Marathoner सुनील शर्मा ने 100 KM दौड़ में बनाया Record

8 घंटे 1 मिनट में गुड़गांव में 100 किलोमीटर भागा सिरमौरी 🐅 Tiger 

World Championship जीतना सुनील का अगला लक्ष्य  

ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 228 Kilometer का रिकॉर्ड बना चुका है सिरमौरी चीता
 गुड़गांव। USA, चीन, ताईवान, ब्राज़ील व दक्षिण अफ्रीका आदि देशों में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न Marathon में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके सिरमौर जिला से संबंध रखने वाले अल्ट्रामैरॉथनर सुनील शर्मा द्वारा रविवार को गुड़गांव में आयोजित 💯 किलोमीटर क्वालिफाइंग रन में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया जा चुका है। उक्त Run को उन्होंने महज 8 घंटे 1 मिनट में पूरा कर मुम्बई के धावक दीपक के 8 घंटे 4 मिनट के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। 100 किलोमीटर वर्ल्ड चैंपियनशिप क्वालिफाइंग रन में शामिल हुए देश के विभिन्न राज्यों के धावकों को पछाड़कर सुनील ने एक बार फिर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया तथा उसका अगला लक्ष्य अब सौ किलोमीटर रन विश्व चैंपियनशिप रहेगा। संगड़ाह क्षेत्र का यह धावक इससे पूर्व गत 2 फरवरी को ताऊ देवीलाल Stadium पंचकूला में हुई रन में 228 किलोमीटर का रिकॉर्ड बनाकर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका हैं। पंचकूला में आयोजित 24 घंटे की टफमेन स्टेडियम रन में उन्होंने 228 किलोमीटर की दूरी तय कर उत्तराखंड के धावक विजय शाह के 222 किलोमीटर को Break किया था।
 Ultra Marathoner सुनील शर्मा का अगला लक्ष्य आगामी 18 व 19 जुलाई को बैंगलोर में आयोजित होने वाली एशियन Marathon Championship भी है। सुनील के अब तक के रिकॉर्ड के मुताबिक उन्हें एशियन चैंपियनशिप के साथ-साथ विश्व मैराथन प्रतियोगिता का टिकट भी मिल चुका है। रविवार को गुड़गांव के देवीलाल स्टेडियम में सुनील के साथ मौजूद उनके परिवार के सदस्य एवं समर्थक कुलानंद शर्मा, जोगिंद्र व रवि शर्मा ने बताया कि, अंतरराष्ट्रीय व एशियन चैंपियनशिप के लिए वह प्रतिदिन 8 से 10 घंटे तक पसीना बहा रहा हैं। सिरमौरी चीता के नाम से मशहूर उक्त अल्ट्रामैराथनर के पिछले एक साल के बेहतर प्रदर्शन व तैयारी के चलते उन्हें अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में सफलता की पूरी उम्मीद है।
 सुनील व उनके परिजनों को पिछले चार वर्षों से बार-बार प्रयास किए जाने व नेताओं के वादों के बावजूद Government of Himachal Pradesh से यथासंभव सहयोग न मिलने का मलाल है। बातचीत में उन्होंने कहा कि, पूर्व Chief Minister के अलावा वर्तमान सरकार के मंत्रियों से भी उन्हे वादों के मुताबिक सहयोग नहीं मिला। International स्तर का धावक बनने के लिए हर खिलाड़ी को बेहतर किट, डाइट, फिजियोथैरेपिस्ट व अच्छे कोच की जरूरत रहती है, जिस पर हर वर्ष अच्छी खासी रकम खर्च होती है। उपमंडल संगड़ाह के गांव माइना के किसान परिवार से संबंध रखने वाला उक्त युवक तीन वर्ष पहले तक हालांकि चंडीगढ़ की एक कंपनी में नौकरी कर अपनी तैयारी का खर्चा उठाया जा रहा था, मगर अब लगातार इवेंट होने के चलते नौकरी संभव नहीं है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न दौड़ पर आने वाले लाखों के खर्च के लिए उन्हें निजी कंपनियों की स्पॉन्सरशिप का मोहताज होना पड़ रहा है तथा उनकी शर्ते माननी पड़ रही है। सरकारी स्तर के विभिन्न पुरस्कार अथवा सम्मान के लिए भी उनका नाम अब तक नहीं भेजा गया। बहरहाल सरकारी अनदेखी के बावजूद हिमाचली धावक सुनील की कामयाबी का सफर जारी है।
 विधायकों को पुरानी पेंशन, तो Employees को क्यों नहीं 

