Mechanical report करेगी बस Accident का कारणों का खुलासा
22 घायलों में से 7 घायल MCH नाहन रेफर
सिरमौर District के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले पिछुआ नामक स्थान पर बुधवार सायं दुर्घटनाग्रस्त हुई परिवहन निगम की Bus HP 18-B- 4508 के खाई में लुढ़कने के कारणों का खुलासा Police के मुताबिक Mechanical Report आने के बाद होगा। पुलिस द्वारा उक्त मामले में Drivier के खिलाफ FIR दर्ज की गई है तथा चालक सुरेंद्र सिंह हादसे का कारण बस के पट्टे टूटना अथवा तकनीकी खराबी बता रहे हैं। कैंची मोड़ पर सड़क से नीचे गहरी ढांक की ओर लुढ़की बस यदि बान के दो विशाल दरख्तों में न फंसी होती, तो स्थानीय लोगों के मुताबिक यात्रियों का बचना लगभग नामुमकिन था। संगड़ाह-रतवा Road पर दुर्घटनास्थल के ठीक नीचे 2 Oak Trees न होते तो तीन पलटे खा चुकी यह बस करीब 250 मीटर गहरी खाई अथवा कजवा नाले में गिरकर चूर-चूर हो गई होती।
घायलों की List- 👇
Himachal Pradesh Transport Corporation की रतवा-नाहन Bus के दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान पुलिस के मुताबिक इसमें कुल 35 Passengers थे, जिनमें से 22 को काफी चोटें आई है।
घायलों में गांव भलाड़ के ज्योति राम उम्र 62 वर्ष, रतवा के इंद्र सिंह 33 वर्ष, घाटों के प्रदीप कुमार 24 वर्ष, भलाड़ के मांगाराम 37 वर्ष, उनकी पत्नी नीमा देवी 30 वर्ष, भाटगढ़ के हीरा सिंह 70 वर्ष, घाटों के मोही राम 60 वर्ष, भलाड़ के इंद्र सिंह 23 वर्ष, उनकी बेटी देवांशी 6 माह, भलौना के राकेश 19 साल, रतवा की संतोष 30 साल, गुंडाह की सुवधा देवी 50 साल, भलौना की मुरतो देवी 53 साल, दाना की दुलारी देवी 21 साल, भलाड़ की किरण 24 साल, भलाड़ के मंगाराम के पुत्र कर्ण 8 साल, कार्तिक 7 साल व कृष्ण 3 साल के अलावा भलाड़ के कुंदन सिंह 50 साल व इसी Village के सुमन 20 साल, दो माह की मैहर व उसकी मां निशा देवी उम्र 25 शामिल है। Accident में चार मासूम नन्हे बच्चे व 7 महिलाएं भी घायल हुई।
Hospital पहुंचने तक दर्जन भर घायल काफी डरे हुए थे तथा इस दौरान चीख-पुकार भी सुनाई दी। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, Drivier के खिलाफ मामला दर्ज है तथा तहकीकात जारी है। उन्होंने कहा कि, मैकेनिकल मुलायजा रिपोर्ट आने के बाद दुर्घटना के सही कारणों की जानकारी दी जा सकेगी। PWD के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा के अनुसार जहां बस हादसा हुआ, वहां सड़क पर्याप्त चौड़ी है। उधर SDM संगड़ाह की गैरमौजूदगी में तहसीलदार आत्माराम नेगी द्वारा घायलों को राहत राशि जारी की गई। उन्होंने कहा कि, कुल 63,000 रुपए की फौरी राहत दी गई। गौरतलब है कि, गत सात वर्षों में Civil Subdivision संगड़ाह की सड़कों पर वाहन हादसों में 128 लोगों की जान जा चुकी है।
बस हादसे के घायलों को नहीं मिली संगड़ाह की दोनों Ambulance
गत वर्ष से 1 भी चालक न होने से खड़ी है गाड़ियां
नागरिक उपमंडल मुख्यालय पर स्थित सगड़ाह Hospital में मौजूद 2 Ambulance तथा तीसरी BMO की गाड़ी गत वर्ष से कोई भी चालक न होने के चलते सफेद हाथी बनी हुई है। बुधवार को संगड़ाह-रतवा मार्ग पर हुए HRTC Bus Accident के घायलों को संगड़ाह अस्पताल में मौजूद 2 में से एक भी एंबुलेंस की सेवा नहीं मिल सकी। ग्रामीणों द्वारा निजी गाड़ियों की व्यवस्था कर घायलों को लाया गया, हालांकि बीच से रास्ते से 108 एंबुलेंस द्वारा कुछ को उनकी गाड़ियों से निकालकर अस्पताल तक पहुंचाया गया। गुरुवार को रेफर किए गए घायलों को भी संगड़ाह CHC के उप्त रोगी वाहनों की सेवा नहीं मिली तथा 108 एंबुलेंस से काम चलाना पड़ा। प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने तथा कोरोना वायरस से लड़ने के बड़े-बड़े दावे कर रहे Health Dipartment तथा हिमाचल सरकार यहां पिछले करीब एक साल से एक Driver तक उपलब्ध नहीं करवाया पाए। इस साल केवल गत 17 से 22 जनवरी तक ही माननीय Health Minister of Himachal Pradesh के प्रवास के दौरान संगड़ाह के लिए एक Drivier को Depute किया गया। नियमानुसार 3 वाहनों में 8-8 घंटे Duty के लिए यहां नौ चालक होने चाहिए।
स्वास्थ्य खंड संगड़ाह में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, यहां 26 में से 14 Health Subcenter में एक भी Health Worker न होने के चलते ताले लगे हैं। बीएमओ संगड़ाह Doctor यशवंत के अनुसार यहां एक भी चालक न होने को लेकर कईं बार CMO सिरमौर अथवा विभाग को लिखा जा चुका है। स्वास्स्थय खंड के 37 संस्थानों में दवाइयों की Supply का कार्य भी Drivers न होने से बाधित हो रहा है।
22 घायलों में से 7 घायल MCH नाहन रेफर
सिरमौर District के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले पिछुआ नामक स्थान पर बुधवार सायं दुर्घटनाग्रस्त हुई परिवहन निगम की Bus HP 18-B- 4508 के खाई में लुढ़कने के कारणों का खुलासा Police के मुताबिक Mechanical Report आने के बाद होगा। पुलिस द्वारा उक्त मामले में Drivier के खिलाफ FIR दर्ज की गई है तथा चालक सुरेंद्र सिंह हादसे का कारण बस के पट्टे टूटना अथवा तकनीकी खराबी बता रहे हैं। कैंची मोड़ पर सड़क से नीचे गहरी ढांक की ओर लुढ़की बस यदि बान के दो विशाल दरख्तों में न फंसी होती, तो स्थानीय लोगों के मुताबिक यात्रियों का बचना लगभग नामुमकिन था। संगड़ाह-रतवा Road पर दुर्घटनास्थल के ठीक नीचे 2 Oak Trees न होते तो तीन पलटे खा चुकी यह बस करीब 250 मीटर गहरी खाई अथवा कजवा नाले में गिरकर चूर-चूर हो गई होती।
घायलों की List- 👇
Himachal Pradesh Transport Corporation की रतवा-नाहन Bus के दुर्घटनाग्रस्त होने के दौरान पुलिस के मुताबिक इसमें कुल 35 Passengers थे, जिनमें से 22 को काफी चोटें आई है।
घायलों में गांव भलाड़ के ज्योति राम उम्र 62 वर्ष, रतवा के इंद्र सिंह 33 वर्ष, घाटों के प्रदीप कुमार 24 वर्ष, भलाड़ के मांगाराम 37 वर्ष, उनकी पत्नी नीमा देवी 30 वर्ष, भाटगढ़ के हीरा सिंह 70 वर्ष, घाटों के मोही राम 60 वर्ष, भलाड़ के इंद्र सिंह 23 वर्ष, उनकी बेटी देवांशी 6 माह, भलौना के राकेश 19 साल, रतवा की संतोष 30 साल, गुंडाह की सुवधा देवी 50 साल, भलौना की मुरतो देवी 53 साल, दाना की दुलारी देवी 21 साल, भलाड़ की किरण 24 साल, भलाड़ के मंगाराम के पुत्र कर्ण 8 साल, कार्तिक 7 साल व कृष्ण 3 साल के अलावा भलाड़ के कुंदन सिंह 50 साल व इसी Village के सुमन 20 साल, दो माह की मैहर व उसकी मां निशा देवी उम्र 25 शामिल है। Accident में चार मासूम नन्हे बच्चे व 7 महिलाएं भी घायल हुई।
Hospital पहुंचने तक दर्जन भर घायल काफी डरे हुए थे तथा इस दौरान चीख-पुकार भी सुनाई दी। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, Drivier के खिलाफ मामला दर्ज है तथा तहकीकात जारी है। उन्होंने कहा कि, मैकेनिकल मुलायजा रिपोर्ट आने के बाद दुर्घटना के सही कारणों की जानकारी दी जा सकेगी। PWD के अधिशासी अभियंता रतन शर्मा के अनुसार जहां बस हादसा हुआ, वहां सड़क पर्याप्त चौड़ी है। उधर SDM संगड़ाह की गैरमौजूदगी में तहसीलदार आत्माराम नेगी द्वारा घायलों को राहत राशि जारी की गई। उन्होंने कहा कि, कुल 63,000 रुपए की फौरी राहत दी गई। गौरतलब है कि, गत सात वर्षों में Civil Subdivision संगड़ाह की सड़कों पर वाहन हादसों में 128 लोगों की जान जा चुकी है।
बस हादसे के घायलों को नहीं मिली संगड़ाह की दोनों Ambulance
गत वर्ष से 1 भी चालक न होने से खड़ी है गाड़ियां
नागरिक उपमंडल मुख्यालय पर स्थित सगड़ाह Hospital में मौजूद 2 Ambulance तथा तीसरी BMO की गाड़ी गत वर्ष से कोई भी चालक न होने के चलते सफेद हाथी बनी हुई है। बुधवार को संगड़ाह-रतवा मार्ग पर हुए HRTC Bus Accident के घायलों को संगड़ाह अस्पताल में मौजूद 2 में से एक भी एंबुलेंस की सेवा नहीं मिल सकी। ग्रामीणों द्वारा निजी गाड़ियों की व्यवस्था कर घायलों को लाया गया, हालांकि बीच से रास्ते से 108 एंबुलेंस द्वारा कुछ को उनकी गाड़ियों से निकालकर अस्पताल तक पहुंचाया गया। गुरुवार को रेफर किए गए घायलों को भी संगड़ाह CHC के उप्त रोगी वाहनों की सेवा नहीं मिली तथा 108 एंबुलेंस से काम चलाना पड़ा। प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने तथा कोरोना वायरस से लड़ने के बड़े-बड़े दावे कर रहे Health Dipartment तथा हिमाचल सरकार यहां पिछले करीब एक साल से एक Driver तक उपलब्ध नहीं करवाया पाए। इस साल केवल गत 17 से 22 जनवरी तक ही माननीय Health Minister of Himachal Pradesh के प्रवास के दौरान संगड़ाह के लिए एक Drivier को Depute किया गया। नियमानुसार 3 वाहनों में 8-8 घंटे Duty के लिए यहां नौ चालक होने चाहिए।
Comments
Post a Comment