फालतू कपड़े व कतरनों से तैयार किए 55 थैले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की Plastic Free भारत की अपील से प्रभावित होकर संगड़ाह में दर्जी की दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार ने Students को कपड़े के 55 Bag निशुल्क वितरित किए। Model Senior secondary School संगड़ाह में आयोजित NSS शिविर में मौजूद छात्र-छात्राओं को आवंटित किए गए उक्त Carry Bag सिलाई के बाद बचने वाले कपड़े अथवा कतरनों से तैयार किए गए हैं। महज दो दिन में तैयार किए गए उक्त कपड़े के Hand Bag 5 Kilogram तक सामान उठाने के लिए उपयुक्त है।थैलों पर हाथ से अथवा Marker से Plastic Free India अथवा स्वच्छ भारत का संदेश भी लिखा गया है। आदर्श विद्यालय में गुरुवार को बैग आवंटित किए जाने के दौरान मौजूद राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार, स्कूल के SMC Present अध्यक्ष पाल शर्मा तथा समाजसेवी बीएन शर्मा, विजेंद्र शर्मा, बलवीर ठाकुर व विनोद आदि ने SK Tailor के इस प्रयास की सराहना की। बैग तैयार करने वाले दर्जी सुरेश कुमार ने बताया कि, वह नही चाहते कि क्षेत्र में प्लास्टिक का कचरा खाकर पशु बीमारी अथवा मौत की चपेट में आएं।
उन्होंने कहा कि, Prime Minister of India मोदी जी द्वारा सैंकड़ों साल में नष्ट होने वाले पोलिथीन से प्रर्यावरण को होने वाले नुक़सान के प्रति जागरूक किए जाने से वह बेहद प्रभावित हुए। भविष्य में भी वह सिलाई से बचे हुए कपड़े अथवा कतरनों से थैले तैयार करते रहेंगे ताकि लोग बाजार से सब्जी अथवा अन्य आवश्यक चीजें ले जाने के लिए Poli Bags का इस्तेमाल न करें। कपड़े सिल कर अपनी आजीविका चलाने वाले इस शख्स ने क्षेत्र व प्रदेशवासियों से भी स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान में सहयोग की appeal की। उन्होंने Tailoring अथवा कपड़े सिलने के धंधे से जुड़े अन्य लोगों से भी कतरनें फेंकने की बजाय इनसे कैरी Bag बनाने की अपील की। गौरतलब है कि, संगड़ाह से संबंध रखने वाले राष्ट्रीय स्तर के Para-Athlete वीरेंद्र उर्फ बबलू प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देने के लिए गत 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शिमला से चंडीगढ़ तक की Marathon दौड़ कर चुके हैं।
Comments
Post a Comment