1st Day 50 लोगों को निशुल्क बांटे कतरनों से बने मास्क
जिला प्रशासन द्वारा Plastic Free अभियान के लिए गणतंत्र दिवस पर किए जा चुके हैं सम्मानित
दुनिया भर में खौफ पर्याय बन चुके Coronavirus से बचाव को लेकर भारत सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम में अपना योगदान देने के लिए सिरमौर के एसके टेलर द्वारा लोगों को Free Masks वितरित किए जा रहे हैं। सिलाई के दौरान बचने वाले फालतू कपड़े अथवा कतरनों तथा इलास्टिक से वह उक्त मास्क तैयार कर रहे हैं। रविवार को पहले दिन Bus-Stand बाजार संगड़ाह में उन्होंने मौजूद यात्रियों तथा स्थानीय लोगों को 50 मास्क वितरित किए। Sangrah Town में दर्जी की छोटी दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार उर्फ SK Tailor के अनुसार उन्हें 50 मास्क तैयार करने में करीब तीन घंटे लगे। मास्क सिलने से पहले अथवा बाद में वह कपड़े को धो कर धूप में सुखा लेते हैं। उन्होंने कहा कि, देश में करोना के सभी मरीजों के ठीक न होने तक वह यह काम जारी रहेंगे, बेशक उनके क्षेत्र में अब तक उक्त बिमारी का कोई भी मरीज नही पाया गया है। इससे पूर्व फालतू कपड़े के Carry Bags निशुल्क वितरित करने वाले संगड़ाह को एसके टेलर को जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया जा चुका है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज द्वारा गत 26, जनवरी 2020 को जिला मुख्यालय नाहन में बतौर मुख्य अतिथि उक्त टेलर को सम्मानित किया गया था। 17 अक्टूबर 2019 को आदर्श विद्यालय संगड़ाह में आयोजित NSS शिविर में मौजूद करीब 60 Students व शिक्षकों को कपड़े के थैले वितरित करने के बाद गत 24 नवंबर को वह लुधियाना स्कूल तथा 29 दिसंबर 2019 को Degree College संगड़ाह के छात्रों व Staff को एनएसएस शिविर के दौरान कपड़े से बने वितरित कर चुके हैं।
वह अपने हर ग्राहक को भी Plastic Free India का संदेश लिखे उक्त कपड़े के कैरी बैग निशुल्क दे रहे हैं। अब तक वह 500 के करीब छात्रों व अन्य लोगों को निशुल्क कपड़े के बैग बांट चुके हैं। वह अपने सभी परिचितों से लगातार प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के साथ-साथ कोरोना से बचाव की भी अपील कर रहे हैं। कोरोना के चलते एक और जहां कुछ लोग बाजार में मास्क व सेनेटाइजर दोगुना दामों पर बेच रहे हैं, वहीं हिमाचल में निशुल्क मास्क बांटने की पहल भी हो गई है। दर्जी की छोटी सी दुनिया चलाने वाले सुरेश कुमार की इस बड़ी सोच की विभिन्न NGO व Administration द्वारा सराहना की जा रही है।
Comments
Post a Comment