8 साल से Pending Hospital भवन के साथ-साथ Substation व Bus-Stand भी लटके
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में संबंधित विभागों अथवा Government की लापरवाही से करोड़ों की परियोजनाएं निर्धारित अवधि समाप्त होने के बावजूद लंबित है। करीब 5 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाले संगड़ाह Hospital भवन का निर्माण जहां 8 साल बीतने के बावजूद पूरा नहीं हो सका, वहीं 5 करोड़ का 33KV Substation तथा बस अड्डा भवन आदि Project भी लापरवाही के चलते लंबित है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा 13 अक्टूबर 2011 को संगड़ाह अस्पताल भवन का शिलान्यास किए जाने के बावजूद अब तक उक्त भवन तैयार नहीं हो सका। शुरुआती 7 वर्षों तक जहां उक्त भवन राजस्व व लोक निर्माण विभाग के Officer तथा ठेकेदार की बदौलत लंबित रहा, वहीं अब इसके तैयार न हो पाने का मुख्य कारण लगभग पौने तीन करोड़ का शेष बजट न मिलना बताया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार अस्पताल भवन का 90 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है तथा यहां बिजली पानी व Finishing जैसे शेष कार्य बाकी Budget मिलने पर ही हो पाएंगे। पिछले 4 माह में Executive Engineer संगड़ाह द्वारा शेष पौने तीन करोड़ का बजट जारी किए जाने को लेकर तीन बार हिमाचल के Director of Health को लिखा जा चुका है। 1st अप्रैल 2017 को शिलान्यास के बावजूद 5 करोड़ 7 लाख की लागत से बनने वाला 33KV Substation Sangrah भी अब तक चालू नहीं हो सका है। अढ़ाई साल से लंबित उक्त परियोजना की निर्माण अवधि हालांकि मार्च 2018 निर्धारित की गई थी, मगर अब तक सबस्टेशन चालू नहीं हो सका है।
क्षेत्र के BJP नेताओं तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा गत माह तक हालांकि इसका उद्घाटन नवंबर में Chief Minister से करवाए जाने के दावे किए जा रहे थे, मगर इन दिनों अधिकारी आगामी 12 नवंबर को सीएम के रेणुकाजी प्रवास तक इस परियोजना के चालू न हो सकने की बात कह रहे हैं। इसके अलावा बस अड्डा भवन संगड़ाह के लिए परिवहन मंत्री द्वारा 28 मई 2018 को की गई घोषणा के मुताबिक हालांकि 20 लाख का शुरुआती Budget भी स्वीकृत हो चुका है, मगर ग्रामीण विकास विभाग की ढ़ाई बीघा भूमि Transfer होने संबंधी औपचारिकताएं पूरी होना शेष है।
बस अड्डे के लिए चयनित भूमि की निशानदेही 4 जून 2018 व 5 अगस्त 2019 के बाद गत 5 अक्टूबर को SDM civil संगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी तीसरी बार कर चुकी है। 2018 में शुरू हुई भूमि स्थानान्तरण संबंधी प्रक्रिया के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा चयनित भूमि में उनका कुछ हिस्सा होने की शिकायत की गई, जिसके कारण काम रूक गया। ट्रांसफर होने वाली भूमि को लेकर BDO संगड़ाह से सोमवार को उनके Mobile का लैंडलाइन नंबर पर बात नहीं हो सकी, जबकि संबंधित JE यशपाल के अनुसार उक्त report HRTC के RM को भेजी जा चुका है।
विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता Substation कुणाल साहनी के अनुसार हालांकि सबस्टेशन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, मगर Line के जंपर होने जैसे कुछ काम ठेकेदार द्वारा अब तक पूरे किए जाना शेष है। ठेकेदार जेसी कौशल के अनुसार हालांकि निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, मगर अभी विभाग अथवा के भाजपा नेताओं द्वारा Inauguration की तारीख तय किया जाना शेष है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता आरके शर्मा तथा अधिशासी अभियंता रतन शर्मा के अनुसार Hospital Building के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब पौने तीन करोड़ का बजट जारी किया जाना शेष है। उक्त अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में 90 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि, बजट मिलने की सूरत में 1 माह के भीतर बिजली व पानी की व्यवस्था तथा फिनिश जैसे काम पूरे किए जा सकते हैं।
मुख्यमंत्री से संगड़ाह को Judicial Court की आस
2018 में रेणुकाजी मेले से बंजार, तीसा व शिलाई के लिए हुई थी Court की घोषणाएं
International Renukaji Festival मे मुख्यमंत्री के प्रवास से इस बार फिर Civil Subdivision संगड़ाह की जनता को जुडिशियल कोर्ट की मांग पूरी होने की आस जगी है। वर्ष 2018 में इस मेले के उद्घाटन समारोह में हालांकि मुख्यमंत्री द्वारा Kullu के बंजार व चंबा के तीसा के अलावा Sirmour के शिलाई के लिए भी Civil Court की घोषणाएं की गई थी, मगर रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह को उस दौरान भी Court अथवा न्यायिक अदालत नहीं मिली। क्षेत्र के Congress नेताओं द्वारा भी उस दौरान रेणुकाजी से बंजार व तीसा के लिए घोषणाएं किए जाने को मुद्दा बनाया गया था। संगड़ाह में शिलाई से 2 साल पहले SDO civil कार्यालय खुलने के बावजूद यहां अब तक Court शूरू न होने को विपक्षी दलों ने क्षेत्र की अनदेखी करार दिया। गत वर्ष मेले के दूसरे दिन 19 नवंबर को CM जयराम ठाकुर द्वारा संगड़ाह में 7.07 करोड़ की लागत के मिनी Mini Secretariat का उद्घाटन किए जाने के दौरान भी उक्त घोषणा नहीं हो सकी। 4 मई 2012 को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल दर्शाया संगड़ाह में SDM Court का शुभारंभ किए जाने के बाद से लगातार क्षेत्रवासी Government of Himachal Pradesh से यहां न्यायिक अदालत खोलने की मांग कर रहे हैं। वर्ष 2012 व 2017 के विधानसभा चुनाव तथा गत Parliament Election में भी यह मांग मुख्य मुद्दा यही थी तथा क्षेत्र के कांग्रेस व भाजपा नेताओं ने यहां Judicial Court खोलने के आश्वासन भी दिए थे।
पिछले लोकसभा चुनाव में रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से BJP को 15,000 से ज्यादा मतों की बढ़त मिलने के चलते क्षेत्रवासी इस बार यहां कोर्ट खुलने की मांग को लेकर काफी आश्वस्त है। गौरतलब है कि, विकास खंड की 41 पंचायतों की करीब 80 हजार की आबादी को Court संबंधी कार्यों के लिए 60 से 100 Kilometer दूर जिला मुख्यालय नाहन जाना पड़ता है तथा ऐसे में गरीब आदमी के लिए Justice हासिल करना आसान नहीं है। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं तथा संगड़ाह विकास मंच पदाधिकारियों के अनुसार इस बार भी मुख्यमंत्री को संगड़ाह में न्यायिक अदालत तथा शुरूआती बजट के बावजूद लंबित Bus-Stand का निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए मांग पत्र सौंपा जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बस स्टैंड के लिए Transfer की जाने वाली जमीन संबंधी औपचारिकताएं पूरी न होने के चलते बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। BDO संगड़ाह कृष्ण दत्त के Office व मोबाइल पर सोमवार को संपर्क नहीं हो सका है, जबकि संबंधित यशपाल के अनुसार बस-स्टेंड की जमीन संबंधी Report एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजी जा चुकी है। संगड़ाह विकास मंच तथा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि द्वारा जुडिशियल कोर्ट की मांग को लेकर प्रदेश उच्च न्यायालय को लिखे जाने के जवाब में दो साल पूर्व Hight Court of Himachal द्वारा जवाबी पत्र में इस बात की जानकारी दी जा चुकी है कि, संगंड़ाह में Civil Court की प्रपोजल प्रदेश सरकार को भेजी जा चुकी है। बहरहाल रेणुकाजी मेले से संगड़ाह की 41 पंचायतों की जनता को एक बार फिर यहां जुडीशियल Court खुलने की उम्मीद जगी है। मेले के समापन समारोह के दिन आगामी 12 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा 5 करोड़ के 33केवी विद्युत सबस्टेशन के उद्घाटन की भी चर्चाएं हैं, हांलांकि क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता बलवीर चौहान के अनुसार फिलहाल उक्त उद्घाटन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
Comments
Post a Comment