतों को चाढ़ना, ददाहू व पनोग से विद्युत आपूर्ति मुहईया करवाई जा रही है तथा तीनों सबस्टेशन 25 से 50 Kilometer दूर होने के चलते यहां बिजली की समस्या बरकरार है। बिजली न होने पर संगडाह मे मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न कार्यालयों मे जनरेटर न होने के कारण सरकारी काम-काज भी बाधित रहता है। BJP रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर ने कहा कि, Substation का निर्माण अगले माह तक पूरा किए जाने को लेकर विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों से बात की जा चुकी है तथा जमीन संबंधी विवाद भी सुलझ चुके है। उन्होंने कहा कि, आगामी सितंबर माह में विद्युत सबस्टेशन व पौने छह करोड़ के संगड़ाह Hospital भवन के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से समय लिया जाएगा। विभाग के अधीक्षण अभियंता नाहन एमके उप्रेती के अनुसार संगड़ाह में विद्युत Substation का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा ठेकेदार को दो माह में काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस परियोजना से संगड़ाह व आसपास की 25,000 के करीब आबादी लाभान्वित होगी।

Comments