News Reader निकिता को सम्मानित किया

 चार माह से सहारा TV पर समाचार सुना रही है सिरमौर की बेटी
              
 News channel सहारा समय में बतौर Anchor काम कर रही निकिता अरोड़ा उर्फ निक्की को संगड़ाह लौटने पर स्थानीय लोगों द्वारा सम्मानित किया गया। गत जुलाई माह से दिल्ली में बतौर News Reader काम कर रही निकिता को गुरुवार को संगड़ाह विकास मंच, RVB तथा सारा आदि संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। उक्त संगठनों से जुड़े रविदत्त शर्मा, प्रताप ठाकुर, बीएन शर्मा, अंकुर, गोपाल, सुरेश व प्रोमिला आदि द्वारा उनके सम्मान में Tea Party भी दी गई। 


 जानकारी के मुताबिक गत 29 जुलाई को वह सहारा समय मे बतौर समाचार वाचक चयनित हुई। बातचीत में निकिता ने कहा कि, बचपन से ही उनकी पत्रकार अथवा एंकर बनने की चाहत थी, जिसके लिए उन्होंने Graduation के बाद Delhi University से Journalism and Mass Communication किया। News channel (सहारा समय मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़) के लिए वह सुबह के समय समाचार पढ़ कर रही है। 


10, नवंबर 1999 को हिमाचल के संगड़ाह में पैदा हुई निकिता का परिवार पिछले काफी अरसे से दिल्ली में रह रहा है। निकिता के पिता दलीप अरोड़ा दिल्ली में Business कर रहे हैं, जबकि दलीप के बड़े भाई दीनानाथ अरोड़ा संगड़ाह में दुकान करते हैं। निक्की के News Reader बनने से उनके परिचितों व क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह है।

Comments