Migrant Workers की Help के लिए रावी व आरोही ने तोड़ डाले गुल्लक

Corona खबरनामा सिरमौर

संगड़ाह में Coronavirus से जंग लड़ने के लिए आगे आए समाजसेवी 
 Coronavirus के खिलाफ जंग तथा 21 दिन के Lockdown में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह में हर कोई अपना योगदान देने की कोशिश कर रहा है। क्षेत्र में लॉक डाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था के लिए 9 वर्षीय रावि तथा उसकी 3 वर्षीय बहन आरोही ने तो अपना Piggy Bank तक तोड़ दिया। दोनों बहनों ने अपनी करीब 900 रुपए की सारी जमा पूंजी को प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए लॉक डाउन हेल्प टीम संगड़ाह को दे दी। दोनों बच्चियों के अनुसार पापा मम्मी उन्हें और पैसे दे देंगे। 
 तालाबंदी मदद टीम के सदस्यों द्वारा पिछले तीन दिनों में राजस्थान, सहारनपुर, शिलाई व बिहार के मजदूरों के अलावा संगड़ाह कस्बे के आसपास के गांव में रह रहे प्रवासियों की विशेषत: खाना उपलब्ध करवाने में मदद की जा चुकी है। उक्त Team में शामिल प्रोफेसर रविंद्र शर्मा द्वारा शुक्रवार को उपमंडल संगड़ाह के गांव सैंज में फंसे राजस्थानी मजदूरों के परिवार के 30 लोगों को खाद्य सामग्री भिजवाकर अपने अभियान की शुरुआत की गई थी। इसके अलावा उक्त लोगों द्वारा सहारनपुर व शिलाई के दर्जन भर मजदूरों तथा संगड़ाह में फंसे UP के बहराइच के मजदूर परिवार की भी यथासंभव मदद की गई। 
 स्थानीय प्रशासन द्वारा भी पुराने तहसील कार्यालय में मजदूरों अथवा प्रवासियों के रहने की व्यवस्था की गई है। यहां एक खनन व्यवसाई द्वारा 15 बिस्तर उपलब्ध करवाए गए हैं। संगड़ाह के एसके टेलर द्वारा गत 14 मार्च से अब तक 1200 के करीब मास्क बनाकर लोगों को निशुल्क आवंटित किए जा चुके हैं। रविवार को जनता Curfew के बाद से क्षेत्र में लगातार वाहनों की आवाजाही व बाजार लगभग बंद होने के चलते उक्त टेलर का कपड़े सिलने का काम बंद है। तब से अब तक वह अंदर ही रहकर प्रतिदिन 100 के करीब Masks तैयार कर रहे हैं। गत 26 जनवरी को जिला प्रशासन द्वारा उन्हें प्लास्टिक मुक्त भारत में योगदान देने तथा कपड़े के बैग मुफ्त बांटने के लिए सम्मानित किया जा चुका है। रविवार को बह्मामण सभा संगड़ाह के पदाधिकारी व योगिन्द्र कपिला, एचपी शर्मा व विद्यादत आदि द्वारा मुख्य बाजार में दुकानों के बाहर छिड़काव कर कस्बे को सेनिटाइज किया गया। यहां सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानों के बाहर लक्ष्मणरेखा अथवा मार्किंग किए जाने की भी लोग तारीफ कर रहे हैं। बहरहाल स्थानीय समाजसेवी तालाबंदी में फंसे लोगों की मदद कर प्रशासन व सरकार का हर संभव सहयोग कर रहे हैं।
 150 किलोमीटर पैदल चलकर शिमला से संगड़ाह पहुंचे युवक 


शिमला से करीब 150 किलोमीटर पैदल चलकर शनिवार सायं संगड़ाह पहुंचे शिलाई क्षेत्र के दो युवाओं की पुलिस व कुछ लोगों द्वारा घर पहुंचने में मदद की गई। पुलिस सहायता कक्ष संगड़ाह में कर्फ्यू के दौरान उक्त युवाओं से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, वह शिलाई के गांव मटियाना के रहने वाले हैं। 26 वर्षीय कपिल तथा 21 वर्षीय अशोक के शिमला से पैदल आने का पता चला तो पुलिसकर्मियों का दिल पसीज गया। थाना प्रभारी जीतराम व मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उनके लिए जलपान व गाड़ी की व्यवस्था की गई। समाजसेवी एवं लोक गायक प्रो रविंद्र शर्मा तथा दिनेश शर्मा आदि द्वारा युवाओं ने हालांकि उनके ठहरने की व्यवस्था भी की, मगर वह घर जाना चाहते थे। थाना प्रभारी व स्थानीय लोगों द्वारा वाहन की व्यवस्था कर सांय करीब 6 बजे उन्हें रवाना किया गया। कपिल व अशोक नामक युवाओं ने बताया कि, वह शिमला में मजदूरी का काम करते हैं तथा शुक्रवार को गाड़ी न मिलने से शिमला से पैदल ही निकल पड़े थे। डेढ़ सौ किलोमीटर पैदल चलने की हिम्मत जुटाने वाले उक्त युवाओं की टांगें अब जवाब देने लगी थी तथा पुलिस ने उनकी मदद कर इन्सानियत की मिसाल पेश की।
 प्रवासी मजदूरों की हर संभव सहायता कर रही है Lockdown Help Team 

प्रशासन द्वारा पुराने तहसील कार्यालय में की गई ठहरने की व्यवस्था 

21 दिन के National Lockdown के चलते उपमंडल संगड़ाह में फंसे बाहरी राज्यों के मजदूरों की मदद के लिए स्थानीय समाजसेवियों द्वारा गठित की गई लॉक डाउन हेल्प टीम प्रवासियों की हर संभव सहायता की कोशिश कर रही है। शुक्रवार को सहारनपुर के 10 मजदूरों को खाना खिलाने तथा घर पहुंचने में उनकी मदद कर चुकी इस टीम द्वारा रविवार को भी एक बिहार के बेहराइच के एक दंपति की मदद की गई। संगड़ाह College के समीप एक शटर वाली दुकान में रहने वाले बेहराइच के किस्मत अली की 19 वर्षीय पत्नी रुखसार गर्भवती है। तालाबंदी में मदद के लिए गठित इस दल के सदस्य प्रो रविंद्र शर्मा तथा लोक गायक दिनेश शर्मा द्वारा उनके लिए भोजन तथा दूध की व्यवस्था के साथ-साथ कुछ राशन भी दिया गया। इससे पूर्व शनिवार को उक्त टीम द्वारा शिमला से 150 Kilometer पैदल चलकर संगड़ाह पहुंचे शिलाई तहसील के अशोक व कपिल नामक मजदूरों के जलपान व उन्हें घर पहुंचाने में स्थानीय थाना प्रभारी अथवा पुलिस की मदद की गई। सहारनपुर व शिलाई क्षेत्र के मजदूर शनिवार देर सांय घर पहुंच गए थे। इसके अलावा गांव बोरली में रह रहे दो चूना खदानों पर काम करने वाले 11 मजदूरों पर भी प्रशासन नजर रखे हुए हैं, हालांकि Limestone Mine मालिकों द्वारा इनके एक माह के खाने पीने की व्यवस्था की जा चुकी है। प्रशासन द्वारा पुराने कार्यालय में प्रवासी मजदूरों के लिए 15 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है तथा लोगों की संख्या बढ़ने पर और व्यवस्था की जा सकती है। SDM संगड़ाह IAS राहुल कुमार ने कहा कि, संगड़ाह के अलावा नौहराधार व हरिपुरधार में भी समाजसेवी संगठनों की मदद से प्रवासी मजदूरों के ठहरने व खाने की व्यवस्था की गई है।

करंट लगने से एक किशोर मौत 

दूसरे को Medical College नाहन रेफर किया

सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव में देवना में बिजली की तार से करंट लगने के कारण 16 वर्षीय आशीष पुत्र भीम सिंह की मृत्यु हो गई। आशीष के साथ मौजूद 11 वर्षीय कर्ण भी करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया तथा उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। उनके साथ मौजूद 15 वर्षीय राजेश को भी करंट लगा, हालांकि वह ठीक है तथा घर पर ही है। ग्रामीणों तथा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों गांव के साथ लगते जंगल में बकरियां चराने गए थे, जहां बिजली की तारें बहुत नीचे लटकी हुई थी। पुलिस द्वारा विद्युत विभाग के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, जांच जारी है।


रेणुकाजी में 12 तथा नौहराधार 4 को क्वारेंटाईन किया

पुलिस प्रशासन द्वारा रेणुकाजी में नियमों की अवहेलना कर बीवीएन से पैदल ही अपने घरों को लौट रहे 12 मजदूरों की मेडिकल जांच करवाई गई तथा उसके बाद उन्हें क्वारेंटाइन किया गया। इसके अलावा नौहराधार में भी शिमला से लौट रहे उत्तराखंड के चार मजदूरों को क्वारेंटाइन किया गया। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, कि उन्हें निर्धारित समय तक आइसोलेशन में रखा जाएगा।

