Governor ने Students से की स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने की Appeal

आस्था स्थल रेणुकाजी मे उठाया देवभूमि हिमाचल को Pollution free करने का मुद्दा 

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के Clean India के सपने को साकार करने के लिए जरूरी है कि, लोग सक्रिय रूप से स्वच्छ भारत अभियान में अपना सहयोग दें। यह बात Governor of Himachal Pradesh बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को सिरमौर जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू में विद्यार्थियों के साथ बाततीचत करते हुए कही। आस्था स्थल श्री रेणुकाजी के समीप मौजूद उक्त School के विद्यार्थियों को स्वच्छता के फायदे बताते हुए महामहिम ने कहा कि, वह Clean India Mission में सक्रिय रूप से भाग लें।
 उन्होंने कहा कि, इस वर्ष हम Father of the Nationa महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को स्वच्छता की सेवा के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने Students से राष्ट्रपिता के स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाने तथा देश को नई दिशा देने का आह्वान किया। Governor ने कहा कि, Educational activities के अलावा, जीवन में सफल होने के लिए विद्यार्थियों को आध्यात्मिक व नैतिक शिक्षा देना भी अनिवार्य है। अभिभावकों और Teachers पर विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी है तथा उन्हें युवाओं के चरित्र निर्माण पर ध्यान देना चाहिए। 


 महामहिम ने कहा कि, जीवन की बुराइयों व दोषों के उन्मूलन में अच्छे विचार महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस स्तर पर विद्यार्थियों को उच्च सांस्कृतिक मूल्यों और Traditions की शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए। यह चिंता का विषय है कि, आज के युवा जो देश का भविष्य है, उनमें से कुछ नशे और धूम्रपान सम्बन्धी बुराइयों में लिप्त है। युवा वर्ग की ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक कार्यों में किया जाना चाहिए और यह केवल नैतिक शिक्षा और सांस्कृतिक मूल्यों की Education प्रदान करके ही किया जा सकता है।

 राज्यपाल ने कहा कि, आज लड़कियां विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने विशेषकर लड़कियों से उच्च शिक्षा में नई ऊंचाइयां छूने का आह्वान किया। इससे पूर्व, राज्यपाल ने नाहन परिधि गृह में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की तथा Social Welfare से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि, अधिकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएं। श्रमिकों के जीवन मानकों को सुधारने के लिए शिविर लगाने पर बल देते हुए उन्होंने Labour and Employment तथा Health department को इस तरह के शिविर लगाने के निर्देश दिए।

   सिरमौर के Deputy Commissioner Sirmour RK पुर्थी व पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उत्तर भारत के प्रमुख आस्था स्थल रेणुकाजी के इस Visit के दौरान राज्यपाल ने ददाहू तहसील की 15 पंचायतों व रेणुकाजी Development Board के सदस्यों के साथ भी बातचीत की। उन्होंने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से जल एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, प्राकृतिक कृषि तथा लोगों को विभिन्न प्रकार के नशों के खिलाफ जागरुक करने का आग्रह किया।

Comments