एक सप्ताह से बंद रहने के बाद पांवटा में करवाई थी मुरम्मत
National Lockdown की आपातकालीन स्थिति में सप्ताह भर बंद रही संगड़ाह Hospital की 108 Ambulance पांवटा साहिब से संगड़ाह पहुंचते-पहुंचते फिर ख़राब हो गई। बुधवार सायं पांवटा साहिब में मुरम्मत करवाने के बाद उक्त रोगी वाहन संगड़ाह लाया जा रहा था, मगर आधे रास्ते में ही खटारा फिर हांफने लगा। वाहन चालक ने बताया कि, गुरुवार को इसे फिर पांवटा साहिब Workshop में पहुंचाया गया। इस वाहन में Starting Problem के साथ Drivers के अनुसार कुछ और दिक्कतें भी है। पिछले एक सप्ताह से एंबुलेंस बंद होने से क्षेत्र के मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गरीब लोगों को अपनी जमा पूंजी खर्च करने के बाद भी तालाबंदी के चलते टैक्सी अथवा निजी गाड़ियां नहीं मिल रही है तथा चालक पहले Curfew पास अथवा परमिशन लेने को कहते हैं। इससे पूर्व गत माह भी यहां 6 दिनों तक 108 एंबुलेंस सेवा बंद रही। Social Media द्वारा मामला उठाए जाने के बाद ददाहू अस्पताल की पुरानी एंबुलेंस को ठीक करवाकर यहां भेजा गया। उक्त खटारा रोगी वाहन गत गुरुवार से किसी भी मरीज के काम नही आ सका। उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद CHC संगड़ाह में हर माह सौ से अधिक आपातकालीन मरीज आते हैं तथा रैफरल एंबुलेंस न होने से 108 एंबुलेंस के मरीजों के साथ Medical College नाहन जाने पर कुछ केस छूट जाते हैं। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने हिमाचल सरकार से यहां एक नई के साथ एक रेफरल एंबुलेंस की भी अपील की। 108 एंबुलेंस के कार्यक्रम अधिकारी आकाश दीप के अनुसार जल्द यहां नई एंबुलेंस भेजे जाने के प्रयास जारी है। चालक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि, पांवटा साहिब में उक्त वाहन मुरम्मत करवाई जा रही है। SDM संगड़ाह के अनुसार इस बारे 108 प्रबंधन तथा संबंधित अधिकारियों से बात की जा चुकी है।सिरमौर में Sanitizer एवं Mask production Units को मिली छूट
नाहन। जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा Covid-19 Lock-Down के तहत 20 अप्रैल तथा 21 अप्रैल 2020 को जारी किए गये आदेशों मे आंशिक सशोधन किया गया है। संशोधन के अनुसार जो समय अवधि 20 अप्रैल 2020 के आदेशों के मुताबिक विभिन्न श्रेणी की दुकानों के खोलने के लिए प्रातः 10ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक तय की गयी थी, वह अब दवाई की दुकानों/स्टोर, चिकित्सा उपकरण तथा हैंड सैनिटाइजर/मास्क उत्पादन इकाइयों पर लागू नहीं होगी।
मैन काईड फार्मा पांवटा ने DC को भेंट किया 10 लाख का चैक
वाहन Sanitization Tunnel के संचालन पर होगा राषी का उपयोग
नाहन 23 अप्रैल - निदेशक, मैन काईड फार्मा पांवटा साहिब वीपीएस ठाकुर ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय में DC सिरमौर डॉ आरके परुथी को 10 लाख रूपये की राशी का चैक भेंट किया। यह जानकारी देते हुए महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र नाहन जीएस चौहान ने बताया कि इस राशी का उपयोग जिला सिरमौर के पांवटा में वाहनाें को सैनेटाईज करने के लिए स्थापित की गई टनल के संचालन पर आने वाले व्यय के लिए किया जायेगा। उन्होने बताया कि भेंट की गई इस राशी से आगामी 3 मई तक उतराखण्डं की ओर से प्रदेश में आने वाले वाहनो को सैनेटाईज टनल के माध्यम से निःशुल्क सैनेटाईज करने पर व्यय किया जायेगा ताकि कोरोना के संक्रमण की संभावना को रोका जा सके।
पेड़ से गिरकर ग्रामीण की मौत
प्रशासन ने जारी की 50,000 की राहत राशि
सिरमौर उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भलौना के 55 वर्षीय तुलसीराम की गुरुवार को पेड़ से गिरने से मृत्यु हो गई। परिजनों द्वारा घायल अवस्था में उन्हें संगड़ाह अस्पताल लाया गया, जहां Doctor ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तुलसी राम पशू चारा निकालने के लिए पेड़ पर चढ़े थे। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा तथा थाना प्रभारी जीतराम ने बताया कि, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जा चुका है। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि, मृतक के आश्रितों को 50000 की रात राशि जारी की जा चुकी है।
10 सवारियां लेकर जा रही पिकअप को कब्जे में लिया
चालक जमानत पर रिहा
Police station रेणुकाजी के अंतर्गत आने वाले खाला-क्यार के समीप 10 सवारियां लेकर जा रहे पिक-अप चालक के खिलाफ पुलिस ने भादंसं की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया। उपमंडल राजगढ़ गांव के रहने वाले चालक के खिलाफ CRPC 144 की अवहेलना का मामला दर्ज किया जा चुका है। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, पिक-अप एचपी 16ए- 1424 को कब्जे में ले लिया है तथा चालक को गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा किया गया।
किंकरी देवी के पौत्र ने बिना जांच खनन पर जताई आपत्ती
कालाअंब से आ रहे ट्रक चालकों को Quarantine करने की अपील
Coronavirus से देश को बचाने के लिए Prime Minister द्वारा किए गए राष्ट्रीय लॉक डाउन के बीच उपमंडल संगड़ाह में धड़ल्ले से चूना पत्थर ट्रकों की आवाजाही पर पर क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों ने आपत्ती जताई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता किंकरी देवी के पौत्र एवं पंचायत के वार्ड सदस्य विजेंद्र कुमार तथा पर्यावरण प्रेमी बबलू चौहान ने यहां जारी बयान में कहा कि, उपमंडल संगड़ाह की चुना खदानों से हर रोज निकल रहे दो दर्जन के करीब Limestone Trucks की इन दिनों नियमित जांच के लिए यहां विभाग का कोई भी कर्मचारी लाकडाउन के चलते मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि, पिछले चार दिनों से उपमंडल संगड़ाह में करीब 517 बीघा भूमि पर मौजूद खदानों में से तीन माइन से हर रोज बिना जांच किए चूना पत्थर के ट्रक धड़ले से निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, खनन विभाग की वजाय प्रशासन द्वारा करवाए जा रहे खनन अथवा स्टाक निकालने के उक्त कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए हर रोज़ चूना खदानों की Videography कराई जानी चाहिए ताकि नया खनन कार्य न हो। उन्होंने कहा कि, मुर्गी दाना अथवा कैटल फीड के लिए उक्त अनुमति देने वाले अधिकारियों को इस बात की जानकारी भी देनी चाहिए कि, प्रतिदिन कुल कितने ट्रक गए और इनसे कितना Feed तैयार हुआ। बयान में उन्होंने कहा कि, गत पहली अप्रैल को कालाअंब से लौट रहे इसी क्षेत्र के दो छात्रों को जहां Police प्रशासन द्वारा 15 अप्रेल तक क्वारेंटाईन सैंटर संगड़ाह में रखा गया, वहीं हर रोज काला-अंब से आ रहे चुना पत्थर ट्रकों के Drivers अथवा क्लीनर को क्वारेंटाइन न कर क्षेत्रवासियों की सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है। उनके मुताबिक चालकों को 14 दिन के लिए नियमानुसार क्वारेंटाइन किया जाना चाहिए। उधर संगड़ाह के मंडोली व बोरली में मौजूद चूना खदानों को परोक्ष रूप से चला रहे रविंद्र यादव तथा वालिया माइन्स के प्रबंधक डीके सिन्हा के अनुसार एसडीएम संगड़ाह की अनुमति के मुताबिक एक ट्रक से दिन में एक से ज्यादा चक्कर भी लगाए जा सकते हैं। DSP संगड़ाह तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों के अनुसार केवल अनुमति प्राप्त चूना पत्थर ट्रकों को ही जांच के बाद निकलने दिया जा रहा है।
Comments
Post a Comment