संगड़ाह की सड़कों ने 7 साल में ली 128 जाने
शनिवार को Car, तो रविवार को टिप्पर खाई में जा गिरा
संगड़ाह। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के 4 अलग-अलग स्थानों पर पिछले एक सप्ताह में हुई वाहन दुर्घटनाओं में एक की Death के अलावा कुल 30 लोग घायल हो चुके हैं और हादसे है कि, रूकने का नाम नही ले रहे हैं। रविवार को संगड़ाह से करीब 8 Kilometer दूर स्थित गांव कडियाना में एक Tipper गहरी खाई में जा गिरा, जिसमे दो व्यक्ति घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की द्वारा सड़क तक लाया गया तथा 108 Ambulance से संगड़ाह Hospital पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार कशलोग से कडियाना जा रहा एक खाली टिप्पर HP 17 E- 9495 करीब 120 मीटर गहरी खाई मे जा गिरा। टिप्पर में 26 वर्षीय चालक अजय चौहान के साथ 28 वर्षीय प्रभु भी मौजूद थे तथा दोनों शिलाई क्षेत्र के रहने वाले हैं। रविवार बाद दोपहर प्रभू की गंभीर हालत के चलते संगड़ाह अस्पताल से उसे Medical College Hospital नाहन रेफर कर दिया गया।DySP संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, टिप्पर हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं तथा दुर्घटना के कारणों की छानबीन जारी हैं। इससे पूर्व शनिवार सायं बर्फ देखने आए दिल्ली के Tourests की फोर्ड कार UP-16एयू- 8791 PED Office संगड़ाह के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई। गाड़ी में सवार चारों सैलानी Delhi के थे, जो घूमने आए थे। SDM राहुल कुमार, तहसीलदार आत्मा नेगी, BJP नेता प्रताप तोमर व विजेंद्र शर्मा तथा थाना प्रभारी जीतराम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया गया। चारों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गौरतलब है कि, इन दिनों काफी संख्या में क्षेत्र में बर्फ देखने Tourests पंहुचते हैं। इनमें से कईं चालकों को जहां पहाड़ी इलाकों की तंग सड़कों पर Driving की आदत नहीं होती, वहीं कईं मौज-मस्ती के लिए शराब की बोतलें भी साथ रखते हैं।
गत रविवार को उपमंडल के गेहल संपर्क मार्ग पर हुए बोलेरो कैंपर हादसे में जहां गांव भलाड़ के एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी, वहीं दो लोग घायल हो गए। सप्ताह की सबसे बड़ी दुर्घटना बुधवार को पिछवा नामक स्थान पर हुआ BUS accident रहा, जिसमें 22 Passengers घायल हुए। HRTC बस तीन पलटे खाने के बाद बान के दो दरख्तों में न फंसती, तो करीब 300 मीटर गहरी खाई में जाकर चूर-चूर हो गई होती।
बदहाल Roads के मुद्दे पर कईं बार प्रर्दशन कर चुके हैं Left संगठन
अब तक State Highway से भी नही जुड़ सका पहले CM का विधानसभा क्षेत्र
संबंधित अधिकारियों के अनुसार अलग-अलग कारणों से हो रहे Accident
HP PWD Division संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली करीब 707 किलोमीटर सड़कों पर विगत सात वर्षों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में अब तक 128 की जान जा चुकी है। गत 28 January को संगड़ाह-चौपाल Road पर बड़याल्टा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुई कार एचपी-79-0861 में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इससे पूर्व गत 21 नवंबर को हुए Car Accident में हरिपुरधार College के छात्र मनोज शर्मा के निधन के बाद 10 दिसंबर को चाढ़ना गांव के समीप एक ब्लेक स्पोट पर बाइक दुर्घटना में सुरेश सूर्या नामक शिक्षक की मृत्यु हो गई। उक्त मुद्दे पर ग्रामीणों द्वारा लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया था।इससे पूर्व मई 2019 में गांव डटवाड़ी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में जहां 21 वर्षीय जितेंद्र की जान गई, वहीं April में थ्यानबाग (बड़याल्टा) के समीप हुई कार दुर्घटना मे चार लोगों की मौत हो चुकी है। वाहन हादसों मे मारे गए 128 में से 56 लोगों की मौत चार Private Bus हादसों में हुई है। बुधवार को संगड़ाह-रतवा मार्ग पर पिछवा नामक स्थान पर HRTC Bus के खाई में बान के पेड़ों में अटकने से बड़ा हादसा टला। गत सात वर्षों में हुए हादसों में दो सौ करीब लोग घायल हुए हैं। संगड़ाह-रेणुकाजी मार्ग पर खड़कुली के समीप गत 5, जनवरी 2018 को दुर्घटनाग्रस्त निजी स्कूल बस मे 7 छोटे बच्चों सहित कुल 8 लोगों की जान गई थी। इससे पूर्व 16 जून 2013 को उपमंडल संगड़ाह के भराड़ी में दुर्घटनाग्रस्त निजी बस में 20, 27 सितंबर 2013 को जबड़ोग में दुर्घटनाग्रस्त एक अन्य निजी बस में 21 तथा 23 नवंबर 2014 को सेल में गिरी प्राइवेट बस में 7 लोगों की जान गई। उक्त बस हादसों में से तीन बसें मीनू व चौहान कोच नामक Transport company की है, जिनकी अधिकतर बसें इस इलाके में चलती है।
क्षेत्र की बदहाल सड़कों अथवा वाहन दुर्घटनाओं के मुद्दे पर गत 10 दिसंबर को जहां चाढ़ना में Left Student संगठन SFI के कार्यकर्त्ताओं की मौजूदगी में ग्रामीणों द्वारा चार घंटे तक चक्का जाम किया गया, वहीं किसान सभा के जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा की अगवाई में उक्त मुद्दे पर तीन बार उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में भी वामपंथी संगठन प्रर्दशन कर चुके हैं। संबंधित अधिकारी हांलांकि संगड़ाह में सिरमौर अथवा हिमाचल के अन्य उपमंडलों से ज्यादा हादसे होने का कारण केवल खस्ताहाल सड़कों को नहीं मानते, मगर यह बात भी सच है कि, हिमाचल के पहले Chief Minister डॉ परमार का विधानसभा क्षेत्र रहा रेणुकाजी हल्का अथवा उपमंडल संगड़ाह अब तक State Highway से भी नहीं जुड़ सका। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा के अनुसार Accident सड़कों की वजह से नहीं, बल्कि अन्य कारणों से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि, बुधवार को जहां बस हादसा हुआ, वहां सड़क काफी चौड़ी है तथा चालक दुर्घटना का कारण पट्टे टूटना बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की विभिन्न सड़कों तथा ब्लेक स्पोट पर सुधार किए जाने संबंधी अधिकतर कार्य पूरे हो चुके हैं। Deputy Superintendent of Police Sangrah अनिल धौलटा ने कहा कि, क्षेत्र में वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वाले चालकों के चालान करने के साथ-साथ उन्हें दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment