कश्मीरी मजदूरों को 750 की जगह देने पड़े अढ़ाई हजार..

Lock-down में ऐसी Help कर रही है सरकार 🙏

24 घंटे रेणुकाजी में रोके गए संगड़ाह से निकले कश्मीरी मज़दूर  

कुछ प्रवासियों ने 2,500 रुपए किराया जेब में न होने की भी बात कही 
 केंद्र व हिमाचल सरकार बेशक National Lock-Down में फंसे प्रवासी मजदूरों व मजलूमों की बड़ी भारी सहायता के दावे कर रही हों, मगर कईं मामलों में Ground reality इसके विपरित देखने को मिल रही है। प्रशासन द्वारा मंगलवार को संगड़ाह से दो Private Buses में रवाना किए गए 56 मजदूर बुधवार सायं 24 घंटे बाद तक यहां से 25 किलोमीटर दूर रेणुकाजी में रोके गए। Administration के मुताबिक वैधानिक अथवा J&K प्रशासन से अनुमति संबंधी अड़चनों के चलते इन्हें कुब्जा सरांय रेणुकाजी में ठहराया गया था। उपमंडल के गांव रजाना से जहां I & Ph Dipartment के ठेकेदार के पास काम करने वाले मजदूरों की एक निजी बस मंगलवार बाद दोपहर रवाना की गई, वहीं चाढ़ना से ONGC मजदूरों की दूसरी बस शाम के समय निकाली।
 प्रशासन के मुताबिक जम्मू कश्मीर सरकार अथवा प्रशासन द्वारा बॉर्डर पर अचानक भीड़ जमा होने का हवाला देकर उक्त मजदूरों को आगामी आदेशों तक रोकने को कहा गया था। कुछ मजदूरों के अनुसार उनके पास मंगलवार को प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2,500 रूपए किराया देने को नहीं थे तथा बड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को उक्त राशि जुटाने के बाद बसें रेणुकाजी से चली। जम्मू-कश्मीर के मजदूरों की मानें तो पहले उन्हें मुफ्त घर छोड़ने की बात हुई थी तथा उक्त रुट पर बस किराया मात्र 750 रुपए के करीब लगता है। निजी बस मालिक बलदेव के अनुसार किराया आरटीओ ने तय किया है। RTO नाहन सौना चौहान के अनुसार प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के लिए निर्धारित दरों के हिसाब से मजदूरों से लखनपुर जम्मू Border तक का दोनों तरफ का व खाली Seat का किराया लिया गया। उन्होंने कहा कि, छूट दिए जाने के बाद संगड़ाह से 2500 प्रति व्यक्ति किराया बनता है। SDM संगड़ाह राहुल कुमार के अनुसार District Magistrate सिरमौर के आदेशों तथा निर्धारित नियमों के अनुसार उन्हें भेजने की व्यवस्था की गई।
 संगड़ाह में Car Accident में 2 की मौत

संगड़ाह। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले कोरग-रनवा मार्ग पर कैंची मोड के समीप एक कार HP 79-1376 के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार सड़क से लगभग 1000 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बड़ोल पंचायत के मंधोड़ी गांव के चालक 42 वर्षीय कल्याण सिंह व 30 वर्षीय विनोद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। कार दुर्घटना के तुरंत बाद गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए तथा दोनों को खाई से निकाला। DSP संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, मामले की तहकीकात जारी है तथा मुक्तकों का Postmortem कल हो सकेगा। नायब तहसीलदार हरिपुरधार रामभज ने बताया कि, मृतक के आश्रितों को क्रमशः 20-20 हजार की फौरी राहत राशि जारी की।

प्रवासी श्रमिको की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने जारी किया Helpline number

नाहन।  उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि COVID-19 के चलते Curfew के दौरान जिला में फसे प्रवासी मजदूरो कि सहायता के लिए जिला प्रशासन ने Helpline number 9958253587 जारी किया है, जिसके नोडल अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह होगें। उन्होने बताया कि कोई भी प्रवासी श्रमिक आश्रय, खाना, दवाईयां व वेतन से संबन्धित पेश आ रही किसी भी समस्या के निदान के लिये  हेल्पलाईन नम्बर पर Contact कर सकते है।

Comments