सेवाकाल मे देहांत पर पुरानी पेंशन न मिलने के फैसले की निंदा

NPS संघ के जिला अध्यक्ष ने निर्णय को बताया सरकार की संवेदनहीनता 
संगड़ाह। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में MLA राजेंद्र राणा व विक्रमादित्य सिंह द्वारा पूछे गए Question के जवाब में सरकार द्वारा सेवाकाल मे देहांत अथवा अपंग होने पर पुरानी पेंशन न देने का जवाब दिया दिए जाने पर NPS कर्मचारी संघ के District President सुरेंद्र पुंडीर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि, अफसोस का विषय है कि, लगातार कई दशकों तक Government की सेवा करने के समय यदि किसी कर्मचारी की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो जाए अथवा वह अपंग हो जाए तो हिमाचल सरकार उसे पुरानी पेंशन नहीं देगी। उन्होंने इसे अत्यंत निंदनीय, अमानवीय तथा कर्मचारियों के प्रति संवेदनशीहीनता का परिचायक बताया। एनपीएस कर्मचारी संघ सिरमौर ने हिमाचल सरकार के फैसले की कड़ी भर्त्सना की तथा सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की बहाल करने की मांग की। न्यू पैंशन स्कीम संघ जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने यहां जारी बयान में कहा कि, वर्ष 2003 के बाद हिमाचल सरकार ने सभी कर्मचारियों के लिए जहां नई पेंशन योजना लागू की है, वहीं इसके बाद चुने गए विधायकों व सांसदों को पुरानी पेंशन ही दी जा है। उन्होंने इसे एकतरफा पक्षपात पूर्ण निर्णय एवं सत्ता का दुरुपयोग है। एनपीएस संघ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर के अलावा दिनेश शर्मा, जितेंद्र चौहान, प्रवीण शर्मा, देवेंद्र सैनी, अनिल शर्मा, मनीष ठाकुर राजीव तथा प्रतिका परमार आदि संघ के पदाधिकारियों ने सरकार के जवाब पर असंतोष एवं खेद व्यक्त किया है। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि, सरकार के इस जवाब हालांकि उन्हें निराशा हुई, परंतु वह हताश नहीं है तथा भविष्य में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर अधिक प्रयास करते रहेंगे। संघ ने निर्णय लिया की, शीघ्र ही संघ का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा राज्य अध्यक्ष राजीव बिन्दल से मिल कर उनसे इस विषय मे हस्तक्षेप करने का निवेदन करेगा।


बोलेरो कैंपर Accident में 1 की जान गई 

एक घायल MCH नाहन रेफर

नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गेहल संपर्क मार्ग पर रविवार सायं दुर्घटनाग्रस्त हुई बोलेरो कैंपर HP-62- 4137 में एक व्यक्ति की जान गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाड़ी में सवार गांव भलाड़ के राजेश कुमार (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वाहन चालक प्रेमपाल (27) गांव भलाड़ तथा गाड़ी में मौजूद गांव डिमाइना के मीन सिंह (35) गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि, हरदेव नामक स्थानीय PWD Contractor की यह गाड़ी गांव डिमाइना की तरफ जा रही थी। खबर लिखे जाने तक घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए PHC हरिपुरधार लाया जा चुका था, जिनमें से एक को एमसीएच नाहन रेफर किया गया। मृतक को Postmortem के लिए संगड़ाह लाया जा रहा था। संबंधित अधिकारियों के अनुसार पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। DySP संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, घटनास्थल पर मौजूद Police team द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है। SDM संगड़ाह राहुल कुमार से बात नहीं हो सकी तथा तहसीलदार आत्मा राम नेगी ने बताया कि, संबंधित कानूनगो को राहत राशि जारी करने को कहा जा चुका है।

Comments