संगड़ाह में 14 मार्च से नहीं खली मास्क की कमी
Lockdown के बाद पुलिस सहायता कक्ष में दे रहे हैं मास्क
Coronavirus के दुनिया में महामारी रूप लेने तथा लॉक डाउन के बाद एक ओर जहां हिमाचल के अधिकतर बाजारों अथवा शहरों में मास्क की कमी जमाखोरी होती दिखाई दी, वहीं दूसरी तरफ संगड़ाह के SK Tailor क्षेत्र में मास्क की कमी नहीं आने दी। गत 14 मार्च से वह 1400 के करीब मास्क निशुल्क वितरित कर चुके है। संगड़ाह में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार द्वारा सिलाई के बाद बचने वाले कपड़े अथवा कतरनों से उक्त मास्क तैयार किए जाते हैं।
जनता कर्फ्यू के बाद से क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के के बाद सिलाई काम बंद होने के चलते वह प्रतिदिन 100 के करीब Mask बना रहे हैं। वह न केवल Police Assistance Booth में मास्क बांटने को उपलब्ध करवा रहे हैं, बल्कि क्षेत्र के अलग-अलग गांव तक भी भिजवा रहे हैं। सुरेश कुमार के अनुसार वह बिमारी समाप्त होने तक मास्क बांटने का काम जारी रखेंगे। इस साल गणतंत्र दिवस पर जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा उक्त टेलर को प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में सहयोग अथवा कपड़े के निशुल्क Bags वितरित करने के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
लोक गायकों ने गीत के माध्यम से की लॉक डाउन का पालन करने की अपील
सिरमौर जिला के मशहूर लोक गायक दिनेश शर्मा व प्रो रविंद्र शर्मा द्वारा एक जागरूकता गीत के माध्यम से देशवासियों से 21 दिन के Lockdown का पूरी तरह पालन करने की Appeal की गई है। "21 दिन तक देशवासियों" शीर्षक वाले इस गीत की Social Media पर लोग काफी सराहना कर रहे हैं। अब तक अपने केवल अपने गीतों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने तथा हिमाचल की लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए जाने जाने वाले लोक कलाकार इन दिनों कोरोनावायरस के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए आगे आ रहे हैं। उक्त कलाकारों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को COVID-19 के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है।
संगड़ाह में 6 दिन से 108 Ambulance सेवा बंद रही
Lock-down अथवा Curfew के चलते निजी वाहनों की आवाजाही बंद होने तथा संगड़ाह Hospital की 108 एंबुलेंस के पिछले 6 दिनों से खराब रहने से क्षेत्र के मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक सीएचसी की 108 एंबुलेंस खराब होने के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए इस्तेमाल होने वाली 102 एंबुलेंस को आपातकालीन मरीजों को सेवाएं देने के लिए इस्तेमाल गई। उन्होंने कहा कि, आज से संगड़ाह के लिए एक पुरानी एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जा सकी है। गौरतलब है कि, संगड़ाह अस्पताल की एक एंबुलेंस गत वर्ष से चालक न होने से खड़े-खड़े खराब हो चुकी है।
आग से राख हुआ गरीब का घर
लॉक डाउन के चलते खाने के लिए पड़ोसियों का मोहताज हुआ परिवार
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव धमास के रहने वाले विनोद कुमार पुत्र सूरत सिंह का रिहायशी मकान गत रात्रि लगी आग से जलकर राख हो गया। आग लगने के दौरान विनोद कुमार उनकी पत्नी व दोनों बच्चे दूसरे कमरे में मौजूद थे, जिसके चलते पूरा परिवार सुरक्षित है। पटवारी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक घर में मौजूद 2 क्विंटल मक्की, 60 किलो गेहूं 150 किलो काली जीरी, अन्य खाद्य सामग्री, कपड़े व बर्तन आदि चीजें भी जलकर राख हो गई। राजस्व विभाग द्वारा बनाई गई रिपोर्ट के मुताबिक करीब 90,000 रुपए का नुकसान हुआ है। पटवारी विरेन्द्र सिंह के अनुसार उक्त परिवार के पास रहने के लिए और कमरे हैं, जिसके चलते उनके ठहरने की व्यवस्था की जरूरत नहीं है। तालाबंदी की चलते उक्त मजदूर के पास खान-पीने की सभी चीजें खत्म हो चुकी हैं। साथ लगते गांव कशलोग के मनोज कुमार नामक समाजसेवी द्वारा उन्हें एक हजार रुपए की नकद राशि की मदद के साथ-साथ कुछ अनाज भी दिया गया। खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली थी। तहसीलदार संगड़ाह आत्माराम नेगी ने कहा कि, इस बारे एसडीएम को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। बहरहाल लाकडाउन की मुश्किल घड़ी में घर में आग लगने के चलते परिवार संकट में है।
कोरोना पीड़ितों के लिए सीएम राहत कोष में जमा करवाई आधी पेंशन
संगड़ाह के सेवानिवृत्ति चीफ फार्मासिस्ट ने एसडीएम को सौंपा 11,051 रूपए का चैक
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव डाहर निवासी 90 वर्षीय रामस्वरूप कपिला ने अपनी इस माह की आधी पेंशन अथवा 11,051 रुपए की राशि कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की। मंगलवार को उनके पुत्र एवं पत्रकार योगिन्द्र कपिला गस राशि का चेक द्वारा उपमंडलीय दंडाधिकारी संगड़ाह राहुल कुमार को सौंपा। उन्होंने क्षेत्र के सभी पेंशन धारकों व अन्य लोगों से अपील की कि, अपनी कमाई का कुछ हिस्सा इस आपदा की घड़ी में पीड़ितों की सहायता के लिए दान करें। इससे लाकडाउन व कोरोनावायरस से पीड़ित जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचेगा तथा सरकार पर पढ़ रहा आर्थिक बोझ भी कम होगा।
DC व उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों ने Covid-19 Relief Fund में दिया एक दिन का वेतन
नाहन - उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी व उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन, जो की दो लाख रुपये बनता है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा की सम्पूर्ण देश व प्रदेश विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है की हम सभी एक जुट होकर इस महामारी के खिला़ लड़ाई लड़ने में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा की कोरोना संक्रमित लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा HP Covid-19 Relief Fund का खाता नाहन के एचडीएफसी बैंक में खोला गया है। यदि कोई व्यक्ति या संस्था मुख्य मंत्री राहत कोष में राशि भेजना चाहता है तो वह एचडीएफसी बैंक के खाता संख्या 50100329177837 HDFC0001738 में इच्छा अनुसार दान कर सकता है।
उपायुक्त ने होटल एसोसिएशन सिरमौर का 100 प्रसाधन किट उपलब्ध करवाने के लिए किया धन्यवाद
नाहन। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने होटल एसोसिएशन सिरमौर का काला आम व पांवटा साहिब में स्थापित किये गए क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे लोगों के लिए 100 प्रसाधन किट उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया की इस प्रसाधन किट में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली सभी जरूरी वस्तुएं जैसे टूथपेस्ट, टूथब्रश, बालों में लगाने वाला तेल, शैम्पू, नहाने का साबुन, चप्पल, कंघी व क्रीम इतियादी हैं। उन्होंने कहा की प्रदेश में चल रही महामारी के इस दौर में इस तरह का सहयोग सराहनीय हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की इस महामारी के शीघ्र नियंत्रण के लिए हम सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।
Lockdown के बाद पुलिस सहायता कक्ष में दे रहे हैं मास्क
Coronavirus के दुनिया में महामारी रूप लेने तथा लॉक डाउन के बाद एक ओर जहां हिमाचल के अधिकतर बाजारों अथवा शहरों में मास्क की कमी जमाखोरी होती दिखाई दी, वहीं दूसरी तरफ संगड़ाह के SK Tailor क्षेत्र में मास्क की कमी नहीं आने दी। गत 14 मार्च से वह 1400 के करीब मास्क निशुल्क वितरित कर चुके है। संगड़ाह में दर्जी की छोटी सी दुकान चलाने वाले सुरेश कुमार द्वारा सिलाई के बाद बचने वाले कपड़े अथवा कतरनों से उक्त मास्क तैयार किए जाते हैं।
जनता कर्फ्यू के बाद से क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के के बाद सिलाई काम बंद होने के चलते वह प्रतिदिन 100 के करीब Mask बना रहे हैं। वह न केवल Police Assistance Booth में मास्क बांटने को उपलब्ध करवा रहे हैं, बल्कि क्षेत्र के अलग-अलग गांव तक भी भिजवा रहे हैं। सुरेश कुमार के अनुसार वह बिमारी समाप्त होने तक मास्क बांटने का काम जारी रखेंगे। इस साल गणतंत्र दिवस पर जिला सिरमौर प्रशासन द्वारा उक्त टेलर को प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में सहयोग अथवा कपड़े के निशुल्क Bags वितरित करने के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
लोक गायकों ने गीत के माध्यम से की लॉक डाउन का पालन करने की अपील
सिरमौर जिला के मशहूर लोक गायक दिनेश शर्मा व प्रो रविंद्र शर्मा द्वारा एक जागरूकता गीत के माध्यम से देशवासियों से 21 दिन के Lockdown का पूरी तरह पालन करने की Appeal की गई है। "21 दिन तक देशवासियों" शीर्षक वाले इस गीत की Social Media पर लोग काफी सराहना कर रहे हैं। अब तक अपने केवल अपने गीतों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने तथा हिमाचल की लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए जाने जाने वाले लोक कलाकार इन दिनों कोरोनावायरस के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए आगे आ रहे हैं। उक्त कलाकारों द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को COVID-19 के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है।
संगड़ाह में 6 दिन से 108 Ambulance सेवा बंद रही