DC सिरमौर Press conference के मुख्य बिंदु -


* Curfew के दौरान कोई शख्स घूमता पाया गया, उसे 14 का अनिवार्य क्वारंटाइन में रखा जायेगा चाहे वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो या न हो
*जिला के अंदर व बाहर जाने पर रहेगा पूर्णतः रोक
*उपायुक्त की अपील जो जहाँ है वहीँ रहे, प्रशासन का करें सहयोग
*दूसरे जिलों से पैदल चलकर जिला में प्रवेश करने वालों को भी क्वारंटाइन में रखा जायेगा     
*जिला में क्वारंटाइन के लिए काला आम और पौंटा साहिब में 1000-1000 बेड की व्यवस्था की जाएगी। इसी दिशा में काला आम के हिमालयन कॉलेज में 400 बेड सहित मेस की सुविधा तथा पौंटा साहिब गुरुद्वारा में 200 लोगों के लिए यह व्यवस्था शुरू कर दी  गई है। 
* क्वारंटाइन की सुविधा में 24x7 मेडिकल फैसिलिटी जो की पुलिस की निगरानी में संचालित होंगे ताकि कोई इस दौरान भाग न सके।
*जिला प्रशासन ने लोगो की सुविधा के लिए फ़ूड हेल्पलाइन व मेडिकल हेल्पलाइन शुरू करने का लिया निर्णय, जरुरत पड़ने पर लोगो को घरद्वार पर मिलेगी सुविधा।
*जिला में भोजन दान करने वालों को उपायुक्त की अपील पकाकर खाना देने के बजाय प्रशासन को राशन उपलब्ध करवाएं ताकि ज़रूरतमंदों को आवश्यकतानुसार राशन मुहैया करवाया जा सके।
*आवश्यक सामग्री के परिवहन में लगे वाहनों में दो से अधिक व्यक्ति अगर पाए गए तो उनके खिलफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*DC ने लोगों से मांगे सुझाव घर में कैसे समय का सदुपयोग कर सकते हैं। सबसे अच्छा सुझाव देने वाले को जिला प्रशासन द्वारा दिया जायेगा उचित इनाम। लोग अपने सुझाव सिरमौर पुलिस और डीसी सिरमौर के फेसबुक पेज पर भेजें। 
*उपायुक्त की जिलावासियों से अपील कर्फ्यू के दौरान घर पर रहे, कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में प्रशासन का सहयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और एक मीटर की उचित दुरी बनाये रखें।

उद्योगपति भी अपने श्रमिकों की भी चिंता करें

कोई भी श्रमिक भोजन के अभाव में भूखा न सोये- डा. बिन्दल

डा. बिन्दल ने औद्योगिक क्षेत्र कालाआम का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया
(File Photo)
नाहन। हिमाचल प्रदेश BJP अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कफर्यू और लॉकडाउन के दौरान गरीब, जरूरतमंद और श्रमिकों को भोजन की व्यवस्था के लिए समाज के प्रमुख लोगों को आगे आने का आहवान किया है। डा. बिन्दल ने उद्योगपतियों से भी आग्रह किया कि वे अपने उद्योगों के श्रमिकों के खान-पान, स्वास्थ्य और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें। उन्होंने आग्रह किया कि कफर्यू और लॉकडाउन में राशन और अन्य जरूरी सामान को निशुल्क प्राप्त करने के लिए केवल वे लोग आगे आएं जो पूर्णतः निर्धन और अभावग्रस्त हैं।  
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में नाहन भाजपा मंडल द्वारा अभावग्रस्त जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाने के लिए दानदाताओं और जरूरतमंद लोगों की सूचियां बनाने का कार्य पूर्ण कर राशन पहुंचाना आरम्भ कर दिया गया है। उन्होंने आग्रह किया है कि केवल वे लोग ही निशुल्क राशन प्राप्त करने के लिए केवल गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति ही आगे आएं।
  डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि यद्यपि जयराम ठाकुर सरकार प्रदेश भर में राशन, दूध, सब्जियां, फल, दवाइयां, घरेलु गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुनिश्चित बना रही है, किन्तु संगठन स्तर पर भी हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि निर्धन और जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता की जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर लगभग 25 हजार दानदाताओं की सूचियां पहुुच चुकी हैं जो एक-एक किट दान मे देंगे। 1 किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 1 किलो तेल, 1 किलो चीनी व 1 किलो नमक होगा। यह किट हमारे कार्यकर्त केवल उन्हीं को देंगे जिन्हें वे जरूरतमंद समझते हुए सूची बद्ध करेगें।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि मानीनय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आहवान पर भाजपा का कार्यकर्ता संकट के समय समाज के साथ खडा हो गया है। आज सांय 4 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा प्रदेश के 17 जिलाध्यक्षों, प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री व संसदीय प्रभारियो से वीडियो कोनफरेन्स से वार्ता करके हिमाचल के कार्यो की समीक्षा लेंगे व आगामी निर्देश जारी करेंगे।
डा. बिन्दल ने कहा-‘‘हमारा देश वर्तमान में विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है। किन्तु हम सौभाग्यशाली हैं देश का नेतृत्व श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश का नेतृत्व श्री जयराम ठाकुर के हाथों में है। हमें हर सूरत में धैर्य धारण करते हुए कोरोना जैसी महामारी का सामना करना है। हम सब मिलजुलकर समाज का सहयोग करें तो हम इस लड़ाई को जरूर जीत पाएंगे।

Comments