International रेणुकाजी Fair में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 315 जवान तैनात किए
DSP संगड़ाह होंगे सुरक्षा व्यवस्था के Incharge
50 CCTV Cameras भी रखेंगे मेला मैदान पर नजर
सतयुगी तीर्थ कहलाने वाले आस्था स्थल श्री रेणुकाजी में आयोजित होने वाले International मेले में मान्यता के अनुसार भगवान परशुराम स्वंय Devotees अथवा सच्चे मन से आने वाले लोगों की रक्षा करते हैं। शायद यही वजह है कि, वर्ष 1984 से इस मेले का आयोजन Renukaji Board अथवा सिरमौर District Administration द्वारा करवाए जाने के बावजूद यहां हिमाचल के अन्य मेलों से कम सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत बताई जाती है। भगवान परशुराम के अपनी मां रेणुकाजी से मिलने आने के दिन Tradition के मुताबिक यह मेला शुरू होता है। रेणुकाजी मेले में कुल्लू दशहरा से पांच गुना कम तथा मंडी शिवरात्रि से लगभग आधे सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाते हैं। सरकारी भाषा में इसे यहां Threat perception कम होना बताया जाता है तथा इसके बावजूद प्रशासन के मुताबिक कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाते हैं। International रेणुकाजी Fair के दौरान प्रशासन के मुताबिक इस बार भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा करीब 315 जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक सिरमौर द्वारा मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को Duty के बारे में जानकारी दी गई। पौने दो सौ पुलिसकर्मियों तथा डेढ़ सौ होमगार्ड के जवानों को Supritendent of Police द्वारा brief किया जा चुका है। इस बार गत वर्ष से करीब 35 Police constable कम deploy किए गए हैं, जिसका कारण कुछ जवानों को Dharmshala Global Investors meet के लिए भेजा जाना बताया जा रहा है।
सुरक्षा की दृष्टि से मेला मैदान को चार Sector में बांटा गया है तथा NGO स्तर के अधिकारियों को Sector Incharge नियुक्त किया गया है। बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में सुरक्षा के लिए 1600 से अधिक जवान तैनात किए जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय मेला रेणुकाजी के दौरान शरारती तत्वों अथवा आतंकी प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने के लिए 50 के करीब CCTV Cameras भी लगाए गए हैं।
आज गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल द्वारा मेले का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा, जबकि 12 नवंबर को Chief Minister जयराम ठाकुर मेले का समापन करेंगे। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उपमंडलीय पुलिस अधिकारी संगड़ाह को प्रभारी तैनात किया गया है। डीएसपी संगड़ाह ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक (IPS) सिरमौर द्वारा स्वंय मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा चुका है। मेला मैदान में 50 के करीब सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए तथा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा चुकी है।
Comments
Post a Comment