Lock-down अथवा Curfew के चलते निजी वाहनों की आवाजाही बंद होने तथा संगड़ाह Hospital की 108 एंबुलेंस के पिछले 6 दिनों से खराब रहने से क्षेत्र के मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक सीएचसी की 108 एंबुलेंस खराब होने के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए इस्तेमाल होने वाली 102 एंबुलेंस को आपातकालीन मरीजों को सेवाएं देने के लिए इस्तेमाल गई। उन्होंने कहा कि, आज से संगड़ाह के लिए एक पुरानी एंबुलेंस उपलब्ध करवाई जा सकी है। गौरतलब है कि, संगड़ाह अस्पताल की एक एंबुलेंस गत वर्ष से चालक न होने से खड़े-खड़े खराब हो चुकी है।
आग से राख हुआ गरीब का घर
लॉक डाउन के चलते खाने के लिए पड़ोसियों का मोहताज हुआ परिवार
संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव धमास के रहने वाले विनोद कुमार पुत्र सूरत सिंह का रिहायशी मकान गत रात्रि लगी आग से जलकर राख हो गया। आग लगने के दौरान विनोद कुमार उनकी पत्नी व दोनों बच्चे दूसरे कमरे में मौजूद थे, जिसके चलते पूरा परिवार सुरक्षित है। पटवारी द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक घर में मौजूद 2 क्विंटल मक्की, 60 किलो गेहूं 150 किलो काली जीरी, अन्य खाद्य सामग्री, कपड़े व बर्तन आदि चीजें भी जलकर राख हो गई। राजस्व विभाग द्वारा बनाई गई रिपोर्ट के मुताबिक करीब 90,000 रुपए का नुकसान हुआ है। पटवारी विरेन्द्र सिंह के अनुसार उक्त परिवार के पास रहने के लिए और कमरे हैं, जिसके चलते उनके ठहरने की व्यवस्था की जरूरत नहीं है। तालाबंदी की चलते उक्त मजदूर के पास खान-पीने की सभी चीजें खत्म हो चुकी हैं। साथ लगते गांव कशलोग के मनोज कुमार नामक समाजसेवी द्वारा उन्हें एक हजार रुपए की नकद राशि की मदद के साथ-साथ कुछ अनाज भी दिया गया। खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली थी। तहसीलदार संगड़ाह आत्माराम नेगी ने कहा कि, इस बारे एसडीएम को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। बहरहाल लाकडाउन की मुश्किल घड़ी में घर में आग लगने के चलते परिवार संकट में है।
कोरोना पीड़ितों के लिए सीएम राहत कोष में जमा करवाई आधी पेंशन
संगड़ाह के सेवानिवृत्ति चीफ फार्मासिस्ट ने एसडीएम को सौंपा 11,051 रूपए का चैक
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव डाहर निवासी 90 वर्षीय रामस्वरूप कपिला ने अपनी इस माह की आधी पेंशन अथवा 11,051 रुपए की राशि कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की। मंगलवार को उनके पुत्र एवं पत्रकार योगिन्द्र कपिला गस राशि का चेक द्वारा उपमंडलीय दंडाधिकारी संगड़ाह राहुल कुमार को सौंपा। उन्होंने क्षेत्र के सभी पेंशन धारकों व अन्य लोगों से अपील की कि, अपनी कमाई का कुछ हिस्सा इस आपदा की घड़ी में पीड़ितों की सहायता के लिए दान करें। इससे लाकडाउन व कोरोनावायरस से पीड़ित जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचेगा तथा सरकार पर पढ़ रहा आर्थिक बोझ भी कम होगा।
DC व उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों ने Covid-19 Relief Fund में दिया एक दिन का वेतन
नाहन - उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी व उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन, जो की दो लाख रुपये बनता है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा की सम्पूर्ण देश व प्रदेश विश्व व्यापी महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है की हम सभी एक जुट होकर इस महामारी के खिला़ लड़ाई लड़ने में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा की कोरोना संक्रमित लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा HP Covid-19 Relief Fund का खाता नाहन के एचडीएफसी बैंक में खोला गया है। यदि कोई व्यक्ति या संस्था मुख्य मंत्री राहत कोष में राशि भेजना चाहता है तो वह एचडीएफसी बैंक के खाता संख्या 50100329177837 HDFC0001738 में इच्छा अनुसार दान कर सकता है।
उपायुक्त ने होटल एसोसिएशन सिरमौर का 100 प्रसाधन किट उपलब्ध करवाने के लिए किया धन्यवाद
नाहन। उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने होटल एसोसिएशन सिरमौर का काला आम व पांवटा साहिब में स्थापित किये गए क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे लोगों के लिए 100 प्रसाधन किट उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया की इस प्रसाधन किट में रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली सभी जरूरी वस्तुएं जैसे टूथपेस्ट, टूथब्रश, बालों में लगाने वाला तेल, शैम्पू, नहाने का साबुन, चप्पल, कंघी व क्रीम इतियादी हैं। उन्होंने कहा की प्रदेश में चल रही महामारी के इस दौर में इस तरह का सहयोग सराहनीय हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की इस महामारी के शीघ्र नियंत्रण के लिए हम सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।
Comments
Post a Comment