यहां 1 ATM साल भर से बंद है.... तो दूसरी सप्ताह भर से

संगड़ाह में UCO व HP सहकारी Bank एटीएम पर ताले लगने से लोग दुःखी  
 Branch Managers के अनुसार नई मशीनें आने में लग सकते हैं कईं और दिन

SBI ATM Bus-Stand से दूर होने से यात्री परेशान
 Bus-Stand सगंड़ाह के समीप मौजूद UCO व Himachal State cooperative Bank ATM machines पर ताले जड़े होने से न केवल उक्त बैंक के खाताधारकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, बल्कि Passengers तथा स्थानीय व्यापारियों में भी इस मामले को लेकर नाराजगी है। उक्त बैंकों के Branch Managers के अनुसार मौजूदा एटीएम की जगह नई कंपनी की मशीने लगनी है तथा नई Machines आने में अभी कईं दिन लग सकते हैं। ऐसे में कस्बे में मौजूद SBI एटीएम पर ही लोगों का दारोमदार है तथा उक्त मशीन पर भीड़ सामान्य से दोगुना बढ़ गई है। 
 सहकारी बैंक ATM पर 9 नवंबर 2018 को जड़ा गया ताला जहां अब तक नहीं खोला गया है, वहीं UCO Bank ATM पर भी गत सप्ताह से अनिष्चितकाल के लिए ताला लग चुका है। सहकारी बैंक कर्मचारियों के मुताबिक गत वर्ष उक्त एटीएम के Chest में आई खराबी को दुरूस्त करने के लिए अब तक Management द्वारा न तो technician भेजा गया और न ही यहां नई मशीन लगाने की व्यवस्था की गई। बंद एटीएम की शिकायत स्थानीय लोग कईं बार संबंधित अधिकारियों तथा बैंक के Director से कर चुके हैं, मगर हालात नहीं सुधरे। करीब 20,000 account holders वाले युको बैंक तथा दस हजार खाताधारकों वाले HPSCB Bank के ग्राहकों के अलावा स्थानीय व्यापारियों, यात्रियों तथा सैलानियों को भी ATM बंद होने के चलते परेशानी झेलनी पड़ती है। 
 कस्बे में मौजूद एसबीआई एटीएम हालांकि लगातार सेवाएं दे रही है, मगर उक्त ATM Bus-Stand से थोड़ा दूर होने के चलते कम समय रुकने वाली बसों के यात्रियों के लिए यहां से से Cash निकालना संभव नहीं है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों तथा स्थानीय व्यापारमंडल ने सहकारी Bank ATM एक साल से बंद होने तथा युको एटीएम पर भी ताला जड़ने के लिए Bank Management तथा प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई। स्थानीय लोगों ने जिला सिरमौर प्रशासन तथा प्रदेश सरकार से भी उक्त मामले हस्तक्षेप करने की अपील की तथा ATM बंद रहने तक इनके बाहर लगे 24 Hours service के बोर्ड हटाने की राय दी। 

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक निदेशक बलदेव भंडारी के अनुसार खराब हो चुकी उक्त ATM की जगह नई मशीन लगाने के आदेश दे दिए हैं। UCO Bank Branch Manager केके राजोरिया ने बताया कि, यहां नई कंपनी की ATM लगाई जानी है तथा नई मशीनें लगाने को लेकर कोई समय सीमा तय नही है।

Comments