Plastic Free भारत का संदेश देने के लिए दो School में भी थैले वितरित कर चुके हैं SK Tailor
Marathoner विरेन्द्र ने संगड़ाह College के छात्रों से की Plastic use न करने की अपील सिरमौर जिला के राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में आयोजित NSS camp के दौरान SK Tailor द्वारा सेवा योजना के सभी छात्रों को Cloth Carry Bag वितरित किए गए। संगड़ाह में दर्जी की दुकान करने वाले उक्त शख्स द्वारा इससे पूर्व Model School Sangrah तथा जमा दो विद्यालय लुधियाना में आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान भी Plastic Free India का संदेश देने के लिए कपड़े के बैग वितरित किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्लास्टिक मुक्त भारत की अपील से प्रभावित होकर गत तीन माह से उक्त दरजी सिलाई के बाद बचने वाले कपड़े अथवा कतरनों से कैरी बैग तैयार कर रहे हैं।
अब तक उक्त टेलर डेढ़ सौ से अधिक छात्रों को निशुल्क कपड़े के बैग बांट चुके हैं। Plastic Free India का संदेश देने के लिए गत 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शिमला से चंडीगढ़ तक की मैराथन कर चुके राष्ट्रीय स्तर के दृष्टीबाधित धावक विरेंद्र सिंह शिविर में बतौर मूल व्यक्ति शरीक हुए। इस दौरान उन्होंने छात्रों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की। विरेंद्र सिंह उर्फ बबलू ने छात्रों से प्रधानमंत्री की फिट इंडिया, क्लीन इंडिया मुहिम से जुड़ने का आह्वान करते हुए फिटनेस के लिए दौड़ के महत्व पर भी जानकारी दी।
NSS Program Officer प्रो प्रमोद ने बताया कि, सात दिवसीय इस शिविर के दौरान छात्रों द्वारा संगड़ाह Hospital व महाविद्यालय परिसर तथा मंडोली गांव की सफाई की गई। छात्रों ने लोगों से प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की भी अपील की। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन रविवार को होगा।
Comments
Post a Comment