उपायुक्त ने 24 घंटे पहले दिए थे 3 माह में पार्क बनाने के निर्देश
कानूनगो व NT अब Police विभाग की बता रहे हैं Land
समिति ने काम रोकने के लिए राजस्व विभाग के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी
आज जिला भाषा अधिकारी ने लिया निर्माण स्थल का जायजा
किंकरी देवी पार्क समिति के अध्यक्ष विजय आजाद व सचिव विजेंद्र कुमार ने निर्माण कार्य रुकवाने तथा बेवजह जमीनी विवाद खड़ा करने के लिए Revenue Dipartment के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में भी एक प्रभावशाली कांग्रेस नेता के इशारे पर इस तरह कईं बार Dalit महिला के नाम से बनने वाले इस पार्क का काम रोका गया। जल्द पार्क निर्माण के लिए दी गई जमीन पर निशान न लगाए जाने अथवा बेवजह काम रोके जाने की सूरत में उन्होंने विरोध प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि, गत सप्ताह से जारी निर्माण कार्य तथा पार्क के 3D Map पर करीब 50 हजार की राशि खर्च हो चुकी है।
गुरुवार को Deputy Commissioner के साथ मौजूद में मौजूद कानूनगो हीरा सिंह, नायब तहसीलदार व SDO Civil द्वारा उक्त जमीन पर कोई आपत्ती नही जताई गई थी। उन्होंने कहा कि, 24, अगस्त 2018 को पार्क को दी गई उक्त भूमि का थ्रीडी मेप बनाने से पहले BDO Sangrah, Junior Engineer यशपाल, पंचायत उपप्रधान Advocate अनिल भारद्वाज व किंकरी पार्क समिति सदस्यों की मौजूदगी में संबंधित राजस्व अधिकारियों ने यह जमीन चिन्हित की थी। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने गुरुवार को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृहनगर संगड़ाह में बनने वाले पार्क के निर्माण कार्य का निरिक्षण किया था। उन्होंने खंड विकास अधिकारी संगड़ाह को मौजूदा बजट के मुताबिक तीन माह में उक्त पार्क का प्रारम्भिक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान उन्होंने SDM व कार्यवाहक तहसीलदार संगड़ाह को पार्क को कुछ और भूमि देने के भी निर्देश भी दिए थे, हालांकि 24 घंटे के अंदर ही मौजूदा भूमि भी खतरे में पड़ गई।
12 साल से केवल Government file में ही बन रहे किंकरी देवी पार्क का वास्तविक निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हुआ था, जो अब अनिष्चितकाल के लिए रुक गया है। हरिजन लीग की हिमाचल प्रदेश इकाई की शिकायत के बाद Prime Minister कार्यालय द्वारा पहली अगस्त 2016 को दिए गए निर्देशों के बाद उक्त पार्क के लिए संगड़ाह में दो बीघा भूमि तथा शुरूआती बजट का प्रावधान हो हुआ था। 1990 के दशक में जिला सिरमौर में चल रही 71 अवैध व Unscientific खदानों को बंद करवाने तथा 1998 में चीन के बिजिंग में पांचवें International महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली किंकरी देवी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
तहसीलदार का कार्यभार देख रहे नायब तहसीलदार संगड़ाह राम भज ने कहा कि, दरअसल ग्रामीण विकास विभाग अथवा पंचायत द्वारा पार्क निर्माण से पूर्व जमीन की निशानदेही नहीं करवाई गई। उन्होंने कहा कि, शुक्रवार को जमीन का निरीक्षण करने गए अधिकारियों ने पाया कि, जिस जगह निर्माण कार्य हो रहा है, वह जमीन पुलिस विभाग अथवा SDPO रेजिडेंट्स के लिए चिन्हित हुई है। फील्ड कानूनगो रमेश कुमार कहा कि, दरअसल पार्क व Police विभाग की जमीन साथ साथ होने से विवाद हुआ। Office कानूनगो हीरा सिंह ने अनुसार उन्होंने काम रोकने को नहीं कहा, केवल जमीन को लेकर बात की थी। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने कहा कि, दरअसल नायब तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा उन्हें Park की जमीन अथवा काम रुकवाने की जानकारी नहीं दी गई है तथा वह मामले की जांच करेंगे। बहरहाल 12 साल से लंबित उक्त पार्क का निर्माण एक बार फिर अनिश्चितकाल के लिए रूक गया है। इस बीच जिला भाषा अधिकारी सिरमौर द्वारा भी शुक्रवार को पार्क निर्माण स्थल का दौरा किया गया। DLO अनिल हारटा ने बताया कि, Director Language Department के निर्देशानुसार उक्त पार्क में प्रर्यावरण व किंकरी देवी से संबंधी Art Gallery बनाए जाने की प्रपोजल तैयार की जा सकती है।
कल DC बोल रहे थे तीन माह में तैयार होगा किंकरी देवी पार्क
उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने गुरुवार को National Award विजेता प्रर्यावरण प्रेमी किंकरी देवी की स्मृति में उनके गृहनगर संगड़ाह में बनने वाले पार्क के निर्माण कार्य का निरिक्षण किया था। डॉ परुथी ने पार्क में बालीबाल मैदान बनाने की भी बात कही, जिसके लिए खेल विभाग के माध्यम से अतिरिक्त उपलब्ध करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पार्क निर्माण में लगे मजदूरों व संबंधित कर्मचारियों को थ्रीडी मेप के मुताबिक पार्क में मौजूद वनस्पति व पेड़ों से छेड़छाड़ न करने के तथा लोकल पत्थर के इस्तेमाल के निर्देश भी दिए थे।
पंचायत प्रधान आशा देवी के अनुसार अभी उक्त कार्य के वर्क आर्डर होना भी शेष है। किंकरी देवी के पौत्र एवं संगड़ाह पंचायत के Ward Member बिजेंद्र सिंह की देखरेख में उक्त निर्माण कार्य हो रहा है। मौजूदा बजट के मुताबिक पहले चरण में आधा दर्जन मजदूरों द्वारा पार्क का साइड डवेलपमेंट तथा फैंसिंग का कार्य किया जा रहा है। करीब 30 लाख की लागत से बनने वाले इस पार्क का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश गत माह उपायुक्त द्वारा दिए गए थे। गुरुवार को निरिक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ SDO Civil संगड़ाह राहुल कुमार, BDO कृष्ण दत्त व किंकरी देवी के पौत्र विजेंद्र कुमार सहित राजस्व व पंचायती राज विभाग के दर्जन भर अधिकारी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment