21 दिन के Lockdown के लिए SDM संगड़ाह ने की व्यवस्था
21 दिन के Lockdown के दौरान उपमंडल संगड़ाह के गांव-गांव तक खाद्य पदार्थों व अन्य आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए स्थानीय SDM द्वारा क्षेत्र के Social activities के सहयोग से छोटी मालवाहक गाड़ियों की व्यवस्था की गई है।बुधवार को SDM द्वारा आवश्यक वस्तुओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए गाड़ी का खर्चा वहन करने को तैयार हुए समाजसेवी प्रो रविंद्र शर्मा तथा आटा मिल मालिक जोगिंद्र चौहान से चर्चा की गई। Sub-Divisional Magistrate राहुल कुमार ने बताया कि, खाद्य पदार्थों की दुकानें खुलने के लिए निर्धारित समय में बाजार में भीड़ कम करने में भी उक्त व्यवस्था कारगर साबित होगी तथा इस बारे DC सिरमौर से चर्चा की जा चुकी है।एसडीएम द्वारा फिलहाल निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही तीन गाड़ियों को अनुमति पत्र जारी किए जा रहे हैं। उपायुक्त सिरमौर द्वारा निर्धारित समय के दौरान क्षेत्र में राशन, दूध व सब्जियों की दुकानें खुली रहेगी। एसडीएम IAS राहुल कुमार ने Social Distance maintain करने के लिए दुकानदारों से दुकानों के बाहर लक्ष्मणरेखा अथवा मार्किंग की व्यवस्था करने की भी appeal की। उन्होंने गांव-गांव तक आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए गाड़ियां उपलब्ध करवाने वाले समाजसेवियों का धन्यवाद किया। हरिपुरधार College के प्राचार्य प्रो रविंद्र शर्मा कहा कि, वह राशन के अलावा Coronavirus के लक्षण वाले मरीजों को जांच करवाने के लिए निशुल्क गाड़ी भी उपलब्ध करवाएंगे। नौहराधार के आटा मिल मालिक जोगिंद्र चौहान ने बताया कि, वह 21 दिनों तक राशन के अलावा लोगों की अन्य तरह की मदद करने के लिए एक WhatsApp ग्रुप भी तैयार कर चुके हैं। बहरहाल Prime Minister नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन का लाकडाउन घोषित किए जाने के बाद क्षेत्र के कुछ समाजसेवी व प्रशासन लोगों की मदद का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
करोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं हिमाचली Folk Singers
21 दिन के लॉक डाउन के समर्थन की भी अपील
संगड़ाह। अब तक अपने केवल अपने गीतों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने तथा हिमाचल की लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए जाने जाने वाले लोक कलाकार इन दिनों Coronavirus के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए आगे आ रहे हैं। उक्त कलाकारों द्वारा न केवल विभिन्न Social Midea Platform के माध्यम से लोगों को COVID-19 के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बल्कि प्रधानमंत्री के 21 दिन तक के Lockdown के निर्णय के समर्थन की भी अपील की जा रही है। जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह से संबंध रखने वाले लोक गायक दिनेश शर्मा द्वारा बनाया गया Corona Awerness Song गत एक सप्ताह में Facebook, विभिन्न वेब चैनल व YouTube आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। हरिपुरधार College में बतौर कार्यवाहक Principal कार्यरत सिरमौरी लोक गायक प्रो रविंद्र शर्मा द्वारा उपमंडल संगड़ाह के विभिन्न गांवों तक राशन अथवा अन्य आवश्यक वस्तुओं पहुंचाए जाने के लिए स्थानीय प्रशासन को दो गाड़ियां उपलब्ध करवाई गई है। कुल्लू जिला के रहने वाले King of Nati के नाम से मशहूर लोक गायक ठाकुर दास राठी के कोविड- 19 संबंधी जागरूकता गीत तथा Lockdown के समर्थन की अपील भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बहरहाल सूबे कलाकारों द्वारा कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर अपना सामाजिक दायित्व बखूबी निभाया जा रहा है।
National Lockdown के पहले दिन संगड़ाह में रहा सन्नाटा
दवाइयों, सब्जी व खाद्य पदार्थों की दुकानें भी रही बंद
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में बुधवार को राष्ट्रीय लाकडाउन के पहले दिन सन्नाटा पसरा रहा तथा खाद्य पदार्थों, दूध व सब्जियों आदि की दुकानें तक नहीं खुली। बुधवार को कर्फ्यू के चलते पुलिस द्वारा केवल SDM से permission ले चुके डेढ़ दर्जन के करीब निजी वाहनों तथा सरकारी गाड़ियों को ही आने-जाने दिया गया। रविवार को जनता Cerfew के बाद हालांकि सोमवार व मंगलवार को निर्धारित समय तक दुकानें खुली, मगर बुधवार को आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी बंद रही। पुलिस कर्मियों द्वारा बाजार में बिना आवश्यक काम के खड़े लोगों को घर जाने के निर्देश दिए गए तथा बिना जरूरी काम के चल रहे वाहनों की आवाजाही भी बंद करवाई गई। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने कहा कि, खाद्य पदार्थों व अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकानें तय समय तक खुलेगी, जबकि दवाइयों की दुकानें लगातार खुली रहेगी। पुलिस वेन द्वारा मंगलवार सायं पांच बजे कर्फ्यू तथा Section 144 लागू होने की announcement करवाए जाने के बाद बुधवार सायं तक कस्बे में चार से ज्यादा लोग दिखना भी बंद हो गए। बैंकों में भी चार से लोग खड़े नहीं दिखे। बहरहाल बुधवार को दिन भर कस्बे में खामोशी छाई रही।
Medical College & Hospital नाहन ने जारी किया Helpline number
नाहन। COVID-19 के खतरे को देखते हुए, डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय Medical College एवं अस्पताल, नाहन ने अपना (24x7) मेडिकल हेल्पलाइन नंबर 7876556089 जारी किया है। इस नंबर पर आने वाले फोन मेडिकल कॉलेज के यूआरसी केंद्र में Duty पर तैनात Doctor द्वारा सुने जायेंगे। मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी किये गए आदेशों अनुसार किसी भी बीमारी विशेषकर खांसी, बुखार, सांस की तकलीफ के लिए आम जनता अस्पताल जाने से पहले चिकित्सकीय सलाह के लिए इस नंबर पर कॉल करे। लोग इस नंबर के साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से भी ऑडियो-वीडियो मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि, इस नंबर पर आपातकालीन व रेफ्रड रोगियों के लिए कॉल नहीं किया जा सकता है। ऐसे मरीजों को सीधे कैसुअलटी में देखा जायेगा। यह नंबर अस्पताल से सम्बंधित किसी भी सामान्य पूछताछ के लिए नहीं होगा। सामान्य पूछताछ के लिए आयुर्वेद अस्पताल के पूछताछ व पंजीकरण काउंटर पर लैंडलाइन नंबर 01702-224450 पर (24x7) संपर्क किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment